Social Media Se Paise Kaise Kamaye: आज कल लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए करते है। लेकिन आप सोशल मीडिया से पैसा कमा सकते हैं इन 10 तरीकों को इस्तेमाल कर के। आप सोशल मीडिया का पर मनोरंजन के साथ-साथ इन 10 तरीकों से 50 हजार से अधिक हर महीने कमा सकते हैं।
आज आपको एक अच्छी स्पीड के साथ इनेरनेट सुविधा मिल रही है जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे-बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है।
आज के समय में करीब 90% युवा वेरोजगार घूम रहे है जिनकी उम्र 25 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में है। वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपनी बेरोजगारी को दूर कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल में मै आपको पूरा विस्तार के बताने वाला हूँ कि Social media से पैसे कैसे काम सकते हैं? आपको कुल 10 ऐसे तरीके बताऊँगा जिनकी मदद से आप स्मार्टफोन या लैपटॉप का इस्तेमाल करके सोशल मड़ैया से पैसे काम सकते हैं।
Social media se paise kaise kamaye पर चर्चा करने से पहले आइए जान लेते है कि आखिरकार Social Media kya होता है?
Related Post: GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए
Social Media क्या है?

Table of Contents
Social media एक platform है जहां पर लोग आप में जुड़कर अपने इनफार्मेशन, एजुकेशन, बात-चित, ईमोशन, इत्यादि को शेयर कर सकते है।
आज के समय में अधिकतर लोग social media का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते है। Youtube, Facebook, Instagram, Whatsapp, X (ट्विटर), इत्यादि सोशल मीडिया के उदाहरण है।
Social media एक फ्री प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप लोगों के विचार, लाइफस्टाइल, अपिन्यन को देख-सुन सकते है और साथ में अपने विचार, लाइफस्टाइल, opinion, इत्यादि को लोगों के साथ शेयर भी कर सकते है।
2024 में Social media से पैसे कैसे कमाए?
Social media से पैसे कमाने के बहुत सारे तारीकें है। आज के इस आर्टिकल में मै आपको 10 ऐसे तरीकों के बारें में बताने वाला हूँ जिंसकी मदद से आप अपने सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते है। लेकिन उससे पहले यह जानना बहुत ही जरूरी है कि सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।
Social Media से paise कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?
अब आपके मन में यह ख्याल जरूर आ रहे होंगे कि सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए हमे किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी? चलिए इसके बारें में डीटेल में जानते है।
नीचे मैंने कुछ कॉमन चीजों को लिस्ट किया है जिनका इस्तेमाल सोशल मीडिया से पैसे कमाने के दौरान किया जाता है।
हालांकि यह आप पर डिपेंड करता है कि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके किस तरह से पैसे कमा रहे है। हर मेथड्स से पैसे कमाने के तरीके और इस्तेमाल होने वाली चीजें अलग-अलग हो सकती है।
Social Media से paise kamane के लिए आपके पास यह चीजें होना अनिवार्य है।
- आपके पास एक स्मार्टफोनcया लैपटॉप होना चाहिए।
- आपके स्मार्टफोन या लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- एक पर्सनल मोबाइल नंबर और एक ईमेल होना अनिवार्य है।
- आपका कोई आइडेंटिफिकेशन के लिए कोई डाक्यमेन्ट जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, इत्यादि होना चाहिए।
- पैसे ट्रैन्स्फर करके के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
तो Social media से पैसे कमाने के लिए आपको इन चीजों की जरत पड़ेगी। आप सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए किसी भी मेथड का इस्तेमाल करेंगे तो ये कॉमन चीजें आपको मिलेंगी।
अब आइए एक-एक करके जानते है कि Social media se paise kamane ke tarike क्या-क्या है।
Social Media से पैसे कमाने के तरीके
वैसे तो सोशल मीडिया से पैसे कमाने के सैकड़ों तरीके है। कुछ तरीकों में आप जल्दी से पैसे कमा सकते है वहीं कुछ तरीकों का इस्तेमाल करने से आपको पैसे कमाने में काफी टाइम लग सकता है।
आइए एक-एक करके सभी मेथड्स के बारें में जानते है।
1. Ads की मदद से सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए?

Ads शब्द Advertisement का एक शॉर्ट फॉर्म है। Ads का मतलब विज्ञापन होता है। आप सोशल मीडिया से विज्ञापन की मदद से अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है।
इसलिए लिए आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छे-अच्छे कंटेन्ट (इमेज, वीडियोज़, इत्यादि) बनाकर पोस्ट करना होगा। इसके बाद अपने अकाउंट को Monetize करवाना होगा। Monetize होने के बाद आपके अकाउंट पर Ads दिखाई देने लग जाएंगे। अब आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि Quora, Youtube, Facebook, Instagram, इत्यादि पर अपने कंटेन्ट/अकाउंट को monetize करवाकर आप पैसे कमा सकते है।
Ads के फायदे
- अपने सोशल मीडिया अकाउंट को केवल एक बार वेरीफ़ाई करवाना होगा।
- घर बैठे-बैठे 10,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक कमा सकते है।
- आपको हर एक क्लिक पर पैसे मिलते है।
Ads के नुकसान
- अगर आप कोई invalid ऐक्टिविटी करते है तो आपका अकाउंट सस्पेन्ड हो जाएगा।
- थ्रेसहोल्ड पूरा होने के बाद ही पेमेंट आता है।
2. Affiliate Marketing कैसे करें?

Affiliate का मतलब होता है किसी ऑर्गनिऐएशन से जुड़ना और marketing का मतलब होता है – किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने और बेचने के लिए प्रमोट करना है।
Affiliate marketing का मतलब होता है आप किसी organization से जुड़कर उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करना। जब कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है जो आपको उसमे से कुछ हिस्सा कमिशन के रूप में मिलता है। इसे ही हम affliate marketing कहते है।
आप Affiliate मर्केटिंग करके महीने के हजारों रुपये कमा सकते है। अभी के समय लगभग सभी ई-कॉमर्स स्टोर, शॉप पर अफिलीएट का ऑप्शन मिल जाएगा।
अगर आपके पास कोई सोशल मीडिया पेज है जहां पर फॉलोवर्स अच्छे-खासे अमाउन्ट में है तो आप Amazon’s affiliate marketing program और flipkart का अफिलीएट प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है। इसके अलावा और भी कई होस्टिंग, डोमेन, trading एप, इत्यादि है जहा पर आप अफिलीएट प्रोग्राम में जॉइन कर सकते है।
बैसिक्ली आपको उन स्टोर से कोई भी प्रोडक्ट चुनकर, उनके अफिलीएट लिंक को लेकर अपने सोशल मीडिया पेज या ब्लॉग पर शेयर करन होगा। जब भी कोई यूजर उस लिंक के जरिए उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमिशन मिलेगा।
यह कमिशन प्रोडक्ट पर डिपेंड करता है। हर प्रोडक्ट का कमिशन रेट अलग-अलग होता है। अगर हम ऐमज़ान या फ्लिपकार्ट पर बात करें तो यह पर आपको एवरेज 5% से 20% तक कमिशन मिलता है।
कुछ-कुछ अफिलीएट प्रोग्राम तो 50%-70% का कमिशन देते है। जैसे कि अगर आप किसी सर्विस (होस्टिंग, सॉफ्टवेयर, इत्यादि) के अफिलीएट प्रोग्राम को जॉइन करते है तो आपको इतना कमिशन मिलेगा।
Affiliate Marketing के फायदे क्या है?
- आपको बस एक बार अफिलीएट प्रोग्राम को जॉइन करना होगा।
- आपको 5% से 20% तक कमिशन मिलता है।
- इसे आप कहीं से भी और किसी भी डिवाइस से कर सकते है।
- पेमेंट बैंक में विथ्ड्रॉअल करना आसान होता है।
- Maintaintance फीस 0 लगता है।
Affiliate Marketing के नुकसान
- अगर आप ऐमज़ान का अफिलीएट प्रोग्राम जॉइन करते है तो स्टार्टिंग में आपको केवल 3-5% ही कमिशन मिलेगा।
- कुछ-कुछ कंपनी के अफिलीएट प्रोग्राम का अप्रूवल लेना थोड़ा कठिन होता है।
3. Sponsorship से पैसे कैसे कमाए
आज के समय में sponsorship se paise kamana बहुत ही आसान हो गया है। अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छे अमाउन्ट में फॉलोवर्स है और आपके अकाउंट की reach अच्छी है तो आपको Sponsorship बहुत ही आसानी से मिल जाएगी।
अगर आपके पास एक यूट्यूब चैनल है जिसपर 1 लाख से ज्यादा सब्स्क्राइबर है। या फिर इंस्टाग्राम पेज पर 2 लाख से अधिक फॉलोवर्स है तो आपको प्रत्येक स्पान्सर्शिप के 50,000 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये आसानी से मिलते है।
स्पान्सर्शिप में आपको दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट का रिव्यू अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियोज़ बनाकर, इमेज, पोस्ट लिखकर शेयर करना होता है।
आज के समय में हर छोटा-बड़ा youtuber और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर विज्ञापन से ज्यादा स्पान्सर्शिप से पैसे कमाते है। तो आप अभी अपने सोशल मीडिया पर स्पान्सर्शिप करके पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने अकाउंट पर अच्छे-अच्छे पोस्ट, विडिओ, इमेज, इत्यादि को पोस्ट करके फॉलोवर्स बढ़ाने होंगे। एक बार अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ गए तो आप भी स्पान्सर्शिप करके पैसे कमा सकते है।
Sponsorship के फायदे
- प्रत्येक स्पान्सर्शिप के आपको 50,000 रुपये से 1,50,000 रुपये मिलेंगे।
- अगर आपके फॉलोवर्स/सब्स्क्राइबर कम है लेकिन व्यू और पोस्ट की रीच अच्छी है तो भी आपको स्पान्सर्शिप मिल सकती है।
- आपको बस एक बार ब्रांड को प्रमोट करन होगा।
Sponsorship के नुकसान
- अगर आपके पास ज्यादा फॉलोवर्स/सब्स्क्राइबर नहीं रहेंगे तो आपको अच्छा स्पान्सर्शिप नहीं मिलेगा।
- आपकी कम्यूनिकेशन स्किल बढ़िया होनी चाहिए।
4. सोशल मीडिया अकाउंट बेचकर पैसे कैसे कमाएं?
यह हेडिंग पढ़कर काफी लोगो के दिमाग में एक सवाल उठ रहा होगा कि अगर सोशल मीडिया अकाउंट को बेच देंगे तो उससे पैसे कैसे कमाएंगे? तो आपका यह डाउट दूर कर देता हु। जी, आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को बेचकर पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जैसे की इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम इत्यादि पर एक पेज/चैनल बनाइए। और उस चैनल पर पोस्ट, विडियोज, कंटेंट को पोस्ट करिए। जब उस चैनल पर अच्छे फॉलोअर्स हो जाएंगे तो उस पेज को दूसरों को बेच दीजिए।
काफी सारे ऐसे लोग या कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए डायरेक्ट उन सोशल मीडिया पेज को खरीद लेते है जिनपर ज्यादा फॉलोअर्स होते है। इससे उन लोगो या कंपनी का काम आसान हो जाता है। और उनका समय भी बच जाता है। इसके बदले वो आपको अच्छे-खासे पैसे दे देते है।
तो कुछ इस तरह से आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट/ चैनल बेचकर पैसे कमा सकते है। आइए इस तरीके के कुछ फायदे और नुकसान के बारे में जान लेते है।
सोशल मीडिया अकाउंट बेचने के फायदे
- आप एक साथ कई सोशल मीडिया पर चैनल बनाकर उसपर काम कर सकते है।
- अगर आपके सोशल मीडिया हैंडल पर एवरेज 10000 के करीब फॉलोअर्स है तो आपको एवरेज 15000 से 25000 तक रुपए मिल सकते है।
- आप इस काम को अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन से भी कर सकते है।
- आप इस काम को कही से भी और कभी भी कर सकते है।
सोशल मीडिया अकाउंट बेचने के फायदे
- सोशल मीडिया चैनल पर फॉलोअर्स/ सब्सक्राइवर बढ़ाने में काफी टाइम लगता है।
- कभी – कभी गलती सोशल मीडिया अकाउंट के साथ-साथ हम अपने कुछ पर्सनल डाटा को भी बेच देते है।
5. Refer and Earn के जरिए पैसे कैसे कमाएं?

सोशल मीडिया से पैसे कमाने का सबसे आसान मेथड है Refer and Earn मेथड। Refer and earn मेथड में आपको कोई एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर, सर्विसेस में किसी दूसरे व्यक्ति का अकाउंट बनवाना होता है। जब भी कोई व्यक्ति आपके referral link की मदद से इस सर्विस, एप, इत्यादि पर अकाउंट बनाकर इस्तेमाल करता है तो आपको फिक्स अमाउंट का कमीशन मिलता है।
Refer and earn बिलकुल एफिलिएट मार्केटिंग की ही तरह काम करता है। यह प्रोग्राम कंपनी के द्वारा की चलाया जाता है। इस प्रोग्राम की मदद से उस सर्विस, एप्लीकेशन में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स अपना अकाउंट बनाते है। इससे कंपनी का ही फायदा होता है।
Refer and Earn karke kamane Wale App
आपको गूगल प्ले और इंटरनेट पर ढेरों ऐसे एप्लीकेशन मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है। नीचे मैंने कुछ popular refer and earn app को लिस्ट किया हूं। आप इन एप के करिए रेफर करके पैसे कमा सकते है।
हमने एक नि पोस्ट में पैसे कमाने वाली बेस्ट वेबसाईट बताईं हैं क्रप्या इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।
- Dream 11
- MPL
- RozDhan
- Upstock
- Google pay
- Paytm
- Meesho App
6. URL Shortner se Karke Paise kaise kamaye?
URL Shortner एक ऐसा मेथड है जिनका इस्तेमाल ऑलमोस्ट सभी इनफ्लूएंसर करते है। URL Shortner एक एप या वेबसाइट होता है जो बड़े URL को छोटा कर देते है साथ में जब कोई व्यक्ति उस शॉर्ट यूआरएल पर क्लिक करता है तो आपको उसके बदले कुछ कमीशन भी मिलता है।
जब भी कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है तो कुछ देर के लिए वह कंपनी कि वेबसाईट पर जाता है और उसे वहाँ कुछ ads दिखाई देते है इसके बाद वह मेन वेबसाईट पर जाता है।
तो कुछ इस तरह से url shortner से आप पैसे कमा सकते है। आइए कुछ url shortner website के बारें में जानते है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है।
URL Shortner website के नाम
- URL Shortex
- Adrinolinks.in
- Shareus.io
- Instantlinks.ina
7. Youtube Se Paise Kaise Kamaye?
आज के समय में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां हजारों लोग full time करके पैसे कमा रहे है। अगर आपके पास एक यूट्यूब चैनल है जिसपर करीब 1 लाख सब्स्क्राइबर है और अच्छे व्यू आते है तो आप महीने के 1 से 1.5 लाख रुपये कमा सकते है।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक चैनल होना चाहिए। उस चैनल पर अच्छे और यूनीक वीडियोज़ पोस्ट करके मनिटाइज़ करवाना होगा।
Youtube पर चैनल मनिटाइज़ के लिए क्या करना होगा?
- आपके चैनल पर करीब 1 हजार सब्स्क्राइबर होने चाहिए।
- चैनल पर प्रत्येक विडिओ यूनीक होनी चाहिए।
- चैनल पर 4 हजार घंटे का watch time होना चाहिए।
Youtube से किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते है?
Youtube se paise kamane के बहुत तरीके है। कुछ तरीकों के बारें में मैंने नीचे बताया है।
- आप अपने चैनल को monetize करके ads की मदद से पैसे कमा सकते है।
- स्पान्सर्शिप के जरिए पैसे कमा सकते है।
- Collaborate करके पैसे कमा सकते है।
- दूसरों के साथ पॉडकास्ट करके पैसे कमा सकते है।
- दूसरों के चैनल को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
8. Blogging से Paise kaise कमाए?
2015 से Blogging अपने पीक पर है। और आज के समय में ब्लॉगिंग घर बैठे कमाने का एक अच्छा सोर्स बन चुका है। ब्लॉग एक तरह की वेबसाईट होती है जहां पर हम अपनी जानकारी, टिप्स एण्ड ट्रिक्स, अपना पॉइंट ऑफ व्यू शेयर करते है।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए हमे एक वेबसाईट बनानी होगी। और उस वेबसाईट पर ट्रेंडिंग और यूनीक आर्टिकल लिखकर पोस्ट करना है। इसके बाद उस ब्लॉग को google से monetize करवाना होगा।
और फिर वह वेब पेज गूगल पर रैंक करता है और ब्लॉग पर ट्राफिक आने लगता है। और हमारी अर्निंग शुरू हो जाती है। एक एवरेज ब्लॉगर 6 से 12 महीने में ब्लॉगिंग से पैसे कमाना शुरू कर देता है। एक इंडियन हिन्दी ब्लॉग पर एवरेज 1000 व्यू पर $1 से $5 तक अर्निंग होती है।
ब्लॉग से किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते है?
ठीक यूट्यूब की तरह आप ब्लॉग से भी कई तरीकों से पैसे कमा सकते है। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के कुछ पोपुलर तरीकों के बारें में मैंने नीचे बताया है।
- ब्लॉग को monetize करके
- अफिलीएट मर्केटिंग करके
- स्पान्सर्शिप के जरिए
- डिजिटल मर्केटिंग करके
- कोर्स बेचकर
- बरणक को प्रमोट करके
- गेस्ट पोस्ट के जरिए
9. Instagram se Paise kaise kamaye?
Instagram का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं पैसे कमाने के लिए भी हो रहा है। आज के समय में 60% से ज्यादा इंटरनेट यूजर Instagram का इस्तेमाल केवल रील देखने के लिए करते है। आप जिस इंफ्लुएंसर की रील देख रहे है वह उस रील से पैसा कमाता है।
अगर आपके इंस्टाग्राम पर 1000 हजार भी फालोअर है तो आप पैसे कमा सकते है। आपके इंस्टाग्राम पेज पर जिनते ज्यादा फॉलोवर्स होंगे आप प्रमोशन करके उतने ज्यादा पैसे कमा सकते है।
चलिए एक उदारहरण लेकर समझता हूँ। बॉलीवुड सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 91 मिलियंस (9.1 करोड़) फॉलोवर्स है। वह एक पोस्ट के 3-6 करोड़ रुपये लेती है।
ठीक इसी प्रकार से आप भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है। आइए जानते है कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
Instagram se Paise kamane ke Tarike
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे-खासे फॉलोवर्स है तो आप इन तरीकों से अपने इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
- Sponsorship के जरिए
- Affiliate marketing करके कमा सकते है।
- दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करके
- डिजिटल मर्केटिंग करके
- खुद के प्रोडक्ट/ सर्विस को प्रमोट करके
- फ़ोटोज़ को बेचकर
- इंस्टाग्राम पर आप प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते है। काफी लोग तो इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने समान को बेचते है
अगर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट नही है तो कोई बात नही, आप एफिलिएट मार्केटिंग करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
10. Freelancing karke paise kaise kamaye?
Freelancing एक जरिए है जहां पर आप अपनी स्किल का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है। भारत में औसतन हर एक फ्रीलैन्सर 20,000 रुपये से 50,000 रुपये तक कमाते है।
कोई भी व्यक्ति freelancing कर सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी स्किल को पहचानना है। और उस स्किल पर काम करके और भी बेहतर करना है। इसके बाद उस स्किल का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते है।
Freelancing कहाँ करें?
चलिए कुछ महत्वपूर्ण freelancing platform के बारें में आपको बताता हूँ।
- Fiverr
- Flexjob
- Upwork
- Freelancer
- PeoplePerHour
Social Media से पैसे कमाने से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल
1. पैसा बनाने के लिए कौन सा सोशल मीडिया सबसे अच्छा है?
आप Youtube और Blogging करके बहुत ही बढ़िया पैसा कमा सकते है। आज के समय में यह best social media platfrom है जिनकी मदद से आप घर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते है।
2. क्या मैं सोशल मीडिया से पैसा कमा सकता हूं?
हाँ, कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया से पैसा कमा सकता है। इसके लिए आपके पास कोई स्किल, एक बढ़िया-सा स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
3. इंस्टाग्राम से कैसे पैसा कमा सकते हैं?
आप इंस्टाग्राम से ब्रांड को प्रमोट करके, स्पान्सर्शिप, डिजिटल मर्केटिंग, इत्यादि की मदद से पैसे कमा सकते है।
4. सबसे बड़ा सोशल मीडिया ऐप कौन सा है?
फेस्बूक सबसे बड़ा और सबसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
निष्कर्ष
आज अगर आपके पास एक स्मार्टफोन और उसमे इंटरनेट कनेक्शन है तो आप उसका इस्तेमाल करके सोशल मीडिया की मदद से महीने के हजारों रुपये कमा सकते है। आज के इस आर्टिकल मैंने उसी के बारें में आपको बताया है।
इस आर्टिकल में मैंने आपको 10 ऐसे तरीके बताएँ जिंसकी मदद से आप social media se paise kama सकते है। अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी डाउट है तो आप नीचे कमेन्ट करके जरूर बताइए।
1 thought on “Social Media Se Paise Kaise Kamaye – इन 10 तरीकों से कमाएं 50 हजार महिना”