12+ आसान तरीके मोबाईल से पैसे कमाने के (Mobile Se Paise Kaise Kamaye)

आज कल गूगल पर काफी सर्च किया जा रहा है कि “Mobile se paise kaise kamaye online?” काफी लोगों को विश्वास ही नहीं होता कि मोबाइल से भी पैसे कमाया जा सकता है। आज मैं बताने वाला हु आपको 10 से जादा मोबाईल से पैसे कमाने के तरीके।

आज के समय हर व्यक्ति के हाथ में एक स्मार्टफोन है। और वह अपना वक्त स्मार्टफोन में सोशल मीडिया पर फालतू चीजों पर व्यर्थ कर देते है। अगर आप भी उन लोगों में से एक है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़िएगा।

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मै आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारें में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप अपने खाली समय में स्मार्टफोन की मदद से बड़े ही आसानी से पैसे कमा सकते है।

वैसे तो इंटरनेट पर आपको ढेर सारे एप मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप पैसे तो कमा सकते है लेकिन कुछ ऐप और वेबसाईट फ्रॉड होते है। लेकिन आपको चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि कि इस आर्टिकल में मैंने जीतने भी मेथड्स के बारें बताया हूँ सब जेन्युइन और रियल मेथड्स है।

Table of Contents

Mobile se paise kaise kamaye

मोबाइल से पैसे कमाने के कई तारीके होते है। जैसे कि आप अपने स्किल की मदद से पैसे कमा सकता है, कंटेन्ट क्रीऐट करके पैसे कमा सकते है, खुद का बिजनेस करके पैसे कमा सकते है।

मै आपको सभी तरीका एक-एक करके बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप घर बैठेबैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते है।

पैसे कमाने के तरीके महीने की कमाई
1. Freelancing 10 हजार से 1.5 लाख
2. Content Writing5 हजार से 30,000 हजार
3. Online Game खेलकर8 हजार से 1 लाख
4. Social Media Influencer10 हजार से 8 लाख
5. Online Survey3 हजार से 40 हजार
6. Video देखकर2 हजार से 10 हजार
7. Youtube Channel8 हजार से 8 लाख
8. Affiliate Marketing5 हजार से 1.5 लाख
9. Reselling5 हजार से 1 लाख
10. Blog बनाकर 8 हजार से 2 लाख
11. Instagram 8 हजार से 5 लाख
12. Telegram2 हजार से 50 हजार
13. Refer and Earn2 हजार से 50 हजार
14. Google map से कमाए 2 हजार से 50 हजार

1. Freelancing करके पैसे कमाए

This is an infographic titled “Ways to Increase Your Income as a Freelancer”

क्या आप कंटेन्ट लिखते है?, ग्राफिक डिजाइन, वेब डेवलपमेंट, फोटोग्राफी, इत्यादि कर लेते है? अगर हाँ तो आप अपने मोबाइल से freelancing करके पैसे कमा सकते है।

अभी के समय में फ्रीलांसर की मार्केट की साइज़ 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। तो आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि भविष्य में फ्रीलांसिंग का क्या स्कोप है।

फ्रीलांसर वह व्यक्ति होता है जो किसी कंपनी / फर्म से जुड़ा नहीं होत है। वह कुछ समय के लिए ही काम करता है। फ्रीलांसर काफी फार्मों के लिए काम कर सकता है।

जैसे कि आपको web developing अच्छे से आती है। और किसी कंपनी को खुद कि वेबसाईट बनवानी है। तो वह आपको hire करेगी। और काम होने के बाद आपको पेमेंट कर देगी। जब तक काम है तब तक आप उस कंपनी से जुड़े रहेंगे। काम होने के बाद आप किसी दूसरे कंपनी से जुड़ जाएंगे। इसे ही फ्रीलांसिंग कहते है।

इंटरनेट पर आपको काफी सारी वेबसाईट मिल जाएंगी। जहां पर आप फ्रीलांसर कर सकते है। जैसे कि Upwork, fiverr, PayPerHour, इत्यादि काफी फेमस प्लेटफॉर्म है जहां पर आप फ्रीलांसिंग कर सकते है।

भारत में एक अच्छा फ्रीलांसर महीने का एवरेज 45,000 रुपये कमाता है। काफी लोग तो फ्रीलांसिंग की मदद से महीने के लाखों रुपये कमाते है। तो आप कुछ इस तरह से अपनी स्किल का इस्तेमाल करके मोबाईल से पैसे कमा सकते है।

2. Content Writing se paise kaise kamaye in hindi

This is an infographic titled “some tips for content writing to make money”

कंटेन्ट राइटिंग में आप किसी चीज के बारें में एक आर्टिकल, शायरी, गाना, प्रासंगिक चीजें, इत्यादि लिख सकते है। मतलब किसी चीज के बारें में लिखने को ही कंटेन्ट राइटिंग कहते है। आज के समय में सोशल मीडिया पर भी कंटेन्ट राइटिंग का बहुत ही बड़ा रोल है।

ब्रांड जागरूकता बढ़ाने के लिए के सोशल मीडिया पर पोस्ट पब्लिश करते है, वह पोस्ट एक कंटेन्ट राइटर के द्वारा लिखा गया होता है।

कंटेन्ट राइटिंग से भी आप कई तरह से पैसे कमा सकते है। कुछ पपुलर तरीकों और प्लेटफॉर्म को नीचे मैंने लिस्ट किया हुआ है।

  • Freelancing करके
  • खुद का ब्लॉग या वेबसाईट बनाकर
  • कोर्स को बनाकर
  • Quora जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेन्ट लिखकर
  • गोस्ट राइटर बनकर
  • न्यूज वेबसाईट के लिए आर्टिकल लिखकर

तो यह कुछ पोपुलर तरीका है। आप इन जगह पर कंटेन्ट राइटिंग कर सकते है।

3. Online Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?

 गेम केवल entertainment के लिए ही नहीं खेला जाता है। आप गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते है। चलिए जानते है कि गेम खेलकर पैसे कमाने के तरीकों के बारें में।

  • रोजाना ऑनलाइन E-Sports होते रहते है। आप उन ई-स्पोर्टस में शामिल होकर प्राइस जीत सकते है।
  • अगर आपकी गेमिंग स्किल अच्छी है तो उसे Youtube, Facebook, Discord, Twitch, इत्यादि जैसे प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर सकते है।
  • गेम से जुड़े पोस्ट, विडिओ बनाकर, स्पान्सर्शिप के जरिए पैसे कमा सकते है।
  • ई-स्पोर्टस टूर्नामेंट का आयोजन करके।
  • गेम से जुड़े ट्यूटोरियल बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट करें। और चैनल मनिटाइज़ करने पैसे कमा सकते है।

4. Social Media Influencer बनकर पैसे कमाएँ।

आज जीतने भी लोग अनलाइन पैसे कमाते है उसमे से करीब 50% से ज्यादा लोग सोशल मीडिया इन्फ़्लुएनसर है। इसके लिए सबसे पहले आपको सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनना होगा।

  • एक niche को डिसाइड करें।
  • Youtube, Facebook, इंस्टाग्राम, इत्यादि प्लेटफॉर्म को चुने।
  • उस niche पर लगातार और अच्छे-अच्छे कंटेन्ट को पब्लिश करें।
  • अपने ऑडियंस को बिल्ड करें।
  • अपने पेज को मनिटाइज़ करें।
This is an infographic titled “5 tips to become a betterr influencer”

एक बार आपका सोशल मीडिया अकाउंट ग्रो होना स्टार्ट हुआ फिर आपको और भी हाई क्वालिटी का कंटेन्ट पोस्ट करना जारी रखना होगा। इसे बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पैसे कमा सकते है। आइए जानते है सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमा सकते है।

सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तारीकें।

  • स्पान्सर्शिप की मदद से।
  • अफिलीएट मर्केटिंग की मदद से पैसे कमा सकते है।
  • दूसरों के साथ collaboration करने पैसे कमा सकते है।
  • लाइव स्ट्रीम और सुपर चैट की मदद से।
  • monetization की मदद से।

5. Online Survey भरकर पैसे कैसे कमाएँ?

अब आप अपने खाली टाइम में अनलाइन सर्वे भरकर बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है। बस आपको कुछ आसान से सवालों के जवाब देने होंगे। और उसके बदले आपको कुछ पैसे मिलेंगे।

आप प्रतिदिन 1-2 घंटे सर्वे भरकर हर दिन के 200-300 रुपये कमा सकते है। इसके लिए आपको online survey website पर अपना अकाउंट बनाना होगा। और फिर अपनी पेमेंट प्रोफाइल को कम्प्लीट करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

 Online Survey Website Name

6. Video देखकर पैसे कमाएँ

आप में से काफी को यह इसपर विश्वास नहीं होगा कि आखिर वीडिओ देखकर पैसे कैसे कमाया जा सकता है? तो आपको बताया दूँ कि अभी के समय में इंटरनेट पर दहर सारे ऐसे एप और वेबसाईट मौजूद है, जहां पर आप वीडिओ देखकर भी पैसे कमा सकते है।

आप प्रतिदिन 1-2 घंटे वीडिओ देखकर हर दिन का 200 से 300 रुपये कमा सकते है।

वीडिओ देखकर पैसे कमाने वाले App के नाम

  • Roz Dhan App
  • mGamer- Earn Money, Gift Card
  • Pocket Money : Earn Wallet Cash
  • Cash Earning App Givvy Videos
  • Paidwork : Make Money App
  • Make Real Money Short Videos
  • ClipClaps App

ये कुछ पापुलर एप है। जहां पर आप वीडिओ देखकर पैसे कमा सकते है। मैंने पिछले आर्टिकल में पूरे डीटेल में बताया हूँ कि video देखकर पैसे कैसे कमाएँ? अगर आप डीटेल में जानना चाहते है तो पीछे वाले क्लिक पर क्लिक करके उस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

7. Youtube Channel बनाकर पैसे कमाएँ।

घर बैठे-बैठे पैसे कमाने के लिए के लिए Youtube एक बेस्ट एप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यूट्यूब पर आपको लगभग हर केटेगरी की विडिओ मिल जाएगी। जहां पर आप मनोरंजन के साथ-साथ महीने के हजारों रुपये भी कमा सकते है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपके पास एक बढ़िया स्मार्टफोन, एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और एक Youtube Channel होना चाहिए।

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके

  • चैनल monetization
  • ब्रांड स्पान्सर्शिप
  • चैनल प्रमोशन
  • अफिलीएट मर्केटिंग
  • प्रोडक्ट या कोर्स सेल करके

8. Affiliate Marketing करके पैसे कमाएँ।

इस डिजिटल एरा में पैसे कमाने के लिए अफिलीएट मर्केटिंग एक शानदार तरीका है। इस मे आप दूसरों के प्रोडक्ट को सेल करके कमिशन के रूप में पैसे कमा सकते है।

इसके लिए सबसे पहले आप एक अच्छा से Affiliate program को ढूंढकर। उसे जॉइन कर लें।

फिर प्रोडक्ट का अफिलीएट लिंक जनरेट करके अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।

जब भी कोई व्यक्ति आपके अफिलीएट लिंक की मदद से उस प्रोडक्ट को खरीदता है है तो आपको कमिशन मिलेगा। अगर आप अफिलीएट मर्केटिंग में स्टार्टिंग करना चाहते है तो Amazon Affiliate Program को जॉइन करके शुरू कर सकते है।

आपको ऐमज़ान पर हर प्रोडक्ट पर 3% से लेकर 40% तक कमिशन मिलता है।

Affiliate Marketing के लाभ

  • घर बैठे-बैठ काम कर सकते है।
  • कम निवेश में काम शुरू कर सकते है।
  • अनलिमिटेड कमाई कर सकते है।
  • आपको विभिन्न प्रकार के Niche और प्रोडक्टस मिल जाएंगे।

9. Reselling कैसे पैसे कमाएँ।

Reselling एक बेस्ट बिजनेस आइडिया है। Reselling business में आप प्रोडक्ट को कम कीमत में खरीदकर। उसे अधिक दाम में बेच सकते है। और आप मुनाफा कमा सकते है।

Reselling से पैसा कमाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • अपना एक Niche चुने  इलेक्ट्रॉनिक और कपड़ा एक बेस्ट niche है। इसमे आपको ज्यादा कमिशन मिल सकता है।
  • अपने स्त्रोत को खोजे – Alibaba, IndiaMart, TradeIndia एक बेस्ट रिसोर्स है। यहाँ से आप प्रोडक्ट को सस्ते दामों में खरीद सकते है।
  • अपने प्रोडक्ट का एक reasonable कीमत को डिसाइड करें।
  • बिक्री प्लेटफॉर्म को चुने – आप उन प्रोडक्ट को Amazon, Flipkart, Snapdeal, Meesho इत्यादि जैसे पापुलर प्लेटफॉर्म पर बेच सकते है। या तो आप अपनी खुद की वेबसाईट बनाकर उन प्रोडक्ट को बेच सकते है।
  • Marketing करें – अपनी सेल को और भी बढ़ाने के लिए आप उन प्रोडक्ट की मर्केटिंग भी कर सकते है।

10. ब्लॉग या वेबसाईट बनाकर पैसे कमाएँ।

Blog या वेबसाईट एक तरह का वेब पेज का कलेक्शन होता है। जहां पर लोग अपने विचार, इनफार्मेशन, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन, इत्यादि जैसी जानकारी शेयर करते है। आप यह आर्टिकल पढ़ रहे है यह एक तरह का ब्लॉग है। जहां पर पैसे कमाने से जुड़ी इनफार्मेशन को शेयर किया जाता है।

ठीक इसी प्रकार से आप किसी भी niche पर ब्लॉग बना सकते है। और अपने उस ब्लॉग पर गूगल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ट्राफिक लेकर पैसे कमा सकते है।

आइए जानते है ब्लॉगिंग की मदद से किस तरह से पैसे कमा सकते है।

  • Google Adsense
  • Affiliate Marketing से
  • ब्रांड को प्रमोट करके
  • कोलैब करके
  • Reselling बिजनेस
  • गेस्ट पोस्ट को पब्लिश करके
  • दूसरे से ब्लॉग को प्रमोट करके
  • Refer करके

11. Instagram से पैसे कमाएँ?

अभी के समय में लगभग हर स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम एप इंस्टॉल होगा। उसमे से 90 % से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम एप का इस्तेमाल केवल रील देखने के लिए करते है। वे हर दिन एवरेज 2-3 घंटा इंस्टाग्राम पर फालतू की रील देखते है।

उन्हे यह नहीं पता कि वे इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके महीने के हजारों रुपये कमा सकते है। अभी हजारों इंस्टाग्रामर्स इंस्टाग्राम की मदद से महीने के हजारों रुपये भी कमा सकते है। आइए जानते है कि instagram की मदद से paise कैसे कमाएँ?

सबसे पहले आप इंस्टाग्राम पर अपना एक पेज बनाइये। और उस पेज पर कंटेन्ट को पब्लिश करके फालोअर बढ़ाइए। यह करने में आपको 1 से 2 महीने लग सकते है।

Instagram से पैसे कमाने के तारीकें– 

  • पैड स्टोरी पब्लिश करके
  • ब्रांड स्पान्सर्शिप करके
  • ब्रांड को प्रमोट करके
  • अफिलीएट मर्केटिंग करके
  • दूसरे के इंस्टाग्राम पेज को प्रमोट करके
  • खुद का प्रोडक्ट प्रमोट करके।

तो कुछ इन तरीकों से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।

12. Telegram से कमाएँ

ऐसे बहुत ही कम ही लोग होंगे को telegram app के बारें में नहीं जानते होंगे। Telegram एक पापुलर messaging app है। एप टेलेग्राम एप का इस्तेमाल करके अपनी इनकम Sources को बढ़ा सकते है।

Telegram पर आपको ढेर सारे ग्रुप्स और चैनल मिल जाएंगे। जहां पर मूवी लिंक, टेक्स्ट, वीडियोज़, औडियो, डॉक्युमेंट्स, इत्यादि शेयर किए जाते है।

आप भी टेलग्रैम पर ठीक उसी प्रकार से एक ग्रुप या चैनल बनाकर वहाँ पर Product & Services को सेल कर सकते है। इसके साथ ही उस ग्रुप\चैनल पर अफिलीऐटिड मर्केटिंग, लिंक shorten, Donation, Dropshipping, इत्यादि करके पैसे कमा सकते है।

13. Refer और Earn करके पैसे कमाएँ।

मोबाइल से अनलाइन पैसा कमाने के लिए Refer एण्ड Earn एक पापुलर तरीका है। इस मेथड में आप अपने दोस्त, फॅमिली, सोशल मीडिया दोस्त, इत्यादि को कोई प्रोडक्ट, सर्विस रेफ़र करके पैसे कमा सकते है।

गूगल पर कई सारे ऐसे ऐप्लकैशन मौजूद है जिन्हे रेफ़र करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

Refer And Earn App List

  • Paytm
  • Upstox App
  • Google Pay
  • Zerodha App
  • Angel One App
  • Rozdhan App

इत्यादि एप को रेफ़र करके आप पैसे कमा सकते है। Upstox और angel one प्रति रेफ़र के 200 से 500 रुपये तक देते है।

14. Google Map से कमाए

Google Map एक ऐसा प्लाटोफर्म हैं जो सिर्फ रास्ता नहीं बताता है, वल्की बिजनेस करने वालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है, साथ ही आप Google map का सहारा ले कर अनलाइन पैसे कमा सकते हो।

आपको पता ही होगा Google map पर बिजनेस लिस्ट होते हैं और उन पर Rating भी होती है, और वो रेटिंग गूगल पर सर्च करने से दिखती है। शयद आपको जानकर हैरानी होगी की वो रेटिंग खरीदी हुई भी हो सकती है, और ये ही काम आप भी कर सकते हैं।

ऐसी बहुत एजेंसी हैं जो गूगल मॅप पर रेटिंग डलवाने के पैसे लेती हैं, और कई फ्रीलैन्स भी हैं ऐसे जो रेटिंग दिलवाने के पैसे लेते हैं, आप भी ऐसे ही पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए पहले उस अस्पताल या होटल से कान्टैक्ट करें जिनकी रेटिंग खराब है या नहीं है। आउंसे डील कर लें।

फिर आप आप Freelancer जैसी वेबसाईट पर जा कर freelancer को हाइर कर लें और अपना मार्जिन रख कर वो काम freelancer को दे दें ।

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मोबाइल से फ्री में पैसा कैसे कमाए?

आप मोबाइल से अफिलीएट मर्केटिंग, यूट्यूब चैनल, ब्लॉगिंग, reselling business शुरू करके फ्री में पैसे कमा सकते है। और एप और सर्विसेज़ को रेफ़र करके फ्री में पैसे कमा सकते है।

Free में Paisa कमाने वाला App कौन सा है?

Rozdhan, Google Pay, Upstox, Paytm, इत्यादि एप को रेफ़र करके फ्री में पैसे कमा सकते है।

कौन सा App वीडियो देखने के पैसे देता है?

आप इन एप पर वीडिओ देखकर पैसे कमा सकते है।

• Roz Dhan App
• mGamer- Earn Money, Gift Card
• Pocket Money : Earn Wallet Cash
• Cash Earning App Givvy Videos
• Paidwork : Make Money App
• Make Real Money Short Videos
• ClipClaps App

क्या भारत में वीडियो देखकर पैसा कमाना संभव है?

हाँ, आप वीडिओ देखकर पैसे कमा सकते है। ये इन Roz Dhan App , mGamer- Earn Money, Gift Card, Pocket Money : Earn Wallet Cash, Cash Earning App Givvy Videos, Paidwork : Make Money App, Make Real Money Short Videos , ClipClaps App की मदद से फ्री में विडिओ देखकर पैसे कमा सकते है।

रोज के ₹ 200 कैसे कमाए?

आप अनलाइन सर्वे, अफिलीएट मर्केटिंग, वीडिओ देखकर रोज के 200 से 300 रुपये तक कमा सकते है।

बिना निवेश ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कौन सा गेम सबसे अच्छा है?

आप MPL एप पर बिना निवेश किए पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले mpl एप पर फ्री के गेम खेलकर टोकन इकट्ठा करना होगा। और फिर उन टोकन की मदद से गेम में participate करके पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्स्क्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाएगा तब आपका चैनल monetize हो जाएगा। इसके बाद आपको यूट्यूब से पैसे मिलना स्टार्ट हो जाएगा।

निष्कर्ष

90% स्मार्टफोन यूजर्स स्मार्टफोन का इस्तेमाल केवल फालतू चीजों के लिए करते है। वहीं आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके महीने के हजारों रुपये कमा सकते है।

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको 13 ऐसे आइडिया / तरीका के बारें में बताया हूँ जिनकी मदद से आप घर बैठे-बैठे अपनी मोबाइल की मदद से पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको प्रति दिन केवल 2 से 3 घंटा ही काम करना होगा।

अगर आप लॉंग टर्म के लिए पैसे कमाना चाहते है तो आप अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल या ब्लॉग को शुरू कर सकते है। या तो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन सकते है।

तो मै उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल “mobile se paise kaise kamaye?” पसंद आया होगा। अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी डाउट है तो कमेन्ट करके जरूर बताएँ।

Hi, मेरा नाम प्रिंस यादव है। मैं एक पैशनेट आर्टिकल राइटर हूँ जो इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया से रीलेटेड होता है। मुझे नई चीजों के बारे में लिखना और उनकी खोज करना बहुत पसंद है। अगर आप इंटरनेट और टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं, तो मैं आपको अपने आर्टिकल पढ़ने के लिए आमंत्रित करता हूँ।

Leave a comment