Google से पैसे कैसे कमाए 2024 – कमाए 1 लाख महिना इन 10 तरीकों से

Google Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका Google है। गूगल अपने यूजर्स को पैसे कमाने के लिए कई विकल्प प्रदान करता है। इनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे आसानी से लाखो रुपये कमा सकते है।

हालांकि अभी भी कई सारे लोगो को इन तरीको के बारे में नहीं पता हैं। इसलिए आज हम इस लेख में Google से पैसे कमाने के 10 आसान तरीको के बारे में बताने वाले है। अगर आप भी जानना चाहते है कि गूगल से पैसे कैसे कमाएं? तो हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े।

गूगल क्या है और किसने बनाया है?

वैसे आप सभी Google के बारे में जानते है। फिर भी हम जानकारी के लिए बता दे कि Google एक अमेरिकी कंपनी है। इसका मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफफ़ोर्निया में स्थित है। यह विश्वभर के देशो को विभिन्न इंटरनेट सेवाएं और प्रोडक्ट प्रदान करती है। जैसे सर्च इंजन, क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, ऑनलाइन एड इत्यादि।

हम बता दे कि Google का निर्माण सन् 1998 में किया गया था। इसका निर्माण Stand University के दो छात्रो Larry Page और Sergey ने मिलकर किया था। वर्तमान में गूगल का CEO भारत मूल के सुंदर पिचाई है। यह विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। विश्व के सभी सर्च में से 93 प्रतिशत हिस्सेदारी अकेले गूगल की है। आज के समय में यह 40 से भी अधिक भाषाओं में रिजल्ट प्रदर्शित कर सकता है।

Table of Contents

गूगल से पैसे कमाने के लिए किन किन चीजो की आवश्यकता होती है?

आप “Google Se Paise Kaise Kamaye” के बारे मे जानना शुरू करे, उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि  गूगल से पैसे कमाने के लिए किन किन चीजो की आवश्यकता होगी। तो चलिए हम बता दे कि गूगल से पैसे कमाने के लिए मुख्य रुप से दो चीजो की आवश्यकता पड़ती है।

1. अगर आप गूगल से पैसे कमाने में रुचि रखते है तो आपके पास एक स्मार्ट फोन या लैपटॉप या कंप्यूटर होना अनिवार्य है। अगर आपका स्वंय का स्मार्ट फोन नही है तो आप अपने माता-पिता या बड़े भाई-बहन के फोन का इस्तेमाल कर सकते है।

2. इसके अलावा गूगल से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक फास्ट इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है। इसके बिना आप मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट नही चला सकते है और न ही पैसे कमा सकते है।

Related Post:

गूगल से कितना कमाया जा सकता हैं?

वैसे Google से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है। आप जितना अधिक काम करेंगे, आप उतनी ही अधिक कमाई कर पाएंगे। फिर भी हम आपको बता दे कि आप Google पर काम करके 5,000 से 2 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते है। तो चलिए अब हम जानते है कि आप कौन कौनसे तरीके से कितने पैसे कमा सकते है?

No.गूगल से पैसे कमाने के लिए क्या करेकितना कमा सकते है? हर महीने
1गूगल में जॉब करके10,000 – 1,00,000 रु.
2Google Admob1,000 – 10,000 रु.
3Google Opinion Reward100 – 1,000 रु.
4Google Map500 से 5,000 रु.
5Google Adword1,000 – 10,000 रु.
6Play Store1,000 से 50,000
7Google AdSense1,000 से 1,00,000 रु.
8Blogging1,000 से 50,000 रु.
9YouTube1,000 से 5,00,000 रु.
10Google Task Mate500 से 5,000 रु.
11Google Classroom1,000 – 10,000 रु.
12Google Pay500 – 10,000 रु.

Google से पैसे कैसे कमाएं । Google Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप सच में Google से पैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो आप इन पैसे कमाने के विभिन्न तरीको के बारे में जान सकते है। आप इन तरीको का इस्तेमाल करके हर महीने आसानी से 1,000 से 5,00,000 रु. तक कमा सकते है। इस ही तरह से आप Social Media से पैसे काम सकते हैं, अब अगर आपका सवाल है की Social Media से पैसे कैसे कमाए? तो इस हमने कुछ तरीके बताए हैं Social Media वाली पोस्ट में।

#1. गूगल में जॉब करके पैसे कमाएं

A woman standing with a laptop with the Google logo and JOB written in bold text on a yellow background

अगर आपके पास कंप्यूटर साइंस की डिग्री है तो आप गूगल कंपनी में जॉब कर सकते है। आप गूगल के लिए काम करके हर माह आसानी से 10,000 से 50,000 रु. तक कमा सकते है। गूगल की कंपनी में जॉब करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हालांकि यह इतना आसान नहीं है। गूगल केवल प्रतिभाशाली व्यक्तियों का ही चयन करता है।

अगर आप Google में जॉब करना चाहते है तो आपको अंग्रेजी पढ़ना-लिखना आना चाहिए। हालांकि आज के समय में अंग्रेजी सीखना कोई बड़ी बात नहीं है। इसके अलावा अगर आप सोच रहे है कि Google में काम करने के लिए अमेरिका जाना होगा, तो यह जरुरी नही है। भारत के विभिन्न शहरों में भी गूगल के कार्यालय स्थित है।

#2. Google Admob के जरिए Google से पैसे कमाएं

google ads animation image with logo of google admob

Google Admob गूगल का एक टूल है। इसका इस्तेमाल ऐप में गूगल के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने के लिए किया जाता है। अगर आपके पास कोई ऐप है तो आप Admob की मदद से ऐप में Ads दिखा सकते है और पैसे कमा सकते है। आज के समय में कई सारे लोग इससे पैसे कमा भी रहे हैं।

अगर हम इसकी कमाई की बात करे, तो हम आपको बता दे कि इसकी कमाई निश्चित नहीं है। जितने अधिक लोग आपके ऐप को Download करेंगे और इस्तेमाल करेंगे आप उतना ही अधिक पैसे कमा पाएंगे। फिर भी आप औसतन 1,000 से 10,000 रु. तक आसानी से कमा सकते है।

Google Admob Se Paise Kaise Kamaye

  • सबसे पहले अपना ऐप बनाए।
  • इसके बाद Google Admob में अपना अकाउंट बनाए।
  • अब अपने एडमॉब अकाउंट में अपना ऐप जोड़े।
  • इसके बाद आपके ऐप में विज्ञापन दिखना शुरू हो जाएंगे और अब आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

#3. गूगल ऑपिनियन रिवॉर्ड से पैसे कमाएं

google opinion rewards logo woth white background and corner are RGB color

Google Opinion Reward गूगल का ही एक ऐप है। इससे आप पैसे कमा सकते है। इसके बदले में आपको कुछ छोटे-छोटे सर्वेक्षण पूरे करने होंगे। आप गूगल ऑपिनियन के जरिए महीने में 100 से 1,000 रु. तक कमा सकते है।

हालांकि इससे कमाए हुए पैसो को आप प्ले स्टोर में जोड़ सकते है लेकिन आप उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नही कर सकते। यह उन युजर्स के लिए फायदेमंद है जो प्ले स्टोर पर भुगतान करके ऐप का इस्तेमाल करते है।

Google Opinion Rewiard Se Paise Kaise Kamaye

  • सबसे पहले Google Opinion Reward ऐप को डाउनलोड करे।
  • अब अपनी G-mail की सहायता से ऐप में Account बनाए।
  • इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल इनफॉर्मेंशन देनी है।
  • अब आपको पूरा करने के लिए कई सारे सर्वे दिखाई देंगे। आप इन सर्वे को पूरा करके पैसे कमा सकते है।

#4. Google Map का इस्तेमाल करके Google Se Paise Kamaye

A woman is using a mobile and the Google Maps logo is visible and the text Make Money with Google Map

Google Map गूगल का एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। इसका इस्तेमाल किसी एड्रेस तक पहुंचने के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह आपको पैसे कमाना का मौका भी देता है। इसमें आपको विभिन्न स्थानों जैसे दुकान, होटल आदि की जानकारी Google Map पर शेयर करनी होती है। इसके लिए गूगल मैप आपको भुगतान करता है। इस तरह आप गूगल मैप से हर महीने 500 से 5,000 रु. तक कमा सकते है।

Google Map Se Paise Kaise Kamaye

  • सबसे पहले Play Store से गूगल मैप को डाउनलोड करे।
  • इसके बाद गूगल मैप में अकाउंट बनाए।
  • इसके बाद गूगल मैप के मानचित्र स्थानीय गाइड कार्यक्रम को ज्वाइन करे।
  • इसके बाद आप होटल, दुकान, सिनेमाघर इत्यादि स्थानों की जानकारी को बेहतर बनाने का काम कर सकते है और गूगल मैप से पैसे कमा सकते है।

#5. Google Adword से पैसे कमाएं

Google Adword गूगल का एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। हालांकि अब इसका नाम बदलकर Google Ads कर दिया है। इसका इस्तेमाल वेबसाइट और यूटयूब चैनल पर विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है। आप एडमॉब की मदद से विज्ञापन चलाकर अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर सकते है और अपनी कमाई को बढ़ा सकते है।

Google Ads Se Paise Kaise Kamaye

  • सबसे पहले उस प्रोडक्ट का चयन करे जिसे आप प्रमोट करना चाहते है।
  • इसके बाद ads.google.com पर अपना अकाउंट बनाए।
  • इसके बाद अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी देने के लिए ब्लोग या वेबसाइट बनाए।
  • इसके बाद गूगल एड्स पर अपना विज्ञापन तैयार करे और अकाउंट में पैसे ऐड करे।
  • अब आप अपना विज्ञापन चलाकर पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

#6. Play Store का इस्तेमाल करके गूगल से पैसे कमाएं

यह Google का सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। यह सभी स्मार्टफोन में मौजुद है। अगर आप गूगल से पैसे कमाना चाहते है तो आप Play Store का इस्तेमाल कर सकते है। प्ले स्टोर पर आप अपना कोई भी ऐप अपलोड कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपको शुरूआत में थोड़ा निवेश करना पड़ता है।

आप ऐप में Google के विज्ञापन दिखाकर, पैड सर्विस देकर या रेफरल प्रोग्राम इत्यादि तरीको से पैसे कमा सकते है। इसमें आपकी कमाई की कोई सीमा नही है। जितने अधिक लोग आपके ऐप को डाउनलोड करेंगे, आप उतना ही अधिक पैसा कमा पाएंगे।

Play Store Se Paise Kaise Kamaye

  • सबसे पहले स्वंय का एक ऐप बनाए।
  • स्वंय का ऐप बनाने के बाद Google Admob में अकाउंट बनाए।
  • अब आप विज्ञापनों का चुनाव करे। यहां पर आपको विभिन्न तरह के विज्ञापन फॉर्मेंट दिखाई देते है। जैसे बैनर विज्ञापन, विडियो विज्ञापन इत्यादि।
  • ऐप में विज्ञापनो को सही तरह से लगाए। आवश्यकता से अधिक जगहो पर विज्ञापन न लगाए।
  • आप गूगल एडमॉब से पता कर सकते है कि आपके युजर्स द्वारा किस विज्ञापन को अधिक पसंद किया जा रहा है। फिर उसी हिसाब से विज्ञापन को बेहतर बनाए।

#7. Google AdSense के जरिए Google से पैसे कमाएं

A man using a mobile phone with a Google Adsense logo and an animation of money raining

गूगल एडसेंस भी गूगल का ही एक प्लेटफॉर्म है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लोग या यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है। आप भी अपने ब्लोग या यूट्यूब चैनल पर गूगल के विज्ञापन दिखाकर हर महीने 1,000 से 1,00,000 रु. तक कमा सकते है।

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

  • सबसे पहला अपना ब्लोग या यूट्यूब चैनल बनाए।
  • इसके बाद अपनी G-mail की मदद गूगल एडसेंस पर अपना अकाउंट बनाए।
  • इसके बाद अपने ब्लोग या यूट्यूब चैनल के एडसेंस अप्रुव के लिए रिक्वेस्ट डाले।
  • एडसेंस अप्रुवल मिल जाने के बाद आप विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है।
  • आपके एडसेंस अकाउंट में $100 पूरे होने के बाद आप उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

#8. Blogging करके गूगल से पैसे कमाएं

Written 5 Tips for blogging, and an drawing Animation of a Person Blogging and Using a Laptop

यह गूगल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानने वालो के लिए सबसे लोकप्रिय तरीका है। यह तरीका सुरक्षित भी है। अगर आपको लिखना पसंद है तो यह तरीका आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। आप ब्लोगिंग करके गूगल एडसेंस के अलावा कई सारे अन्य तरीको से भी पैसे कमा सकते है। जैसे – एफ्लिएट मार्केटिंग इत्यादि।

ब्लोगिंग को फ्री और पैसे देकर दोनो तरीको से कर सकते है। ब्लोगिंग के अंदर आपको एक ब्लोग या वेबसाइट बनाना होता है। उसके बाद उस पर नियमित रुप से कंटेंट पब्लिश करना होता है। उसके बाद पाठक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके ब्लोग पर आता है जिन्हे आप ऐड दिखाकर पैसे कमा सकते है।

#9. YouTube Channel बनाकर

YouTube Channel बनाकर google से पैसे कैसे कमाए? यह Google से पैसे कमाने का सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका है। इसमें आपका काम यूट्यूब चैनल बनाना और उस पर विडियो अपलोड करना होता है। इसके बाद जब आपके चैनल पर अच्छा खासा ट्राफिक आना शुरू हो जाता है तो आप चैनल को मॉनेटाइज करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye

  • सबसे पहले किसी विषय पर अपना यूट्यूब चैनल बनाए।
  • इसके बाद चैनल पर विडियो अपलोड करे।
  • आपके चैनल पर 4,000 घंटे का वॉच टाइम और 1,000 सब्सक्राइब या 10 million views shorts पर पूरे होने पर आपका चैनल मॉनेटाइज हो जाएगा।
  • इसके बाद आपके चैनल पर ऐड दिखने शुरू हो जाते है और इसके बाद गूगल आपको ऐड दिखाने के लिए पैसे देता है।

#10. Google Task Mate का इस्तेमाल करके पैसे कमाएं

Google Task Mate गूगल ऑपिनियन रिवॉर्ड जैसा ही ऐप है। यहां पर आप कुछ आसान सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप इन कमाए हुए पैसो को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है। आप गूगल टास्क का उपयोग करके आसानी से 500 से 5,000 रु. तक कमा सकते है।

Google पर Review दे कर पैसे कमाए

आपने देखा होगा Google पर अस्पताल, शोरूम, या होटल सर्च करते हैं तो उनकी रेटिंग और रिव्यू दिखते हैं। लेकिन शयद आप ये नहीं जानते होंगे की उन्मे कुछ रेटिंग और रिव्यू पैसे दे कर भी की हुई हो सकती है।

अब आप भी इस ही तरह ये काम कर सकते हैं, बस सब से पहले होटल या अस्पताल को सर्च करें बिना किसी का नाम डालें अब जीतने भी अस्पताल या होटल दिखेंगे, उन में से जिसकी रेटिंग बहुत कम हो या बिल्कुल न हो उनकी एक लिस्ट बना लें साथ में उसका कान्टैक्ट नंबर भी उस लिस्ट में जोड़ें।

फिर आपको एक एक कर के सबको कॉल करना है, और बोलना है की आप उनक रेटिंग रिव्यू दिला सकते हैं, एक रेटिंग और रिव्यू का आप 2 रुपए से ले कर 8 रुपए ले सकते हैं, जब आपकी उनसे डील फिक्स हो जाए तब आप freelancer या fiverr वेबसाईट पर जाना और वह रिव्यू देने वाले freelancer को हाइर कर लेना कम पैसे में।

अब freelancer आपके चुने हुए अस्पताल या होटल में रिव्यू करवा देगा, और आप अपने क्लाइंट से पैसे ले कर freelancer को दे देना, बाकी जो बचे, वो आपका।

आप चाहें तो ये काम खुद भी कर सकते हैं बहुत सारी ईमेल id बनाकर, या अपने दोस्तों से करवा सकते हैं लेकिन इसमे थोड़ा समय लग सकता है।

FAQs – Google से पैसे कैसे कमाएं

प्र. क्या हम गूगल से पैसा कमा सकते है?

उ. हां, आप गूगल से पैसे कमा सकते है। इंटरनेट पर गूगल से पैसे कमाने के कई सारे तरीके मौजुद है। जैसे ब्लोगिंग, यूट्यूब, गूगल टास्कमेट, गूगल एडवर्ड, गूगल पे इत्यादि।

प्र. यूट्यूब पर विडियो बनाने के कितने पैसे मिलते है?

उ. वैसे यूट्यूब पैसे कमाने की कोई सीमा नही है। हालांकि यूट्यूब की कमाई आपकेविडियो के व्यूज, लाइक, वॉच टाइम पर निर्भर करता है। फिर भी आप यूट्यूब पर विडियो बनाकर हर महीने 5,000 से 1,00,000 रु. तक आसानी से कमा सकते है।

प्र. गूगल से पैसे कैसे कमाएं?

उ. आज के समय में गूगल से पैसे कमाने के कई सारे विकल्प मौजुद है। जैसे गूगल एडसेंस, गूगल एडवर्ड, गूगल ऑपिनियन रिवार्ड, ब्लोगिंग, यूट्यूब चैनल, गूगल टास्कमेट इत्यादि।

Conclusion – गूगल से पैसे कैसे कमा सकते है?

तो दोस्तो, आज हमने इस लेख “Google Se Paise Kaise Kamaye” में जाना कि आप गूगल से हर महीने 1,000 से 1,00,000 रु. तक कमा सकते है, लेकिन इसके लिए विशिष्ट मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। आप ऊपर बताए गए तरीको में से किसी भी तरीके को आजमा सकते है और Google से पैसे कमा सकते है।

मेरा नाम Prem Jatol है और मैं राजस्थान के बाड़मेर में रहता हूँ। मैंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और इसके अलावा मैंने वेब डेवलपमेंट का कोर्स भी किया है। मैं पिछले 4 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं। मुझे SEO का भी पूरा ज्ञान है

Leave a comment