X से पैसे कैसे कमाए 2025 के तरीके (Twitter Se Paise Kaise Kamaye)

X से पैसे कैसे कमाए 2025 के तरीके – अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे तो आपको X app के बारें में पता होगा। X app को पहले हम Twitter के नाम से जाना जाता था।

लेकिन Elon Musk में ट्विटर एप को अक्टूबर 2022 में पूरी तरह से खरीद लिया। इसके बाद Elon musk ने twitter को rename करते X रख दिया। काफी लोगो को twitter और X app अलग-अलग लगता है, लेकिन आपको बता दूँ दोनों एप एक ही है। बस इसका नाम Twitter से बदलकर X रख दिया गया है।

अब आप X app कि मदद से पैसे भी कमा सकते है। आज के इस आर्टिकल मैं आपको 11 ऐसे तरीकों के बारें में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप X App से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप X से पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास X app के बारें में पूरी जानकारी होनी चाहिए। तो चलिए आज के इस आर्टिकल “x se paise kaise kamaye” को शुरू करते है।

X क्या है?

X का पुराना नाम twitter था। Elon Musk ने ट्विटर एप को अक्टूबर 2022 में पूरी तरह से खरीद लिया। आगे चल एलोन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर X रख दिया है।

X एक सोशल मीडिया एप है, जहां  पर लोग इनफार्मेशन, विडिओ, फोटो, और अपने विचारों को शेयर करते है। X app को एक professional सोशल मीडिया एप माना जाता है।

इस एप की मदद से कोई भी व्यक्ति अपनी बात को किसी भी व्यक्ति तक पहुंचा सकता है।

X प्लेटफॉर्म पर लोग नॉर्मली पब्लिक की बातें करते है। इसमे हर व्यक्ति बढ़-चड़कर हिस्सा लेता है।

X का मतलब क्या है?

X से एलोन मस्क का पुराना कनेक्शन है। सन 1999 में Elon musk ने X.com नाम से अनलाइन बैंकिंग बनाई थी। जो किस आगे चलकर paypal कंपनी से मर्ज हो गई है।

सन 2017 में Elon musk ने दोबारा X.com को paypal कंपनी से खरीद लिया है। और अक्टूबर 2022 में $44 बिलियन में Twitter कंपनी को खरीदकर Elon musk ने अपनी पुरानी कंपनी X.com को रीब्रांड किया।

X Twitter Se Paise Kaise kamaye

X काफी पापुलर सोशल मीडिया है। जब से Twitter को Elon musk ने खरीद है तब से X (Twitter) और भी चर्चे में है।

अब तो X के मालिक Elon Musk ने क्रीऐटर के लिए Ads Revenue Program को भी इन्ट्रोडूस कर दिया है। इसका मतलब यह है कि अब क्रीऐटर Youtube, Facebook, Instagram, इत्यादि की तरह से X प्लेटफॉर्म पर भी कंटेन्ट क्रीऐट करते पैसे कमा सकते है।

X पर Ads Revenue Sharing की मदद से पैसे कैसे कमाये?

बाकी सोशल मीडिया की तरह अब क्रीऐटर X प्लेटफॉर्म पर भी कंटेन्ट बनाकर पैसे कमा सकते है। जी हाँ, आपने सही सुना, अब X पर Ads Revenue Sharing ऑप्शन आ चुका है।

X पर अपना अकाउंट मोनेटाइज करने के लिए आपको कुछ क्राइटिरीया को फॉलो करना होगा।

X पर Ads Revenue Sharing के जरिए पैसे कमाने के लिए जरूरी काम

अगर आपका अकाउंट इन क्राइटिरीया को फॉलो करता होगा तभी आप Ads Revenue Sharing के जरिए आप पैसे कमा सकते है।

  • आपके X अकाउंट पर कम से कम 500 फॉलोवर्स होने चाहिए।
  • पिछले 3 महीने में आपके X अकाउंट पर 15 मिलियंस tweet इम्प्रेशन होने चाहिए।
  • आपका X अकाउंट वेरीफाई होना चाहिए।

अगर आप X की इन तीन शर्तों को मानते है तो आप Ads Revenue Sharing ऑप्शन से अपने अकाउंट को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।

फ्रीलांसिंग की मदद से x से पैसे कमाएं?

X से पैसे कैसे कमाए 2025 के तरीके (Twitter Se Paise Kaise Kamaye)

फ्रीलांसिंग एक पार्ट-टाइम जॉब की तरह होता है। इसमे आप किसी भी कंपनी के लिए लंबे समय तक काम नहीं करते है। बल्कि कुछ समय के लिए किसी प्रोजेक्ट, कार्य या प्रति घंटे के लिए हिसाब से काम करते है।

आपके पास कोई भी स्किल है तो आप उस स्किल की मदद से फ्रीलांसिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

ऐसे में आप X (twitter) से भी फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते है। आइए कुछ तरीकों के बारें में जानते है। जिसकी मदद से आप X पर फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते है।

X पर फ्रीलांसिंग करने के तारीकें

  • Social Media Management – X पर आप कंपनी, छोटे-छोटे ब्रांड, इन्फ़्लुएनसर के अकाउंट को मैनेज कर सकते है। उनके लिए आप Tweets, Trending topic, post, इत्यादि तैयार करें।
  • Brand Promotion – अगर आपके X अकाउंट पर अच्छे नंबर में फॉलोवर्स है तो ब्रांड आपके अकाउंट के जरिए अपना प्रोडक्ट प्रमोट करवाने एक लिए के लिए आपसे कान्टैक्ट करेंगी। ऐसे में आप ईनफलुएनसर और ब्रांड के बीच मेडिएटर बनकर पैसे कमा सकते है।
  • Ghost Writing –  X प्लेटफॉर्म पर काफी लोग अपने ट्वीट को किसी दूसरे व्यक्ति से लिखवाते है। अगर आपको अच्छा लेख लेखन (Article Writing) आता है तो आप Ghost Writer बनकर दूसरे लिए X पोस्ट लिखकर पैसे चार्ज कर सकते है।

इसके अलावा आप drawing करते हैं तो drawing भी freelnacing के तौर पर कर सकते हैं और क्लाइंट से जुडने के लिए X का सहारा ले सकते हैं, हमने Drawing से पैसे कमाए विषय पर एक सम्पूर्ण लेख लिखा है इसे जरूर पढ़ें।

X पर Digital Product बेचकर पैसे कमाएं

डिजिटल प्रोडक्ट वो प्रोडक्ट होते है जिसे अनलाइन बेचा जाता है। जैसे कि ई-बुक, सॉफ्टवेयर, विडिओ, औडियो, इत्यादि को डिजिटल कहते है। इसके अलावा Dropshipping बिजनस में डिजिटल प्रोडक्ट बेचे जाते हैं और Dropshipping से पैसे कमाए जाते हैं, यदि आपको नहीं पता dropshipping business क्या है, तो हमने एक लिखा है Dropshipping बिजनस क्या है और कैसे शुरू करें? इस लेख को जरूर पढ़ें एक बार यदि आप Dropshipping में जाना चाहते हैं तो।

आसान शब्दों में कहें तो डिजिटल प्रोडक्ट वो होते है जिसे हम हाथों में नहीं रख सकते है। आइए जानते है कि X पर डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कैसे कमाएँ?

x से जुड़े डिजिटल प्रोडक्ट्स क्या हैं?

ये कुछ डिजिटल सर्विसेज़ और प्रोडक्ट है जिसे आप अनलाइन X पर बेचकर पैसे कमा सकते है। लेकिन इन डिजिटल प्रोडक्ट को X पर बेचने के लिए आपको सबसे पहले इन प्रोडक्ट के बारें में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

  • Content Writing :- Content Writing की सर्विस देने के लिए आपको हिन्दी और इंग्लिश भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। और आपके पास अट्रैक्टिव राइटिंग स्किल होनी चाहिए।
  • e-Books :- आप किसी भी चीज पर गाइड बुक या फिर पहले से लिखे गए e-book को प्रमोट करके सेल कर सकते है। यही आपके पास कोई अन्य डिजिटल प्रोडक्ट है तो आप उसे प्रमोट करके बेच सकते है।
  • Graphic Design :- आज के समय में सोशल मीडिया या फिर किसी भी कंपनी के लिए ग्राफिक डिजाइन काफी मैटर करता है। लगभग सभी कंपनी के पास उनका खुद का ग्राफिक डिजाइनर होता है। आप X पर अपनी क्लाइंट या कंपनी के लिए लोगो, पोस्टर, सोशल मीडिया टेम्पलेट, इमेज, कस्टमाइज़ ग्राफिक्स, इत्यादि सर्विसेज़ से सकते है।
  • Web Development :- हर सर्विस या प्रोडक्ट बेस्ड कंपनी के पास एक वेबसाईट होती है। जिससे वह अपने प्रोडक्ट को अनलाइन प्रमोट करती है। और वेबसाईट को समय-समय पर maintenance की जरूरत होती है। आपको ये सभी कंपनी के अकाउंट X पर मिल जाएंगे। अगर आपको अच्छी वेब डेवलपमेंट आती है। तो आप X पर कंपनी से कान्टैक्ट करके अपनी सर्विस को ऑफर कर सकते है।
  • Photography :- किसी भी सोशल मीडिया पर कोई भी फोटो, विडिओ अपलोड करने के से पहले उसे अच्छे से एडिट किया जाता है। ठीक उसी प्रकार से X पर भी कोई पोस्ट पब्लिश करने से पहले एडिट करते है। आपकी पोस्ट जितनी अच्छी एडिट होगी, उतनी ही लोगो को अट्रैक्ट करती है। अगर  आपको फोटो, वीडिओ एडिटिंग आती है तो आप आप फोटोग्राफी से पैसे काम सकते हैं और X का सहारा ले सकते हैं ।

X पर Brand Collaboration और Partnership से पैसे कमाएं?

अगर आपके X अकाउंट पर अच्छे फालोअर है तो तो आप ब्रांड से जुड़कर पैसे कमा सकते है। सोशल मीडिया पर विज्ञानपन से ज्यादा ब्रांड Collaboration और पार्ट्नर्शिप से पैसे मिलते है। आपके सोशल मीडिया पर जीतने ज्यादा फॉलोवर्स व कनेक्सन होंगे, आप उतना ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते है, इसे आप X पैसे कमा सकते हैं।

Brand Collaboration के फायदे

ब्रांड collaboration से आप केवल पैसे ही नहीं कमा सकते है। बल्कि इससे आपका अकाउंट भी ग्रो होता है।

  • आपकी पोस्ट नए व्यूअर तक जाती है। इससे आपकी रीच (reach) और भी बढ़ जाती है।
  • आपकी ब्रांड वैल्यू बढ़ती है।
  • कमाई के अनेक अवसर मिलते है।
  • व्यूअर आप पर भरोसा करने लगते है।
  • एक बार अच्छे से काम होने पर व्यूअर आपसे लंबे समय तक जुड़ जाता है।

Brand Collaboration कैसे करें?

अगर आप अच्छी कंपनी के ब्रांड या इंफ्लुएंसर के साथ मिलकर काम करन चाहते है तो इसे ढूँढना काफी कठिन काम होता है। कुछ स्टेप्स है जिसे आप फॉलो करके अच्छे ब्रांड के साथ कॉलेबरेशन (collaboration) कर सकते है।

Step 1. अपनी ऑडियंस और नीचे को अच्छी तरह से समझें।

Step 2. X पर अच्छे ब्रांड की रिसर्च करें। उस ब्रांड पर भरोसा करें जिसकी रेटिंग अच्छी हो।

Step 3. एक कीट तैयार करें, जहां पर आपके सोशल मीडिया से जुड़ी हर स्टेट्स (stats) हो। जैसे कि followers, एन्गैज्मन्ट रेट, कन्वर्शन रेट, रिव्यू इत्यादि।

Step 4. ब्रांड से संपर्क करें। आप X पर भी ब्रांड से कान्टैक्ट कर सकते है। या तो ब्रांड से संपर्क करने के लिए ईमेल एक सबसे बढ़िया जरिया है।

Step 5. अब ब्रांड को अपनी सभी शतें, टर्म्स एण्ड कन्डिशन को बताएँ।

Step 6. रिजल्ट के stats को brand के साथ शेयर। इससे आपका और ब्रांड से साथ रिश्ता और भी मजबूत होगा। आगे चल कर वह ब्रांड आपको और भी काम देगा।

तो कुछ इस तरीके से आप एक अच्छा ब्रांड ढूंढकर, उसके साथ लंबे समय तक काम कर सकते है।

showing the concept of earning money by sharing shortened links on X Twitter

Link shortener एक टूल होता है जिसकी मदद से आप किसी भी लिंक (URL) को छोटा कर सकते है। जब भी आप उस छोटे लिंक को किसी के साथ शेयर करते है तो link shortener कंपनी आपको प्रति क्लिक के कुछ पैसे कमीशन के रूप में देती है।

X पर जब आप किसी आर्टिकल, reference  के लिए यूजर के साथ लिंक शेयर करें तो उस लिंक को link shortener की मदद से शॉर्ट करने के बाद ही शेयर करें। इससे आपको कुछ फायदा भी हो जाएगा।

वैसे तो इंटरनेट पर आपको ढेर सारे link shortener tool मिल जाएंगे, जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है।

चलिए मै आपको top 15 best link shortener tool के बारें में बताता हूँ। जहां पर आपको प्रति क्लिक के अच्छा पैसा मिलता है।

ये कुछ 15 बेस्ट link shortener tool है जो आपको ज्यादा कमीशन देते है।

  • ShrinkEarn
  • Linkvertise
  • TinyURL
  • Bitly
  • Earn4link
  • Short and Sweet
  • Ouo.io
  • Clicksfly
  • Shrtfly
  • Cpmlink
  • Short.io
  • Cutwin
  • Adfly
  • Adpaylink
  • Smoner

X पर Refer and Earn से कमाई करें?

Refer and Earn एक तरह की मर्केटिंग होती है। जिसमे आप किसी भी कंपनी के उत्पाद, सर्विस, प्रोडक्ट, प्लेटफॉर्म, इत्यादि को दूसरों के साथ करते है। जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए सर्विस को इस्तेमाल करता है तो कंपनी इसके बदले आपको कुछ कमीशन देती है।

यह एक तरह से network marketing की तरह होता है। इसमे आपको नए-नए कस्टमर / यूजर लाने होते है।

अगर आपके X अकाउंट पर अच्छे अमाउन्ट में फॉलोवर्स है तो आप प्रोडक्टस, सर्विसेज़ को Refer करके X से पैसे कमा सकते है। आइए इसके बारें में और डीटेल में जानते है।

X के लिए बेस्ट Refer and Earn Program

X प्लेटफॉर्म पर आप विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट, सर्विसेज़, प्लेटफॉर्म को रिफर करके अच्छा पैसा कमा सकते है। जैसे कि ➖

  • Paytm, Google Pay, Phonepe जैसे पेमेंट एप को रिफर करके।
  • Amazon, Flipkart, myntra, इत्यादि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रिफर करके।
  • Zerodha, Angelone, Upstox जैसे इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म को रिफर कर सकते है। इसमे आपको ज्यादा कमीशन मिलेगा बाकी के तुलना में।
  • Digital Product जैसे कि होस्टिंग, डोमेन, ई-बुक, इत्यादि को रिफर करके पैसे कमा सकते है।
  • कंपनी के फ्री व पैड सॉफ्टवेयर को रिफर कर सकते है।

Refer and Earn से अधिक कमाई के टिप्स

कुछ टिप्स और ट्रिक्स है जिसे फॉलो करके आप Refer and Earn program की मदद से और भी अधिक पैसे कमा सकते है। आइए Refer and Earn से अधिक कमाई के टिप्स के बारें में जानते है।

  • रेफरल लिंक को सही और टारगेट जगह पर शेयर करें।
  • अपनी ऑडियंस, फॉलोवर्स को मोटिवेट करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा क्लिक आयें।
  • बेस्ट प्रोडक्ट या सर्विस को शेयर करें।
  • यूजर के सामने रेफरल को अच्छी तरह से प्रेजेंट करें।

X se Paise कमाने के अन्य तारीकें

तरीकाकमाई (Average Earning)
X Account को मैनेज करके पैसे कमा सकते है।Rs 30,000 – Rs 40,000
Paid tweet और repost करके।Rs 500 से Rs 3000 प्रति ट्वीट
खुद का प्रोडक्ट प्रमोट करके।Rs 30,000
डिजिटल कोर्स बेचकरRs 1000 से Rs 5000 तक प्रति रेफरल का
Reselling करकेRs 10000 से Rs 15000 तक
X अकाउंट को सेल करकेRs 20000 से Rs 50000 तक
X पर Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।Rs 25000 तक
दूसरे के अकाउंट पर ट्राफिक भेजकरRs 500 से 1500 तक प्रति 1000 व्यू
दूसरे के अकाउंट को प्रमोट करकेRs 10000 से Rs 15000 तक

FAQs – X Se Paise Kaise Kamaye

लोग X से पैसे कैसे कमाते है?

X एक पावरफूल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसपर काफी ज्यादा रीच है। आप Content राइटिंग, रेफरल, brand collaboration की मदद से X से पैसे कमा सकते है।

X से कितना कमाया जा सकता है।

यह आपके काम पर डिपेंड करता है। आप जीतने मार्जिन वाले काम को करेंगे आप उतना पैसे कमा सकते है। वैसे X पर रेफरल, अफिलीएट मर्केटिंग और Brand Collaboration करने पर ज्यादा पैसे मिलते है। आप X पर औसतन 15000 रुपये से 50000 रुपये तक प्रति माह कमा सकते है।

X पर पैसे कब मिलते हैं?

X अकाउंट पर कम से कम 500 फॉलोवर्स और पिछले 90 दिनों के अंतर आपके पूरे ट्वीट तक 15 मिलियन इम्प्रेशन होने चाहिए। तभी आप  X पर Ads Revenue Sharing की मदद से पैसे कमा सकते है।

X प्रति मिलियन व्यूज कितना भुगतान करता है?

X ट्वीट पर 1 मिलियन इम्प्रेशन होने पर $5 से $8 मिलते है।

X से पैसे कैसे कमाए – निष्कर्ष

ट्वीटर का नया नाम X है। अभी के समय X बूम पर है। X के ट्वीट काफी जल्दी वायरल होते है। आप X प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते है।

X से पैसे कमाने के लिए Ads Revenue Sharing फीचर्स आया है। बाकी सोशल मीडिया यूट्यूब, फसबूक, इंस्टाग्राम, इत्यादि की तरह अब इन्फ़्लुएनसर से भी पैसे कमा सकते है। आज के इस आर्टिकल में मैंने 15 ऐसे तारीकें बताया हूँ जिसकी मदद से आप X एप से पैसे कमा सकते है।

Hi, मेरा नाम प्रिंस यादव है। मैं एक पैशनेट आर्टिकल राइटर हूँ जो इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया से रीलेटेड होता है। मुझे नई चीजों के बारे में लिखना और उनकी खोज करना बहुत पसंद है। अगर आप इंटरनेट और टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं, तो मैं आपको अपने आर्टिकल पढ़ने के लिए आमंत्रित करता हूँ।

1 thought on “X से पैसे कैसे कमाए 2025 के तरीके (Twitter Se Paise Kaise Kamaye)”

Leave a comment