2024 में फोटोग्राफी से पैसे कमाने के तरीके (11 तरीके)

Photography se paise kaise kamaye?: आप में से काफी लोगो को फोटो खिचने का शौक जरूर होगा। अगर कहीं घूमने जाते है तो वहाँ की अच्छी-अच्छी तस्वीरें खींचकर अपने फोन में सेव कर लेते है। काफी लोग तो उन फोटो को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करते है।

लेकिन क्या आप जानते है? आप अपने इस फोटोग्राफी की मदद से पैसे कमा सकते है। जी हाँ आपने सही सुना। अगर आपकी hobby photography है तो आप ऑनलाइन photography से पैसे कमा सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में मै आपको 8 ऐसे तरीकों के बारें में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप Photography से पैसे काम सकते हैं।

आइए शुरू करते है।

Table of Contents

Photography Se Paise Kaise Kamaye 2024 Me?

Photography Se Paise Kaise Kamaye | फोटोग्राफी से पैसे कमाने के तरीके

सभी लोग के अपनी-अपनी एक हॉबी होती है। मतलब की हाबी एक तरह का काम होता है। अक्सर जब लोग फ्री होते है तब वह काम करते है जो उन्हे पसंद होता है। उसे ही हाबी के नाम से जाना जाता है।

उन्ही हॉबी में से Photography एक हाबी है। इन लोगों को फोटो खिचना काफी अच्छा लगता है। अब इंटरनेट इतना सस्ता हो चुका है कि हर व्यक्ति के पास इंटरनेट कनेक्शन है।

ऐसे में इंटरनेट एक पैसा कमाने का साधन बन चुका है। पिछले आर्टिकल में मैंने बताया है कि “video dekhkar paise kaise kamaye”,और “Social Media se paise kaise kamaye” इत्यादि। आप उन आर्टिकल को पढ़ कर सकते है।

वैसे तो Photography se paise kamane के कई तरीके है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपको 8 ऐसे पापुलर तरीकों के बारें में बताने जा रहा हूँ जिनकी मदद से आप Photography से पैसे कमा सकते है।

1. Shutterstock पर Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए?

Shutterstock एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर फोटोग्राफर अच्छी-अच्छी फ़ोटोज़ को बेचकर पैसे कमा सकते है। Shutterstock 16 साल पुरानी वेबसाईट है। TimesOfIndia के अनुसार अभी तक Shutterstock अपने contributer को 600 million डॉलर से ज्यादा पैड कर चुका है।

यह एक trusted फोटो सेलिंग प्लेटफॉर्म है। इस वेबसाईट पर आपके फोटो अच्छे दाम में बिक सकती है। इसके लिए आपको Shutterstock वेबसाईट पर आपको एक Shutterstock Contributor का अकाउंट बनाना होगा। एक बाद अकाउंट अप्रूव होने के बाद आप यहाँ पर फोटो को अपलोड कर सकते है।

आपका फोटो अप्रूव होने के बाद shutterstock पर लिस्ट हो जाएगा। और आपको पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे।

इस वेबसाईट पर आपको इसके अलावा और अन्य कई फीचर्स मिलते है जैसे कि

  • आप अपनी अर्निंग को को लाइव चेक कर सकते है।
  • अपनी ऐक्टिविटी को ट्रैक कर सकते है।
  • अपने इन्साइट और डाटा को अपने मोबाइल और लैपटॉप से ट्रैक कर सकते है।

2. News में फोटो को बेचकर पैसे कैसे कमाएँ?

आजकल सभी न्यूज कंपनी अनलाइन प्लेटफॉर्म पर न्यूज को telecast करने पर ज्यादा फोकस कर रही है। अभी के समय में सभी न्यूज कंपनी का यूट्यूब पर चैनल मौजूद है। यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल को चलाने के लिए उन्हे फ़ोटोज़, वीडिओ की जरूर होती है।

यहाँ पर आप अपनी फोटोग्राफी स्किल का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे बना सकते है। आप अपने आस-पास की एक्सीडेंट, ईवेंट, शूटिंग, न्यूज की फोटो, वीडिओ बनाकर न्यूज कंपनी को भेजकर पैसे कमा सकते है।

आप इसके लिए Getty Images, Reuters, AFP, Alamy जैसी एजेंसियां के साथ जुड़ सकते है। या तो आप फ्रीलैन्सर कर सकते है। जहां पार आप लोगों को फोटोग्राफी सर्विस को प्रदान करके पैसे कमा सकते है।

3. Foap प्लेटफॉर्म से पैसे कैसे कमाएँ?

Foap कंटेन्ट creator के लिए प्लेटफॉर्म प्रवाइड करता है। जहां वह क्रीऐटर फोटो और वीडिओ को शेयर करके पैसे कमा सकते है। यह एक फ्री एप/ प्लेटफॉर्म है। और इसका इस्तेमाल करन बहुत ही आसान है। Foap का एप भी उपलब्द है जिसे आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।

Foap प्लेटफॉर्म से आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते है।

i- Photo को बेचकर

यह तरीका सबसे बेस्ट है। इसमे आपको बस अच्छी सी फोटो खींचकर Foap app पर अपलोड करना होगा। जब भी किसी व्यक्ति को आपकी फोटो/वीडिओ पसंद होता है तो आपको फोटो के बदले 250 रुपये से 400 रुपये प्रति फोटो कमा सकते है।

ii)- मिशन में भाग लेकर

Foap प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर मिशन (प्रतियोगिता) होती रहती है। आप उस प्रतियोगिता में भाग लेकर पैसे जीत सकते है। 

4. Photography Studio से पैसे कैसे कमाएँ?

a photography studio whide wall and background three light standing

Photography Studio खोलना एक बढ़िया बिजनस है। आप अपनी फोटोग्राफी स्किल की मदद से अपना खुदका एक स्टूडियो को खोल सकते है। जिसमे आप लोगों को फोटोग्राफी सर्विस देखकर पैसे कमा सकते है।

आप अपने फोटोग्राफी स्टूडियो में कई तरह के फोटोग्राफी सर्विस को प्रदान कर सकते है। जैसे कि –

  • Portrait फोटोग्राफी
  • Event फोटोग्राफी
  • प्रोडक्ट फोटोग्राफी
  • फाइन एण्ड आर्ट फोटोग्राफी
  • किराएँ पर अपने उपकरण को देकर पैसे कमा सकते है।

आप अपने Photography Studio business को सफल बनाने के लिए नीचे दिए पॉइंट को अपने दिमाक में जरूर रखें।

  • अपने कस्टमर के डिमांड का ध्यान रखें।
  • कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रवाइड करें।
  • अपनी मर्केटिंग को अच्छे से करें।
  • ग्राहक सेवा पर ध्यान दें।
  • अपनी फोटोग्राफी की क्वालिटी कर ध्यान दें।

5. Photography प्रतियोगिता में शामिल होकर पैसे कमाए?

अभी इंटरनेट, सोशल मीडिया पर आए-दिन अलग-अलग प्रतियोगिताएँ होती रहती है। वैसे ही फोटोग्राफी की भी प्रतियोगिता होती है। आप उन प्रतियोगिता में शामिल होकर और उन्हे जीतकर पैसे कमा सकते है।

इन प्रतियोगिता में इनाम भी काफी अच्छे होते है।

प्रतियोगिता में जीतने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

  • अपनी अच्छी अच्छी खिचीं गई फोटो को प्रतियोगिता में अपलोड कर करें।
  • कॉपी फोटो को कभी भी अपलोड ना करें।
  • दूसरे की कॉपी ना करें।
  • अपने द्वारा खिचें गए फोटो अच्छे से प्रजेंट करें।

6. फोटोग्राफी ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ?

पैसे कमाने के लिए ब्लॉग एक अच्छा जरिया बन चुका है। आप अपना एक फोटोग्राफी ब्लॉग शुरू कर सकते है। या तो आप अपना एक ई-कॉमर्स वेबसाईट को शुरू कर सकते है।

वहाँ पर अपने द्वारा खिचें गए सभी फोटो को अपलोड कर दें। और सोशल मीडिया से ट्राफिक को ड्राइव करके फ़ोटोज़ को सेल करें।

या तो आप अपने ब्लॉग में फोटोग्राफी टिप्स को शेयर करिए।

अपने फोटोग्राफी ब्लॉग से आप कई तरह से पैसे कमा सकते है। जैसे कि-

  • गूगल adsense की मदद से।
  • स्पान्सर्शिप की मदद से।
  • दूसरे के साथ कोलैब करके।
  • फोटो को बेचकर।

7. फोटोग्राफी का कोर्स बेचकर पैसे कैसे कमाए?

जब से digitalization हुआ है। मानो पूरा तौर-तरीका ही बदल गया है। कोरोना के बाद Digitalization काफी तेजी से बढ़ा है। यहाँ तक पढ़ाई भी अनलाइन की तरफ शिफ्ट हो गया है। अगर आपको फोटोग्राफी अच्छी से आती है तो दूसरों को फोटोग्राफी सिखाकर पैसे कमा सकते है। आप फोटोग्राफी को अनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को फोटोग्राभी को सीखा सकते है।

आप ऑफलाइन स्कूल, कॉलेज में फोटोग्राफी कोर्स सीखा सकते है। और अनलाइन आप Udemy, Skillshare, Teachable जैसे प्लेटफॉर्म पर कोर्स को बेच सकते है।

लेकिन उससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

  • आपको अपने वीडिओ और स्टडी मटीरीअल की क्वालिटी को हाई रखें।
  • लैटस्ट टेक्नॉलाजी के साथ कोर्स को बेचें।
  • अपने कोर्स को हमेशा अपडेट करते रहें।
  • छात्रों का फीडबैक लेकर उसपर काम करें।

8. Youtube पर Photography करके पैसे कमाएँ?

यूट्यूब पैसा कमाने का एक बढ़िया मंच बन चुका है। आप अपनी फोटोग्राफी स्किल से यूट्यूब से बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब पर फोटोग्राफी स्किल से पैसे कमाने के तारीकें

  • यूट्यूब पर फोटोग्राफी ट्यूटोरियल शेयर करके
  • फोटोग्राफी gears/tools के बारें में जानकारी देकर
  • फोटोग्राफी टिप्स एण्ड ट्रिक्स को शेयर करके

अपना यूट्यूब चैनल को विरल करने के लिए आपको SEO (Search Engine Optimization) पर अच्छे से ध्यान देना होगा। अपने चैनल की रीच बढ़ाने के लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक, hashtag, इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।

9. फोटोग्राफी सीखा कर

अगर आपको अच्छी फोटोग्राफी आती है, तो आप ऑफलाइन लोगों को फोटोग्राफी सिख सकते हैं, इसके लिए आपको एक कंपनी खोलनी होगी, घबराए मत! बहुत बड़ी कंपनी नहीं बस एक कंपनी का नाम सोच लेना है और उ सकोंपनी के नाम से एक स्टूडियो बना लीजिए।

अब अपनी कंपनी स्टूडियो को गूगल बिसनेज मे ऐड कर दीजिए, अब जिसको फोटोग्राफी सीखना है वो गूगल पर सर्च करेगा तो आपकी कंपनी भी दिखेगी।

वैसे ये फ्री प्रमोशन का हिस्सा है, आप चाहिए तो प्रमोशन भीकरवा सकते हैं facebook, इंस्टाग्राम या google ads पर। अब आप फोटोग्राफी सिखाने के क्या चार्ज लएगे ये आप खुद से डिसाइड कर सकते हैं।

10. शादी व पार्टी मे फोटग्राफी करके

ये तरीका सभी जानते हैं शादी और पार्टी में फोटोशूट का, लेकी इसमे भी अच्छी खासी कमाई है अगर आप तरह से करते हैं। क्लाइंट ढूंढ़ना भी बहुत आसान है, जैसे ऊपर आपको बताया है Google Business में अपना बिसनेज लिस्ट कर दीजिए आपके आस पास कोई भी सर्च करेगा तो आपको क्लाइंट मिल जाएगा।

जितनी अच्छी और प्रोफेशनल सर्विस देंगे उतने ही अच्छे और हाई वैल्यू क्लाइंट मिलेंगे।

औसतन शादी व पार्टी में एक फोटोग्राफर 2000 से 8000 तक चार्ज करते हैं डेपेनद करता है उनकी स्किल और सामने वाली पार्टी पर।

11. इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफी से पैसे कमाए

आप एक इंस्टाग्राम पेज बना लें, और उस पेज में आपके द्वारा खीचई गई फोटो अपलोड करें और ट्रेंडिंग हशतग का इस्तेमाल करें, और Reels जरूर अपलोड करें।

जब आप फोटोग्राफी करते हैं तो आउट्डोर या किसी लोकैशन पर जाते ही होंगे तब आप फोटोग्राफी करते हुए reels बनाएं, कोशिश करें Cinematic Reel बनाने की और उसमे अच्छी एडिटिंग कर के इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग सॉन्ग का इस्तेमाल करें और अपलोड कर दें।

और सब से जरूरी बात ये है की आप अपने इंस्टाग्राम पेज के bio मे लिखें की Photography Service provide करते हैं, और अपनी कान्टैक्ट डीटेल भी डाल दें। जब लोग आपकी रील्स देखेंगे तो आपसे संपर्क करेंगे, आप अपने हीसब से चार्ज कर सकते हैं।

इसका एक बड़ा फाइदा ये है की आपको हो सकता है कोई बड़ी हस्ती संपर्क करे जैसे के बहुत से influencer भी फोटोशूट करवाते हैं।

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

फोटोग्राफी में सैलरी कितनी होती है?

यह डिपेंड करता है कि आप कितने घंटे और किस प्लेटफॉर्म पर काम कर रहें है। अगर एक एवरेज फोटोग्राफी सैलरी के बारें में बात करू तो एवरेज सैलरी 25000 रुपये है।

मोबाइल के मदद से फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए?

अगर मोबाइल से फोटोग्राफी करके पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास एक अच्छा कैमरा और प्रोसेसर वाला फोन होना चाहिए। और आपके फोन में अच्छा स्टोरेज होना चाहिए।

कौन सी वेबसाइट फोटो खरीदती हैं?

आप ShutterStock, Adobe Stock Images, Pixabay, इत्यादि वेबसाईट पर फोटो को बेच सकते है। Foap प्लेटफॉर्म इन वेबसाईट का बेस्ट alternative प्लेटफॉर्म है।

फोटोशूट करने में कितना पैसा लगता है?

अगर आपके पास एक Photography Studio खोले है। और प्री-वेडिंग शूट करते है तो उसका एवरेज खर्च 20 से 30 हजार रुपये होत है।

एक फोटोग्राफर महीने में कितना कमाता है?

एक स्किल्ड फोटोग्राफर प्रति महीने का 40,000 रुपये से 80,000 रुपये तक कमाता है।

क्या फोटोग्राफी में कोई करियर है?

आज के समय में फोटोग्राफी में काफी स्कोप है। और आगे फ्यूचर में भी इसका स्कोर काफी होगा। क्योंकि सोशल मीडिया पर कंटेन्ट क्रीऐशन, समाचार, विज्ञापन, इत्यादि का काफी डिमांड है। ऐसे में इन चीजों के लिए फोटोग्राफी की काफी जरूरत पड़ेगी।

निकर्ष

आजकल, फोटोग्राफी में बहुत रुचि है और लोग नई तकनीकें सीखना चाहते हैं। यदि आप एक स्किल्ड फोटोग्राफर हैं और ज्ञान शेयर करने का जुनून रखते हैं, तो फोटोग्राफी का कोर्स बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं।

इस आर्टिकल में मैंने 8 ऐसे तरीकों के बारें में बताया हूँ जिसकी मदद से आप अपनी फोटोग्राफी स्किल की मदद से पैसे कमा सकते है।

आप अपना यूट्यूब चैनल और ब्लॉग बनाकर भी फोटोग्राफी की मदद से पैसे कमा सकते है। इसके अलावा अगर आप सोशल मीडिया से पैसे कमाने चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करके पैसे कमा सकते है।

Hi, मेरा नाम प्रिंस यादव है। मैं एक पैशनेट आर्टिकल राइटर हूँ जो इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया से रीलेटेड होता है। मुझे नई चीजों के बारे में लिखना और उनकी खोज करना बहुत पसंद है। अगर आप इंटरनेट और टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं, तो मैं आपको अपने आर्टिकल पढ़ने के लिए आमंत्रित करता हूँ।

Leave a comment