Drawing se paise kaise kamaye: आज के इस समय में अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप उस स्किल का इस्तेमाल करके इंटरनेट से पैसे कमा सकते है। आज के इस आर्टिकल में आपको ऐसी ही एक स्किल Drawing (चित्रकला ) के बारें में बताने वाला हूँ। साथ में यह भी बताऊँगा कि Drawing से पैसे कमाए?
सभी व्यक्ति के पास कोई-न-कोई स्किल जरूर होती है लेकिन अधिकतर लोगों के पास यह जानकारी नहीं होती है वह उस स्किल की मदद से पैसे कैसे कमा सकते है।
अगर आपके पास drawing की skill है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मै आपको 5 ऐसे तरीकों के बारें में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप अपनी drawing skill से पैसे कमा सकते हैं।
Drawing Se Paise Kaise Kamaye 2024 Me
Table of Contents
Drawing का हिंदी मतलब एक कला होता है। यह एक तरह को स्किल होती है। अधिकतर लोगो को यह ही नहीं पता होता है कि वो अपने इस कला की मदद से पैसे भी कमा सकते है।
Drawing से पैसे कमाने से पहले कुछ प्रश्न के उत्तर आपके पास जरूर होने चाहिए। आइए जानते है कि वह प्रश्न क्या है।
1- आप किस तरह की Drawing करते है?
Drawing भी कई तरह की होती है जैसे की sketching, painting, illustration, इत्यादि। आपको सबसे पहले यह जानना बहुत ही जरूरी है कि आप किस तरह की drawing करते है।
2- आपके पास कोई यूनिक drawing skill है?
अपने इंटरनेट पर जरूर देखा होगा कि लोग अपने यूनिक डिजाइन की वजह से वायरल हो जाते है। जैसे को एक एग्जांपल लेते है। लोग स्टेडियम में मैच देखने जाते है क्रिकेट के कुछ fans अपने ideal cricketer के लिए उनकी drawing बनाकर कर ले जाते है। अगर उनकी डिजाइन क्रिकेटर को पसंद आ जाती है तो वे टूकर उस फैन के साथ फोटो जरूर खिंचवाते है। ऐसा इसलिए होता है कि वे यूनिक डिजाइन बनाकर ले जाते है।
3- आपकी drawing सबसे ज्यादा किसे अच्छी लगती है?
एक बार जब आप अपने यूनिक डिजाइन स्टाइल को पहचान लेंगे तो कुछ अलग – अलग drawing को बनाइए। और इस ड्राइंग पर लोगो का फीडबैक लीजिए। इससे आपको पता चल जायेगा कि आपकी डिजाइन को सबसे ज्यादा कौन लोग पसंद करते है? उनकी एज ग्रुप क्या है?
अगर आपके पास इन सभी सवालों का जवाब नही है तो सबसे पहले इन सवालों का जवाब ढूंढिए। अगर आपके पास इन सभी सवालों का जवाब है तो आइए जानते है सोशल मीडिया पर Drawing से पैसे कैसे कमाए?
Related Post:
GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए
Drawing से पैसे कमाने के 5 तरीके
अब मैं आपको 5 ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूं जिनकी मदद से अपनी drawing skill की मदद से पैसे कमा सकते है।
Note- अगर आप प्रोफेशनल Drawing Artist बनकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको एक अच्छा प्रोफेशनल Drawing Artist बनना होगा, अब Drawing Artist कैसे बनते हैं? इस पर हमने एक सम्पूर्ण लेख लिखा है “Drawing Artist कैसे बने” जहां हमने बेसिक से अड्वान्स और कोर्स से ले कर टॉप University बताई हैं।
Freelance Illustrator se paise kaise kamaye?
अगर आपको इलस्ट्रेशन बनाने आता है तो आप इस तरीका का इस्तेमाल करके अपनी ड्राइंग स्किल की मदद से महीने का लाखो रुपए तक कमा सकते है। इसके लिए आपको अच्छे – अच्छे इलस्ट्रेशन बनाने आने चाहिए।
आपको इंटरनेट पर ढेर सारी ऐसी वेबसाइट और एप मिल जायेंगे जहां पर इलस्ट्रेशन की मदद से अच्छे पैसे कमा रहे है। Canva, Pixabay, ShutterStock, इत्यादि वेबसाइट है जहां पर आपको ढेर सारे paid और free illustration मिल जायेंगे।
ठीक इसी तरह आप अपनी वेबसाइट या एप बनाकर वहां पर इलस्ट्रेशन अपलोड करके पैसे कमा सकते है। यहां पर भी आप कई तरह से पैसे कमा सकते है।
- आप इलस्ट्रेशन को फ्री में अपलोड करके, गूगल से ट्रैफिक लाइए। और फिर अपने ब्लॉग यह एप को monetize करके पैसे कमा सकते है।
- आप कुछ इलस्ट्रेशन, ड्राइंग को फ्री में अपलोड करिए। वहीं कुछ ड्राइंग को पैड कर दीजिए।
- आप अपने ड्राइंग और इलस्ट्रेशन को Non – exclusive और One – Off exclusive offer के साथ बेच सकते है। यह सबसे बेस्ट तरीका है।
Online Drawing Courses बेचकर पैसे कमाएं?
आज आपको भारत के लगभग हर जिले में कम से कम एक आर्ट यूनिवर्सिटी मिल जायेगी। जहां पर लोग खासकर कला को सीखने जाते है। जबसे corona टाइम आया था तब से ऑनलाइन एजुकेशन का काफी ग्रोथ हुआ है।
ऐसे में अगर आपको भी अच्छे से drawing आती है तो आप दूसरों को drawing सीखाकर अच्छे पैसे कमा सकते है। आप लोगो को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीकों से सीखा सकते है। वैसे online drawing course बेचकर आप अच्छे – खासे पैसे कमा सकते है।
आप यूट्यूब, वेबसाइट, सोशल मीडिया pages और चैनल्स की मदद से अपने कोर्सेज को प्रमोट कर सकते है। और आप discord, meet, Microsoft team, इत्यादि प्लेटफार्म की मदद से लोगो को ड्राइंग सीखा सकते है।
Art Prints और Products बेचकर कमाए।
सबसे पहले आप अपने कुछ बढ़िया-बढ़िया पेंटिंग और इलस्ट्रेशन का डिजाइन बनाइए। और उस इलस्ट्रेशन को कार्ड, t-shirt, और अन्य प्रोडक्ट पर प्रिंट करके सेल करिए।
आप अपने इन प्रोडक्ट को अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, इत्यादि जैसी अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट और एप पर लिस्ट कर सकते है।
इसके अलावा आप अधिक सेल के लिए अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी कर कर सकते है। आप अच्छे मोबाइल कवर, t-shirt, ग्रीटिंग कार्ड, इत्यादि बनाकर बेचिये।
यूट्यूब पर Drawing channel बनाकर पैसे कमाएं?
Youtube पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया जरिया बन चुका है। आपके पास कोई भी स्किल है तो आप उस स्किल से यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है। आइए जानते है की यूट्यूब पर Drawing channel बनाकर पैसे कैसे कमाएं?
इसके लिए अपने सबसे पहले अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा। और फिर आप drawing banate हुए वीडियो शूट कर लीजिए। उस वीडियो को अच्छे से edit करके यूट्यूब पर पब्लिश कर दीजिए।
अभी यूट्यूब पर शॉर्ट फीचर्स नया आया है इसलिए यूट्यूब इसे काफी प्रमोट कर रहा है। इसलिए अगर आप यूट्यूब पर जल्दी grow करना चाहते है तो youtube short videos जरूर बनाए। Youtube Short videos viral होने के ज्यादा चांस होते है। जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम हो जायेगा। तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा।
आप इन तरीकों से अपनी drawing बनाकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।
- चैनल को monetize करके
- स्पॉन्सरशिप की मदद से
- अपने drawing product को प्रमोट करके
- दूसरों के चित्र को बनाकर
Social media Pages पर drawing बनाकर पैसे कमाए?
सबसे पहले आप सभी social media पर अपने pages को बना लें। और फिर इन pages पर लोगो के तस्वीर और अन्य प्रोडक्ट पर डिजाइन को प्रिंट करके उसकी फोटो और विडियोज ( रील या शॉर्ट विडियोज) बनाकर शेयर करें।
जब आपकी यूनिक स्टाइल की स्केच, ड्राइंग की फोटो और विडियोज लोगो के पास जाएंगी तो लोग आपसे खुद का स्केच बनावाने के लिए जरूर संपर्क करेंगे। आप पर स्केच के ₹500 से ₹2000 रुपए तक चार्ज कर सकते है। वहीं आप कोई प्रिंटेड प्रोडक्ट को ₹100 से लेकर ₹10000 रुपए तक बेच सकते है।
आप सोशल मीडिया पर drawing से जुड़े ग्रुप में ज्वाइन कर सकते है। वहां पर अपने डिजाइन को शेयर करिए। इससे आपको रिच और डील दोनो मिलेगी।
और आप किसी व्यक्ति, कंपनी, ग्रुप के उसके ब्रांड, बिजनेस, इत्यादि के लिए फ्रीलांसिंग और अन्य ग्राफिक डिजाइनर का काम कर सकते है।
Private Drawing टीचर बन कर
आप चहाएं तो किसी भी अच्छे Private School मे Drawing टीचर बनकर पैसे कमा सकते हैं, हर स्कूल चाहता है उसके पास सब से अच्छे टीचर हों, और अगर आपके पास ड्रॉइंग की अच्छी स्किल है, तो आप ऐसे प्राइवेट स्कूल की तलाश करें जहां बच्चों को विशेष रूप से Drawing सिखाई जाती है।
फिर आपको उस स्कूल में अपना resume देने के साथ-साथ पहले की बनी हुई कुछ ड्रॉइंग भए दिखाएं, और उन्हे एक लाइव डेमो भी दें। अगर प्राइवेट स्कूल में ड्रॉइंग टीचर की नौकरी लग गई तो समझो मंजिल अब दूर नहीं है।
FAQs – अकसर पूछे जाने वाले सवाल
क्या मैं ड्राइंग करके पैसा कमा सकता हूं?
हां, बिलकुल आप आप ड्रॉइंग करके पैसे कमा सकते है। आप यूट्यूब पर drawing video अपलोड करके, सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस को बेचकर, फ्रीलांसिंग इत्यादि करके पैसे कमा सकते है।
पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए 2024 में?
2024 में पेंटिंग से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके है।
1. Freelancing करके पैसे कमा सकते है।
2. ऑनलाइन अपने drawimg कोर्सेस बेचकर पैसे कमा सकते है।
3. अपने डिजाइन को प्रोडक्ट पर प्रिंट करें पैसे कमा सकते है।
4. यूट्यूब चैनल बनाकर ब्रांच प्रमोशन और मोनेटाइजेशन की मदद से।
5. सोशल मीडिया पेज की मदद से दूसरों के स्केच बनाकर, प्रोडक्ट बेचकर।
क्या पेंसिल कलाकार ऑनलाइन पैसे कमा सकते है?
जी हां, सोशल मीडिया पर लोगो के स्केच बनाकर, शॉर्ट videos बनाकर, ब्रांड प्रमोशन करके पेंसिल कलाकार भी पैसे कमा सकते है।
Drawing में अपना करियर कैसे बनाएं?
अगर आप drawing में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आप BA पेंटिंग, BFA (Bachelor of Fine Art in painting) कोर्सेस कर सकते है।
निकर्ष
आज के इस आर्टिकल में मैने आपको ऐसे 5 तरीके बताया है जहां से आप अपनी drawing skill की मदद से महीने के 20000 रुपए से लेकर 50000 रुपए कमा सकते है।
अगर आप एक यूनिक स्टाइल में drawing बना लेते हैं तो आप सोशल मीडिया की मदद से, फ्रीलांसिंग करके, यूट्यूब चैनल की मदद से, डिजाइनर job, इत्यादि की मदद से पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा और भी अन्य कई मेथड है। जिनकी मदद से आप अपनी ड्राइंग को बेचकर पैसे कमा सकते है।
Sir I want a job .wo bhi mere field mein.plz sir help me
aapki field kya hai?
Mujhe drowning karna bahut pasand hai
Me girls ki drowning bnati hu
Rajkumariyo ki drowning v bnati hu
Aap iska demo v dekh sakte hai
ver nice, aap is post me bataye gaye tariko se paise kamaa sakte hain. agar koi confusion hai to hame bataye
Student
Muja part time job chaya