Online Paise Kamane Ka Tarika 2024: क्या आप भी घर बैठे-बैठे online पैसे कमाने का तरीका खोज रहे हैं? अभी के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल करके हजारों-लाखों लोग अनलाइन पैसे कमा रहे है। इस पोस्ट में हम 10 या इस से जादा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके आपके लिए ढूंढकर लाए हैं।
आप यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडिओ जरूर देखते है। जो लोग इन प्लेटफॉर्म पर वीडिओ बनाते है वह इससे पैसे कमाते है। जैसे कि कैरी मीनाटी, सौरव जोशी, टोटल गेमिंग जैसे बड़े-बड़े यूट्यूबर यूट्यूब से महीने के लाखों रुपये कमाते है।
ठीक इसी तरह आप भी अनलाइन पैसे कमा सकते है। उसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा डीटेल में पढ़ना होगा। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको online paise kamane के कई तरीकों के बारें में पता चल जाएगा।
उसके बाद आप अपने इंटेरेस्ट के हिसाब से मेथड चुनकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
आइए शुरू करते है…
Online पैसे कमाने के 11 तरीके
वैसे तो अनलाइन पैसे कमाने के सैकड़ों तारीकें है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में मै आपको उनमे से 11 सबसे पापुलर और अच्छे तरीकों के बारें में बताने वाला हूँ।
आप अपने इंटेरेस्ट और स्किल के हिसाब से तरीका चुन सकते है।
Table of Contents
1. ऑनलाइन कोचिंग से पैसे कैसे कमाए?
क्या आपको पढ़ाई अच्छी लगती है? या फिर आपको कोई फील्ड के बारें में अच्छा नालेज है? अगर हाँ तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट होने वाला हूँ।
आज के समय में अनलाइन कोचिंग शिक्षा विभाग में एक क्रांति ला रहा है। जब से कोरोना टाइम में lockdown लगा था। तभी से इसे में बहुत तेजी से बढ़त देखने को मिली है। ऐसे में आप इस अवसर को आमदनी में बदल सकते है।
इसके लिए आपको अनलाइन लोगों को ज्ञान देना होगा। अगर आप एक टीचर है तो आपको आप अपने बच्चों को अनलाइन पढ़ा सकते है। आप अपनी कोचिंग अनलाइन खोलकर बच्चों को पढ़ा सकते है।
अगर आपको ड्रॉइंग, कोडिंग, सिंगइंग, डैन्सिंग, मेहंदी, इत्यादि कोई भी स्किल आती है तो आप अनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से अन्य लोगों को सीखा कर पैसे कमा सकते है।
- इन 10 तरीकों से कमाएं 50 हजार महिना
- 25+ पैसे कमाने वाली वेबसाइट
- फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए
- 10 आसान तरीके गूगल से पैसे कमाने के
2. एफ़िलिएट मार्केटिंग से Online Paise Kamane Ka Tarika
अनलाइन पैसे कमाने के लिए एफ़िलिएट मार्केटिंग एक अच्छा जरिया बन चुका है। एफ़िलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल ब्रांड या प्रोडक्ट को प्रमोशन के लिए किया जाता है। उसके बदले कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है।
जैसे कि अगर आप किसी एफ़िलिएट प्रोग्राम से जॉइन होकर एफ़िलिएट कोड को सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर शेयर करते है तो जब भी कोई उस एफ़िलिएट लिंक के जरिए उस प्रोडक्ट का मेम्बर्शिप या उसे खरीदता है तो आपको उसके बदले कमीशन मिलेगा। इसे ही हम एफ़िलिएट मार्केटिंग कहते है।
आपको इंटरनेट पर कई सारे प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे। जिनके एफ़िलिएट प्रोग्राम को जॉइन करके आप online paise kama सकते है। आइए जानते है कि एफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा।
एफ़िलिएट मार्केटिंग करने का तरीका
- सबसे पहले आप एक एफ़िलिएट प्रोग्राम को जॉइन करिए। अगर आप एक बेगीनर है तो आप amazon affiliate marketing, flipkar,meesho, इत्यादि ई-कॉमर्स वेबसाईट के एफ़िलिएट प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है।
- प्रोडक्ट के एफ़िलिएट लिंक को जनरेट करें।
- उस लिंक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।
- एफ़िलिएट मार्केटिंग से अधिक कमाने के लिए आप अपना ब्लॉग या वेबसाईट भी शुरू कर सकते है।
3. डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएँ?
जब हम इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक चीजों का उपयोग करके मर्केटिंग करते है तो उसे ही डिजिटल मर्केटिंग कहते है। डिजिटल मर्केटिंग का इस्तेमाल प्रोडक्ट व सर्विस को बड़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
डिजिटल मर्केटिंग में आमतौर पर टीवी, प्रिन्ट मीडिया, रेडियो, इत्यादि जैसे प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
डिजिटल मर्केटिंग में वेबसाईट बनाना, सोशल मीडिया मैनेज करना, Search Engine Optimization, Pay Per Click, ईमेल मर्केटिंग, इत्यादि आते है।
अगर आपको डिजिटल मर्केटिंग अच्छे से आती है तो आप अपना खुद का डिजिटल मर्केटिंग की एजेंसी को शुरू कर सकते है।
4. ई-कॉमर्स (E-Commerce) वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए?
ई-कॉमर्स (E-Commerce) वेबसाईट बनाकर आप घर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते है। इसके लिए सब से पहले ये देखें की आपको किस प्रकार के प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, आप अपने मौजूद बिजनस को अनलाइन लेजाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक वेबसाईट बनानी होगी। उस वेबसाईट पर पेमेंट gateway को जोड़ दीजिए।
इसके बाद आप उस वेबसाईट पर प्रोडक्ट को लिस्ट कर दीजिए। अगर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है तो अच्छी बात है। अगर नहीं है तो आप dropshipping बिजनेस कर सकते है।
इसलिए आपको IndiaMart, Meesho, इत्यादि प्लेटफॉर्म से प्रोडक्ट को चुनकर, उसे अपने ई-कॉमर्स वेबसाईट पर लिस्ट कर दीजिए। इस विषय पर हमने पूरा विस्तार से आर्टिकल लिखा है “Online Business कैसे करें?” क्रप्या इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें।
5. ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाएँ?
ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आप प्रोडक्ट को बिना खरीदे बेचते है। मतलब कि आप दूसरे प्लेटफॉर्म से प्रोडक्ट को लेकर उसे अपनी ई-कॉमर्स वेबसाईट, सोशल मीडिया, इत्यादि पर शेयर करते है।
जब भी कोई व्यक्ति उससीधे ग्राहक को प्रोडक्ट प्रोडक्ट को खरीदता है तो supplier भेजते है। ड्रॉपशिपिंग में आपको inventory स्टॉक और शिपिंग का टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है।
ड्रॉपशिपिंग में सबसे बड़ा चैलेंज सही प्रोडक्ट चुनने का होता है।
6. Photo Bechkar paise kaise Kamaye?
अगर आपको अच्छी-अच्छी फोटो खींचने का बहुत शौक है तो आप इस शौक को पैसे में बदल सकते है। जी हाँ सही सुना आपने। इसके लिए आपके पास एक ऐसा फोन या कैमरा होना चाहिए जिससे अच्छी फोटो क्लिक होती हो।
फिर आप उससे अच्छी-अच्छी फोटो खींचकर उसे क्लाइंट को बेच सकते है। आइए जानते कि किन-किन तरीकों से photo bechkar paise kama sakte hai?
- Shutterstock, Adobe Stock, iStock, Gretty Image, इत्यादि जैसे स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाईट पर फोटो बेच सकते है।
- अपना खुद का वेबसाईट या फोटो स्टॉक वेबसाईट बनाकर बेच सकते है।
- सोशल मीडिया पर डायरेक्ट क्लाइंट ढूँढ़कर उन्हे फोटो बेच सकते है।
- सोशल मीडिया पर आए-दिन फोटोग्राफी का काम्पिटिशन में पार्टीसीपेट और जीतकर पैसे कमा सकते है।
7. Podcast करके पैसे कैसे कमाएँ?
Podcast एक औडियो फॉर्मैट होता है। Podcast पर आमतौर पर लोग अपनी सक्सेस स्टोरी, लाइफ इक्स्पीरीअन्स, ट्रू स्टोरी, इंटर्व्यूज़, इत्यादि शेयर करते है।
अगर आपकी कम्यूनिकेशन स्किल बढ़िया है तो आप एक यूट्यूब चैनल खोलकर उसपर podcast की वीडिओ बनाकर पोस्ट सकते है।
या तो spotify, kuku fm, Joshtalk, इत्यादि जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने podcast को शेयर कर सकते है। इसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।
पॉडकास्ट से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब, सोशल मीडिया सबसे बढ़िया जरिया है।
यूट्यूब पर एक Ranveer Allahbadia नाम का चैनल है जहां पर वह केवल पॉडकास्ट का वीडिओ शेयर करते है। उस चैनल पर हर वीडिओ पर मिलियन में व्यू आते है। और वह महीने का लाखों रुपये कमा सकते है।
8. URL Shortener से पैसे कैसे कमाते है?
आपको इसके नाम URL Shortener से इसके बारें में पता चल गया होगा। URL shortner में आप किसी बड़े url को छोटे यूआरएल में कन्वर्ट कर सकते है।
URL shortener एक तरह से referral की तरह काम करता है। जब भी कोई विज़िटर उस लिंक पर क्लिक करता है तो आपको रेफरल कमिशन के रूप में कुछ रुपये मिलते है।
Bitly, TinyURL, Rebrandly, इत्यादि पापुलर यूआरएल shortener वेबसाईट है।
जब भी कोई विज़िटर शॉर्ट यूआरएल पर क्लिक करता है वह कुछ सेकंड के लिए दूसरे वेबसाईट पर रेडाइरेक्ट होता है। जहां पर विज़िटर को कुछ विज्ञापन दिखाई देंगे। उन्ही विज्ञापन से कंपनी कि अर्निंग होती है। और उस अर्निंग का कुछ हिस्सा आपको मिलेंग।
9. Share Bazar में निवेश करके पैसे कैसे कमाएँ?
शेयर बाजार से पैसे कमाना एक जोखिम भरा काम हो सकता है। शेयर बाजार से पैसे कमाने से पहले आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि शेयर बाजार क्या होता है? शेयर मार्केट कैसे काम करता है?
शेयर बाजार से पैसे कमाने के 2 तरीके होते है। पहला यह कि आप डेली ट्रैडिंग करके पैसे कमा सकते है। और दूसरा कि आप किसी कंपनी का शेयर खरीद लें। और कब उस कंपनी के शेयर का प्राइस बढ़ जाए तब उन शेयर को बेंच दें।
अगर आप शेयर मार्केट फील्ड में नए है तो आप डेली ट्रैडिंग से दूर रहें। पहले डेली ट्रैडिंग के बारें में अच्छे से पूरी जानकारी इकट्टा कर लें। फिर डेली ट्रैडिंग करें।
नए लोग शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए Monthly SIP कर सकते है। SIP का Full Form Systematic Investment Plan होता है। इसमे आप हर महीने एक फिक्स अमाउन्ट एक फिक्स तारीख पर इन्वेस्ट करते है।
10. Facebook से पैसे कैसे कमाएँ?
आप मैं से अधिकतर लोग फेसबूक का इस्तेमाल केवल चैटिंग, मनोरंजन के लिए करते है। लेकिन अब फेसबूक का सही तरह से इस्तेमाल करके उससे पैसे भी कमा सकते है।
अब फेसबूक पर भी monetization चालू हो गया है। अगर आपके फेसबूक पेज पर 10000 फॉलोवर्स और आपके पेज पर 3 मीनट की वीडिओ पर 30,000 हजार व्यू होने चाहिए। इसके बाद आपका फेसबूक पेज मोनेटाइज हो जाएंग।
उसके बाद अगर आपके फेसबूक विडिओ पर 1000 व्यू भी आएंगे।
इन तरीकों से आप फेसबूक से पैसे कमा सकते है…
- एफीलिएट मर्केटिंग
- फेसबूक पेज बेचकर
- फेसबूक पेज मोनेटाइज करके
- स्पान्सर्शिप से
- रील पर विज्ञापन दिखाकर
- इन्स्टेन्ट आर्टिकल फीचर्स की मदद से
तो ये कुछ तारीकें है फेसबूक से पैसे कमाने का।
11. Data Entry करके online paise kaise kamaye?
Data Entry करके आप महीने के 10,000 रुपये से 25,000 रुपये तक कमा सकते है। आज के समय में Data Entry जॉब की काफी डिमांड है। अगर आप भी Data Entry का काम करना चाहते है तो आपको इंग्लिश और कंप्युटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। और आपकी टायपिंग स्पीड अच्छा होना चाहिए।
आमतौर पर Data Entry जॉब में एक डाक्यमेन्ट से दूसरे डाक्यमेन्ट में डाटा को भरना होता है। भारत में Data Entry जॉब की एक एवरेज सैलरी सलाना 1.5 से 1.8 लाख रुपये होती है।
आपको Upwork, Freelancer, Fiverr, PayPerHour जैसे वेबसाईट पर छोटे-छोटे टास्क मिल जाएंगे। जिसे आप पूरा करके मुनाफा कमा सकते है।
12. Print On Demand से पैसे कमाए
Print On Demand भी एक तरह का dropshipping busness है जिसमे आपको प्रोडक्ट अपने पास नहीं रखना है, बस आपको Shopify पर वेबसाईट बनाना है और Qikink जैसी वेबसाईट से लिंक कर देना है।
Print On Demand के लिए प्रोडक्ट आप T-Shirts, Hoodies, Mugs, Mobile Cover जैसे प्रोडक्टस में कोई एक चुन लें और खुद के डिजाइन बनाना शुरू कर दें, उद्धरण के लिए Print on demand वाली PrintiWear.com वेबसाईट को देख सकते हैं जहां सिर्फ T-Shirts का कलेक्शन है।
ऐसी वेबसाईट बनाकर आप POD busness शुरू कर सकते हैं Online, जो भी ऑर्डर आएगा बस आपको कन्फर्म करना है बाकी सारा काम Qikink कर देगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Free में Paisa कमाने वाला ऐप कौन सा है?
SkillClash, Phonepe, Google Pay, FieWin App, Rozdhan, इत्यादि फ्री ऐप की मदद से आप अनलाइन पैसे कमा सकते है। और इन ऐप पर पैसे को अपने बैंक अकाउंट में विद्रा करना भी बहुत आसान है।
Online Paise कमाने का सबसे Best तरीका क्या है?
अनलाइन पैसे कमाने के लिए facebook से पैसे कमाना, photo बेचकर पैसे कमाना, एफीलिएट मर्केटिंग और ड्रॉपशिपिंग बेस्ट तरीका है।
क्या गूगल फ्री पैसे देता है?
कोई भी कंपनी आपको फ्री में पैसे नहीं देती है। अगर कोई कंपनी आपको पैसे दे रही है तो आपसे वह कुछ न कुछ काम जरूर करवा लेगी। गूगल भी आपको विज्ञापन देखने के पैसे देता है।
क्या तुरंत पैसा कमाने का कोई तरीका है?
आप freelancing करके तुरंत पैसे कमा सकते है। Freelancing करने के लिए आपके पास कोई स्किल होनी चाहिए। जैसे कि कंटेन्ट राइटिंग, फोटोग्राफी, इत्यादि होनी चाहिए।
क्या online पैसे कमाए जा सकते हैं?
हाँ, बिल्कुल कमाए जा सकते हैं। Online पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं जैसे YouTube और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप से पैसे काम सकते हैं, इसके अलावा खुद का business कर के और हमने इस पोस्ट मे सभी तरीके बाते हैं अनलाइन पैसे कमाने के।
ऑनलाइन 500 रुपये रोजाना कैसे कमाए?
आप कंटेन्ट राइटिंग, डाटा एंट्री, एफीलिएट मर्केटिंग, इत्यादी की मदद से रोजाना के 500 रुपये तक कमा सकते है।
निष्कर्ष
आज के इस 5g के सस्ते इंटरनेट के जमाने में अनलाइन पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है। बस आपको चीजों का सही इस्तेमाल करने आना चाहिए।
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको 11 ऐसे तरीकों के बारें में बताया हूँ जिनकी मदद से आप घर बैठे-बैठे अनलाइन पैसे कमा सकते है। उसके लिए बस आपके पास एक अच्छा-सा फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
इन 11 तरीकों में से facebook से पैसे कमाना, photo बेचकर पैसे कमाना, एफीलिएट मर्केटिंग और ड्रॉपशिपिंग बेस्ट तरीका है।
आपको जिस भी फील्ड में इंटेरेस्ट है तो आप उसकी मदद से पैसे कमा सकते है।