मोबाईल से पार्ट टाइम जॉब कैसे करें – 8 से जादा घर बैठे Part Time Jobs

Mobile se part time job kaise kare – एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 120 करोड़ लोगो के पास फोन है, जिसमे से 60 करोड़ लोगो के पास स्मार्टफोन है। लेकिन क्या सभी 60 करोड़ लोग अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल अच्छे से करते है?

आपको जानकार हैरानी होगी कि केवल 6-8% ही लोग अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल अच्छे से कर सकते है। अभी के समय में स्मार्टफोन एक ऐसा जरिया बन चुका है जिसकी मदद से आप घर बैठे-बैठे पैसे भी कमा सकते है।

हाँ, अपने सही सुना। आप अपने स्मार्टफोन की मदद से पैसे भी कमा सकते है। अधिकतर लोगो को इसके बारें में इसके बारें में जानकारी नहीं है।

आज के इस आर्टिकल में मै आपको 8 + ऐसे तरीके के बारें में बताने वाला हूँ जिससे आप अपने mobile se paise kama सकते है। तो चलिए इस आर्टिकल “Mobile se part time job karke paise kaise kamaye” के बारें में डीटेल में जानते है।

Table of Contents

Mobile Se Part Time Job Kaise Kare

आप मे से अधिकतर लोग अपने फ्री टाइम को मोबाईल मे शॉर्ट वीडिओ देखने, सोशल मीडिया इस्तेमाल करने में बर्बाद कर कर देते है। लेकिन अब आप अपने उसी फ्री टाइम में मोबाइल का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।

आप थोड़ी सी मेहनत और स्मार्ट करके अपने मोबाइल से पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते है। इसलिए लिए आपको रोजाना केवल 2-4 घंटे काम करना है।

8+ मोबाईल से करने वाली पार्ट टाइम जॉब

आज के समय में मोबाइल से पैसे कमाना संभव है। बस आपको तरीके के बारें में पता होना चाहिए। लेकिन अगर आप अपने स्मार्टफोन से पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास  यह चीजें होनी चाहिए।

मोबाईल से पार्ट टाइम जॉब करने के लिए जरूरी चीजें

अगर आप अपने स्मार्टफोन से पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास यह चीजें होनी चाहिए। जैसे कि

  • आपके पास के बढ़िया स्मार्टफोन होना चाहिए। जिसमे आप multi-tasking (1 साथ कई ऐप्लकैशन चलाना) कर सकते है।
  • एक अच्छा-सा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। मोबाईल से पार्ट टाइम जॉब करने के लिए आपको इंटेरेनेट की जरूरत पड़ेगी। आपके पास जितना बढ़िया इंटरनेट होगा, आप उतने ही अच्छे से काम कर सकते है।
  •  Mobile se part time job करना चाहते है तो आप अपना Aadhaar card और Pan card बनवा लें।
  • अपना एक बैंक अकाउंट ओपन करा लें। आप चाहे तो घर बैठे-बैठे बैंक अकाउंट ओपन करा सकते है। जैसे कि Airtel Payment Bank, HDFC Bank, Axis Bank, इत्यादि।

आज के इस आर्टिकल में मै आपको जिन 8+ part time job के बारें में बताने वाला हूँ उसे आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते है। बस आपको प्रति दिन 2-4 घंटे काम करना होगा।

आइए best mobile part time job के बारें में डीटेल में जानते है।

#1 YouTube द्वारा मोबाईल से पार्ट टाइम जॉब कैसे करें

मोबाईल से पार्ट टाइम जॉब  कैसे करें yoiutube पर

अक्सर लोग यूट्यूब का इस्तेमाल केवल मनोरंजन वीडिओ, शॉर्ट वीडिओ देखने के लिए करते है। लेकिन क्या आप जानते है कि – यूट्यूब से पैसे कमाया जा सकता है?

हाँ, आपने सही सुना आप यूट्यूब पर विडिओ बनाकर पैसे कमा सकते है। अभी के समय में भारत में ऐसे इंफ्लुएंसर है जो यूट्यूब पर वीडिओ पोस्ट करके महीने के लाखों रुपये कमा रहे है। उन इंफ्लुएंसर में कुछ के नाम यह है- Carry Minati, Total Gaming (Ajju Bhai), Amit Badhana, Triggered Insaan (Nischya Malhan), Saurav Joshi, इत्यादि।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास लैपटॉप हो। आप अपने स्मार्टफोन से भी यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है।

Youtube से पैसा कमाना का प्रोसेस 

यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया जरिया monetization होता है। जिसमे यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइज करके वीडिओ में विज्ञापन दिखाता है। जिसके बदले आपको कुछ कमिशन मिलता है। इसके अलावा और भी कई तरीके है जिसका इस्तेमाल करके आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। चलिए अब youtube से पैसे कमाने के प्रोसेस के बारें में जानते है। 

Create Youtube Channel

सबसे पहले आप अपने जीमेल की मदद से यूट्यूब पर अपना चैनल बनाएँ। और सभी बेसिक सेटिंग को सही करें।

Upload Video On Channel

यूट्यूब चैनल सेटअप होने के बाद अब आप अपने चैनल पर विडिओ अपलोड करें। हमेशा कोशिश यूनीक विडिओ बनाने का करें। अपने चैनल को जल्दी ग्रोव करने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडिओ बनाएँ।

संबंधित पोस्ट:
वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए
Online पैसे कमाने का तरीका (₹40 हजार महिना)
12+ आसान तरीके मोबाईल से पैसे कमाने के

Channel को मनिटाइज़ करें

अभी के समय में यूट्यूब ने चैनल मनिटाइजेशन क्राइटिरीया को और भी आसान कर दिया है।

Youtube Channel Monetization Criteria

  • आपके Youtube चैनल पर कम से कम 500 सब्स्क्राइबर होने चाहिए।
  • पिछले 90 दिनों में आपके चैनल पर 3 विडिओ पब्लिश होनी चाहिए।
  • पिछले 12 महीने में आपके चैनल पर 3000 घंटे का वाचटाइम होना चाहिए।
  • और पिछले 90 दिनों में आपके चैनल पर शॉर्ट विडिओ पर 3 मिलियंस व्यू होने चाहिए।

और आपने चैनल पर membership, superchat, इत्यादि जैसे फीचर्स ऑन करने के लिए

चैनल मोनेटाइज होने बाद आप यूट्यूब से पैसे कमाना स्टार्ट कर देंगे। इसके अलावा और भी कई तरीके है यूट्यूब से पैसे कमाने के जैसे कि –

  • collaboration करके
  • affiliate मर्केटिंग की मदद से
  • स्पान्सर्शिप की मदद से, इत्यादि।

#2 Blogging से Part Time करके पैसे कैसे कमाए?

a women doing part time job by blogging

अगर आप independently मोबाइल से पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए blogging से पैसे कमाना एक बेस्ट ऑप्शन है।

ब्लॉग एक वेबसाईट होती है जहां पर समाचार, अपने विचार या किसी चीज से जानकारी शेयर करते है। और फिर यह सर्च इंजन (गूगल, इत्यादि) पर रैंक होता है। और फिर यूजर आकार उसे पढ़ते है।

आप अपने स्मार्टफोन से ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है। आइए जानते है कि ब्लॉगिंग कैसे करते है?

Blogging kaise करते है?

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे अहम पहलू आर्टिकल लिखना होता है। आप जितना अच्छा आर्टिकल लिखेंगे आपका ब्लॉग उतना ही जल्दी रैंक करेगा।

Step 1. सबसे पहले एक डोमेन और होस्टिंग खरीदें। आप केवल डोमेन खरीदकर ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर साइट को होस्ट करके शुरू कर सकते है।

Step 2. अब प्रतिदिन 1-2 से आर्टिकल लिखकर पब्लिश करें।

Step 3. 30-40 आर्टिकल पब्लिश करने के बाद Google Adsense के लिए अप्लाइ कर दें।

Step 4. अब धीरे-धीरे आपके ब्लॉग पर ट्राफिक आना शुरू हो जाएगा।

इसके बाद आप ब्लॉगिंग से अर्निंग शुरू कर देंगे।

आप ब्लॉगिंग करके इन तरीकों से पैसे कमा सकते है।

  • गूगल एडसेंस की मदद से
  • गेस्ट पोस्ट से
  • स्पान्सर्शिप करके
  • अफिलीएट मर्केटिंग करके
  • खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट करके

#3 Affiliate Marketing कैसे करें?

अफिलीएट मर्केटिंग एक कमिशन बेस्ड पार्ट टाइम जॉब है। जब आप किसी कंपनी या प्रोडक्ट का प्रचार करके उसे सेल करते है तो वह कंपनी आपको प्रॉफ़िट का कुछ कमिशन देती देती है, इसे ही हम अफिलीएट मर्केटिंग कहते है।

आप घर बैठे-बैठे अफिलीएट मर्केटिंग कर सकते है। आप बिना किसी डिग्री के भी अफिलीएट मर्केटिंग कर सकते है।

आइए अफिलीएट मर्केटिंग करने के प्रोसेस के बारें में जानते है।

  • सबसे पहले एक अच्छी कंपनी का अफिलीएट प्रोग्राम को जॉइन करें। आप स्टार्टिंग amazon, cashkaro अफिलीएट प्रोग्राम से जुड़कर कर सकते है।
  • अब आप अपना यूनीक अफिलीएट लिंक को जेनरैट करिए।
  • उस अफिलीएट लिंक को अपने सोशल मीडिया हैन्डल जैसे कि फेस्बूक पेज, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, इत्यादि पर शेयर करें।
  •  अपनी सेल को मानिटर करें। और नई-नई strategies को फॉलो करें।

अगर आप पार्ट टाइम अफिलीएट मर्केटिंग कर रहे है तो आपको इन चीजों के बारें में पता होना चाहिए।

  • ऐसी कंपनी के अफिलीएट प्रोग्राम को जॉइन करें जिसमे आपको ज्यादा कमिशन मिले।
  • अगर आपके पास कोई ब्लॉग है तो उस ब्लॉग पर अफिलीएट लिंक को शेयर करके आप अपना रेविन्यू बढ़ा सकते है।
  • आप SEO (Search Engine Optimization) करके अपने अफिलीएट ब्लॉग की ट्राफिक को बढ़ा सकते है।
  • हमेशा ट्रेंड को फॉलो करें।

#4 Online Teacher की जॉब करके पैसे कैसे कमाए?

a men teacher teaching online as a part time job, (part time job kaise kare)

जब से कोरोना आया था तब से अनलाइन एजुकेशन का ट्रेंड आया है। ऐसे में अगर आपको किसी फील्ड/सब्जेक्ट में अच्छी जानकारी है तो आपके पास एक अच्छी opportunity है पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाने की।

अभी के समय में अनलाइन टीचिंग के लिए कई प्लेटफॉर्म उपलब्ध है। जैसे कि Udemy, SkillShare, Coursera, इत्यादि। आप अपनी स्किल के हिसाब से सब्जेक्ट चुनकर टीचिंग करन शुरू कर सकते है।

अभी के समय में अनलाइन टीचिंग के लिए यूट्यूब सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है। आप Alakh Pandey Sir (Physics Wallah) का नाम जरूर सुने होंगे। उन्होंने यूट्यूब से अपना करिअर शुरू किए थे। और आज उनकी EduTech Company एक Unicorn ($1 Billion Net Worth) बन चुकी है।

तो आप इससे अनलाइन टीचिंग के क्रेज का अंदाजा लगा सकते है। आप अपने करिअर को अनलाइन ट्यूटर (Online Tutor) के रूप में शुरू कर सकते है।

आप स्टूडेंट्स को Zoom, Google Meet जैसे प्लेटफॉर्म पर स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते है। यह जरूरी नहीं है कि आप केवल स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट को पढ़ाएँ। आप लोगों हेल्थ गाइडन्स, करिअर गाइडन्स, मोटिवेशन इत्यादि का लेक्चर दे सकते है।

#5 Online Tutor कैसे बनें?

अगर आप अनलाइन टूटर बनकर पैसे कमाना चाहते है तो आप इसे अपने मोबाइल से भी शुरू कर सकते है।

अगर आप एक अच्छा ट्यूटर बनना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपनी skill को पहचाने। जिस फील्ड में आप स्ट्रॉंग है, उस फील्ड को चुने।
  • Online teaching के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म चुने। जहां पर आपको ढेर सारे फीचर्स मिले। जितना अच्छा प्लेटफॉर्म होगा आपको टीचिंग करने के लिए उतना ही फायदा मिलेगा।
  • अपनी प्रोफाइल को कम्प्लीट करें। अपने अचिवमेंट को मेन्शन करें।
  • अपना एक यूनीक टीचिंग टेक्नीक को फॉलो करें। आप कुछ इस तरह से पढ़ाएँ कि सामने वाला व्यक्ति अच्छे से और जल्दी समझ जाएँ।
  • समय समय पर अपने स्टूडेंट्स से फीडबैक लें। और अपने आप को पहले से इम्प्रूव करें।

#6 पार्ट टाइम Web Development करके पैसे कैसे कमाएँ?

आज के इस समय के इंटरनेट वर्ल्ड में web developer की job काफी डिमांडिंग है। और काफी लोग इस अवसर का फायदा भी ले रहे है। Part time web developing काम करके पैसे कमाने के लिए आपको कोडिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। और आप इस जॉब को मोबाइल से भी शुरू कर सकते है।

अब आप मे से काफी लोग सोच रहे होंगे कि coding को mobile से कैसे करे? वेब डेवलपमेंट में अधिकतर HTML, CSS और JavaScript की जरूरत होती है। और यह एक script लैंग्वेज होती है।

अगर आपको HTML, CSS और JavaScript नहीं आती है तो आपको यूट्यूब पर ढेर सारे ऐसे चैनल मिल जाएंगे। जहां से आप इन script language को बिल्कुल फ्री में सिख सकते है।

इसे आप मोबाइल में भी टाइप कर सकते है। आप अपने keyboard और mouse को अपने mobile से OTG की मदद से कनेक्ट कर सकते है। अपने mobile में keyboard और mouse को कनेक्ट करने के बाद अनलाइन प्लेटफॉर्म (Replit, Html editor, etc.) पर शुरू कर सकते है।

आप fiverr, payperhour, naukri, linkedin इत्यादि एप की मदद से पार्ट टाइम web development job ढूंढ सकते है।

#7 Video Editing mobile se part time job kaise kare

a men video editor, editing video for part time job, (पार्ट टाइम जॉब कैसे करे)

आप में से काफी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरूर करते है, या तो इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर शॉर्ट वीडिओ जरूर देखते होंगे। आप जरूर नोटिस किए होंगे कि सोशल मीडिया पर सभी वीडिओ काफी एडिट करके पोस्ट किया जाता है। बिना विडिओ एडिट के क्वालिटी अच्छी नहीं होती है।

वीडिओ एडिट होने के बाद उसकी क्वालिटी बढ़ जाती है। इस सोशल मीडिया एरा में आप विडिओ एडिटिंग करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। बस इसके लिए आपको विडिओ एडिटिंग स्किल अच्छे से आनी चाहिए।

वीडिओ एडिटिंग घर बैठे-बैठे best part time job है। अगर आपको अच्छी एडिटिंग नहीं है तो कोई बात नहीं आपको Youtube पर free में ढेर सारे वीडिओ एडिटिंग की वीडिओ मिल जाएंगी। उन्हे देखकर आप वीडिओ एडिटिंग शिख सकते है।

जरूरी नहीं है कि वीडिओ एडिटिंग के लिए आपके पास लैपटॉप या पीसी होना चाहिए। आप अपने स्मार्टफोन की मदद से भी वीडिओ एडिटिंग कर सकते है। आप Kinemaster, videoguru, Canva , इत्यादि पापुलर ऐप का इस्तेमाल वीडिओ एडिटिंग के लिए कर सकते है।

आप इन तरीकों से वीडिओ एडिटिंग करके पैसे कमा सकते है।

  • Social मीडिया प्लेटफॉर्म (Instagram, Facebook, etc.) पर शॉर्ट विडिओ एडिट करके।
  • यूट्यूब के लिए वीडिओ एडिट कर सकते है।
  • फ्रीलैन्सर बनकर वीडिओ एडिट कर सकते है।
  • अनलाइन लोगो को वीडिओ एडिटिंग की टिप्स और ट्रिक्स सीखकर पैसे कमा सकते है।
  • न्यूज एजेंसी के लिए शॉर्ट विडिओ बना सकते है।

ये ऊपर कुछ तरीके दिए गए है जहां पर आप विडिओ एडिटिंग करके पैसे कमा सकते है।

Video Editing के लिए best mobile application

अगर आप अपने स्मार्टफोन की मदद से वीडिओ एडिटिंग करना चाहते है तो ये कुछ एप है जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की मदद से बढ़िया वीडिओ एडिटिंग कर सकते है।

  • Kinemaster
  • Inshot
  • Filmora
  • VideoGuru
  • YouCut
  • Powerdirector
  • Canva

#8 Part Time Content Writing Job कैसे करें?

किसी भी वेबसाईट को गूगल या किसी भी सर्च इंजन पर रैंक करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज उस वेबसाईट का content होता है। वेबसाईट पर जितना अच्छा कंटेन्ट होगा, वेबसाईट उतना ही अच्छे से पर्फॉर्म करेगी।

अगर आपको अच्छी कंटेन्ट राइटिंग आती है तो आप अपने मोबाईल से कंटेन्ट राइटिंग की part time job कर सकते है। आप वेबसाईट, ब्लॉग, पॉडकास्ट, न्यूज वेबसाईट, ई मेल, इत्यादि के लिए कंटेन्ट लिख सकते है। अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो ये पार्ट टाइम जॉब आपके लिए सही है, और हमने खासकर स्टूडेंट के लिए ये लिखा है “स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए 20 तरीके” ये लेख जरूर पढ़ना।

Content Writing के लिए जरूरी स्किल्स

अगर आप mobile से part time content writing की जॉब करना चाहते है तो आपके पास यह स्किल्स होना जरूरी है।

  • आपको Hindi और English भाषा अच्छे से आनी चाहिए।
  • आपके पास कंटेन्ट लिखने की एक यूनीक स्टाइल होनी चाहिए।
  • आपकी कम्यूनिकेशन स्किल बढ़िया होनी चाहिए।
  • SEO (Search Engine Optimization) के बारें में थोड़ी बहुत नालेज होनी चाहिए।
  • Grammar की अच्छी नालेज होनी चाहिए।

अगर आप पार्ट टाइम कंटेन्ट राइटिंग का काम करते है तो आप एजरेज प्रतिदिन 200 से 500 रुपये कमा सकते है। अगर आप फूल टाइम कंटेन्ट राइटिंग की जॉब करते है तो आप प्रतिदिन 500 रुपये से 15000 रुपये तक कमा सकते है।

अन्य 10+ Mobile se part time job

अभी तक मैंने आपको 8 ऐसे top part time job के बारें में बताया हूँ। जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते है। अब आइए अन्य 10 और पार्ट टाइम जॉब के बारें में जानते है जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते है।

Part Time JobSalary (Average)
Graphic Designer₹300–₹1,500 प्रति डिज़ाइन
Data Entry₹100–₹300 प्रति घंटे
Social Media Management₹500–₹2,000 प्रति घंटे
Online Survey₹50–₹500 प्रति सर्वे
Translation₹200–₹1,000 प्रति 1,000 शब्द
Virtual Assistance₹300–₹1,000 प्रति घंटे
Online Customer Service₹200–₹500 प्रति घंटे
Product Review and Unboxing₹500–₹5,000 प्रति वीडियो
Stock Photography₹100–₹2,000 प्रति फोटो
PodCasting₹5,000–₹25,000 प्रति माह (विज्ञापन और Sponsorship पर निर्भर)
Content Optimization₹100–₹500 प्रति घंटे

क्या Mobile से पार्ट टाइम जॉब करना संभव है?

हां, आज के समय में Mobile से पार्ट टाइम जॉब करना पूरी तरह संभव है। कई ऐप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स हैं जहां पर आप मोबाईल से कर सकते हैं, जैसे के Freelancer, Photo Video/Editing, और Content Writing इसके अलावा हमने ऊपर इस पोस्ट में बताया है।

क्या इन पार्ट टाइम जॉब्स के लिए कोई स्पेशल स्किल्स की जरूरत है?

हाँ, जैसे Content Writing, ऑनलाइन ट्यूशन, और Graphic Design, Photo/Video Editing के लिए स्किल्स की जरूरत होती है। लेकिन डेटा एंट्री, सर्वे जैसी जॉब के लिए बस सही तरह से मोबाइल इस्तेमाल करने की जानकारी ही काफी है।

मोबाइल से पार्ट टाइम जॉब शुरू करने के लिए मुझे कहाँ से शुरुआत करनी चाहिए?

देखिए कुछ पॉपुलर freelancing platform जैसे Upwork, Freelancer, Fiverr, Meesho (रिसेलिंग के लिए), या सोशल मीडिया पर छोटे क्रीऐटर के साथ जुड़कर शुरुआत कर सकते हैं।

क्या पार्ट टाइम जॉब्स के जरिए महीने में अच्छी कमाई की जा सकती है?

देखा जाए तो ये आपकी कमाई आपके काम के हिसाब, स्किल्स, और मेहनत परपरी तरह से निर्भर है। कुछ लोग Mobile Se Part Time Job के जरिए अच्छी कमाई करते हैं, जबकि कुछ लोग बस अपना खर्चा पानी ही पूरा कर पाते हैं।

निष्कर्ष – मोबाईल से पार्ट टाइम जॉब कैसे करें

अभी के समय में आप अपने स्मार्टफोन की मदद से पार्ट टाइम जॉब करके महीने के 10,000 रुपये से 30,000 रुपये तक कमा सकते है। आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको 8 ऐसे part time job बताया हूँ जिसकी मदद से आप घर बैठे-बैठे पार्ट टाइम जॉब कर सकते है।

और साथ में अन्य 11 और पार्ट टाइम जॉब को मेन्शन किया हुआ।

आप अपने इंटेरेस्ट और स्किल के हिसाब से पार्ट टाइम जॉब सिलेक्ट कर सकते है। अगर आपको इस आर्टिकल “mobile se part time job kaise kare” से रिलेटेड कोई भी डाउट है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछें।

Hi, मेरा नाम प्रिंस यादव है। मैं एक पैशनेट आर्टिकल राइटर हूँ जो इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया से रीलेटेड होता है। मुझे नई चीजों के बारे में लिखना और उनकी खोज करना बहुत पसंद है। अगर आप इंटरनेट और टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं, तो मैं आपको अपने आर्टिकल पढ़ने के लिए आमंत्रित करता हूँ।

Leave a comment