GroMo App क्या है और ग्रोमो से पैसे कैसे कमाए (₹1 लाख महिना)

GroMo App क्या है?: आज के समय में अपने खर्चे को कम करने के लिए अपनी जॉब के साथ पार्ट टाइम भी करते है। आज के इस इंटरनेट के दौर में पार्ट टाइम करना और भी आसान हो गया है। अब आप घर बैठे-बैठे पार्ट टाइम करके महीने के 15000 से 30,000 रुपये तक कमा सकते है।

आज के इस आर्टिकल में मै आपको ऐसे ही एक एप के बारें में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप घर बैठे – बैठे महीने के 20,000 रुपये से 30,000 रुपये तक बड़े ही आसानी से कमा सकते है। उस एप का नाम Gromo app है। यह एक बिल्कुल फ्री एप है।

GroMo App एक financial Products Reselling ऐप है। जहां जहां आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, लोन, डिमैट अकाउंट, इत्यादि सर्विस को बेचकर आप पैसे कमा सकते है।

चलिए GroMo App के बारे में डिटेल में जानते है कि GroMo App को download 3 कैसे करें?, GroMo app कैसे काम करता है?, GroMo app से पैसे कैसे कमाएं?

GroMo App क्या है

GroMo एक financial Product Reselling app है। जहां पर आप आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, लोन, डिमैट अकाउंट, इत्यादि जैसे वित्तीय सेवाओं का लाभ ले सकते है। यह एक ऐप बाकी फाइनेंशियल एप से काफी बेहतर है। इस एप में आपको ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिन्हे आप बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

इतना ही नहीं आप GroMo एप से पैसे भी कमा सकते है। जी हाँ अपने सही सुना, आप GroMo एप पर एजेंट के रूप में पार्ट टाइम काम करके महिने के 20,000 रुपये से 30,000 रुपये तक बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं।

GroMo आप आप लोग के बैंक अकाउंट, डिमैट अकाउंट, लोन दिला के, क्रेडिट कार्ड, एप रेफर करके, इत्यादि तरीकों से पैसे कमा सकते है।

वैसे तो अनलाइन बिजनेस करने के बहुत तरीके हैं और बीते कुछ दिनों में हमने भी ऐसे विषयों पर कुछ लेख लिखे हियाँ जिन में से एक लेख है “ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें” जिसमें हमने कई अनलाइन बिजनेस करने के तारीकें बताए हैं, ठीक उस ही तरह GroMo App में बिजनेस कर सकते हैं financial Product सेल कर के।

इतना ही नहीं आप ग्रोमो ऐप पर एजेंट बनकर भी पैसे कमा सकते है। आइये डिटेल में जानते है कि ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे कमाएं? लेकिन इससे पहले आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि GroMo ऐप को डाउनलोड कैसे करें? GroMo ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं?

GroMo ऐप डाउनलोड कैसे करें?

GroMo एप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। आप इस ऐप को अपने एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेस में डाउनलोड कर सकते है। आइए डाउनलोड करने के तरीकों के बारें में जानते है।

एंड्रॉयड फोन में GroMo एप को कैसे डाउनलोड करें?

Step 1. Playstore एप को ओपन करें

सबसे पहले अपने किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Play Store को ओपन करें।

Step 2. GroMo search करके डाउनलोड करें ।

अब ऊपर दिए गए सर्च बार में GroMo लिखकर कर सर्च करें। आपको लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर GroMo app दिखाई देगा। आप GroMo app को डाउनलोड कर लें। 

iPhone में GroMo app को download कैसे करें?

ठीक एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तरह iPhone में भी GroMo एप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। यह एप आपको App Store पर मौजूद मिलेगा। आइए iphone में gromo app डाउनलोड करने के तरीके के बारे में जानते है।

Step 1. App Store को ओपन करें।

iPhone में Gromo ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने iPhone में AppStore ऐप को खोलिए।

Step 2. GroMo Search करें।

ऊपर साइड में दिए गए सर्च बार में GroMo लिखकर सर्च करें। सर्च करते समय GroMo कि स्पेलिंग पर ध्यान जरूर दें। गलत स्पेलिंग सर्च करने पर आपको GroMo एप दिखाई नहीं देगा।

Step 3. GroMo app डाउनलोड करें।

इसके बाद आपको Gromo app लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर दिखाई देगा। उसे ओपन करें और install बटन पर क्लिक करें GroMo app को अपने iPhone में डाउनलोड कर लें।

GroMo App पर account कैसे बनाएं?

Gromo एप से पैसे कमाने के लिए आपके पास Gromo एप पर अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है। अगर आप Gromo एप को अपने स्मार्टफोन में पहली बार डाउनलोड कर रहें है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके GroMo app पर बहुत ही आसानी से अकाउंट बना सकते है।

GroMo एप पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने स्मार्टफोन में GroMo app को डाउनलोड कर लें। 

Step 1. Gromo app download होने के बाद उसे ओपन करिए। इसके बाद अपनी भाषा को चुने। और फिर आपकी मोबाइल स्क्रीन पर मोबाइल नंबर इंटर करने को बोला जाएगा।

Step 2. अब आप अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर को डालकर OTP को वेरीफाई कर लीजिए।

Step 3. अब एक डैशबोर्ड ओपन खुलेगा। जिसमे आपकी पर्सनल डिटेल भरने को बोला जाएगा।

Step 4. अपनी पर्सनल डिटेल जैसे कि पूरा नाम, ईमेल आईडी, ऑक्यूपेशन, Annual इनकम और डेट ऑफ बर्थ, इत्यादि डिटेल को भरकर Submit बटन पर क्लिक कर दें। 

Submit बटन पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट बन जाएगा।

GroMo App से पैसे कैसे कमाए?

GroMo एप से पैसे कमाने के दो तरीके है- पहला तरीका यह है कि आप GroMo एप की financial services को शेयर करके और दूसरा तरीका में GroMo ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते है। आइए दोनों तरीकों के बारे में डिटेल में जानते है। \

GroMo Financial services से पैसे कैसे कमाएं?

GroMo ऐप पूरी तरह से financial based ऐप है। यहाँ पर आपको ढेर सारी financial services मिल जाएगी जैसे कि क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट ओपनिंग, लोन, इंश्योरेंस, डेबिट कार्ड, इत्यादि।

अगर आप अपना या किसी अन्य व्यक्ति का अकाउंट या किसी भी financial सर्विस को रेफर करते है तो आपको एक फिक्स अमाउंट का कमीशन मिलेगा। आइए वह सर्विस और उनके कमीशन अकाउंट को डिटेल में जानते है।

GroMo Demat Account Commission

कंपनी  कमीशन अमाउन्ट
UpStock Demat account₹ 500
Axis Direct Demat Account₹ 600
5Paisa Demat Account₹ 500
Angel One Demat Account₹ 700
Dhanush Demat Account₹ 600
gromo app kya hai aur paise kaise kamaye demat account commission screenshot

GroMo Account Opening Commission List

कंपनी  कमीशन अमाउन्ट
Axis Saving Account₹ 500
IndusInd Saving Account₹ 200
Fi Money Bank Account₹ 400
AU Saving Bank Account₹ 325
Jupiter Money Account₹ 600
GroMo App क्या है - gromo app savings account opening commission screenshot

GroMo Credit Card Commission

कंपनी  कमीशन अमाउन्ट
Mokredit Credit Card0.75%
Zestmoney₹ 250
Freo Pay Account₹ 150
Free Charge Pay Later Account₹ 350
Bajaj Finserv Insta EMI Card₹ 200
gromo app credit card sell commisision screenshot

तो आपको GroMo App पर ये कुछ financial सर्विसेज़ मिल जाएंगी। जिनका इस्तेमाल और लोगों को रेफर करके आप महीने के 20,000 रुपये से 30,000 रुपये तक कमा सकते है।

आप GroMo app पर पार्ट टाइम एजेंट बनकर भी पैसे कमा सकते है। आइए GroMo App से पैसे कमाने के दूसरे तरीके के बारे में जानते है।

GroMo App को रेफर करके पैसे कैसे कमाएं?


Financial सर्विसेज़ के अलावा आप GroMo एप पर रेफर करके भी पैसे कमा सकते है, और आप बिना काम कीये भी पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ आपने सही सुना अब GroMo app आपको प्रति रेफर के पैसे देगा ही साथ में उस referral की कमाई का 5% भी आपको देता रहेगा हमेशा ।

GroMo App Refer and Earn कैसे काम करता है?

जब आप GroMo एप पर अकाउंट बनाकर Refer and Earn ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपके लिए एक यूनीक लिंक जनरेट हो जाती है।

जब भी कोई नया यूजर उस लिंक पर क्लिक करके GroMo app को डाउनलोड करेगा और अकाउंट बनाएगा तो आपको 1000 GroMo Coins मिलेंगे, और अगर वो भी आपकी तरह Financial Service sell करेगा, तो उसकी पहली कमाई पर आपको 100 रुपए मिलेंगे + 5% उसकी कमाई का हिस्सा भी मिलेगा।

लेकिन ध्यान रखें 100 रुपए सिर्फ पहली सेल पर मिलेंगे और 5th सेल पर 5% + 20,000 GroMo Coins मिलेंगे और उसके बाद हमेशा आपके Referral जितनी भी कमाई करेंगे उसका 5% हमेशा मिलता रहेगा।

आपकी आसानी के लिए नीचे एक टेबल में डिटेल्स दे रहा हूँ-

Referral की सेल आपकी कमाई
GroMo Registration 1000 Coins
1st Sale₹100 + Referral की कमाई का 5%
2nd Sale Referral की कमाई का 5%
3rd SaleReferral की कमाई का 5%
4th SaleReferral की कमाई का 5%
5th SaleReferral की कमाई का 5% + 20,000 coins
6th Sale & उसके बाद Referral की कमाई का 5% Liftime

अगर एक बार आपके Referrals की संखिया आधुक हो गई और सभी लोग कमाई करने लगे, तो GroMo App से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं कोई लिमिट नहीं है। GroMo अप फ्री में ट्रैनिंग भी देता live की कैसे GroMo पर करिअर बनाए।

ध्यान दें- GroMo App से अच्छी कमाई तब ही कर सकते हैं आप, जब आपके पास ऑडियंस हैं, WhatsApp, Instagram या YouTub पर। अगर ऑडियंस नहीं है तो आपको ऑडियंस बनाने में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन अगर आपको लगता है की ये बहुत मुश्किल है, तो ये सोचें की जो “बीमा एजेंट” घर घर जा कर पॉलिसी बेचते हैं वो कितनी मेहनत करते हैं, ठीक उस ही तरह ये डिजिटल वर्क है घर बैठे बैठे।

GroMo app पर अपना bank account कैसे जोड़े?

आशा करता हूँ अब तक आपको GroMo app के बारे में काफी कुछ जानकारी मिल गई होगी। जैसे कि GroMo app क्या है?, GroMo app से पैसे कैसे कमाएं?, GroMo app पर अकाउंट कैसे बनाएं?

चलिए अब जानते है कि GroMo एप पर कमाए गए पैसे को कैसे प्राप्त करें?

तो इसके लिए आपको अपने अकाउंट को GroMo app पर लिंक करना होगा। आइए जानते है कि GroMo app पर अपना bank account कैसे जोड़े?

जब आप GroMo एप पर पहली बार अकाउंट को ऐड करते है तो आपको 100 से 200 रुपये तक स्क्रैच कार्ड भी मिलता है।

Step 1. GroMo ऐप को ओपन करके मेनू ऑप्शन पर क्लिक करिए। और भी visiting card ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 2. अब अपना नाम और अपनी एक फोटो अपलोड करके सेव कर लीजिए।

Step 3. इसके बाद आपको आपका स्क्रैच कार्ड बनकर रेडी हो जाएगा। जिसे आप तुरंत विड्रॉ कर सकते है।

Step 4. अब आप transfer to bank ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5. अब अपने बैंक की सारी डिटेल को भरकर सेव बटन पर क्लिक करें।

Step 6. इसके बाद स्क्रैच कार्ड का अकाउंट आपके बैंक में तुरंत ट्रांसफर हो जाएगा। और आपके GroMo app पर बैंक अकाउंट सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा।

FAQs – GroMo App से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल

GroMo एप fake या रियल earning ऐप है?

GroMo app एकदम रियल earning ऐप है। जिसकी मदद से आप पार्ट टाइम करके महीने के हजारों रुपए कमा सकते है।

GroMo app प्रति refer के कितने रुपये देता है?

आपके referral लिंक से कोई GroMo app को डाउनलोड करेगा और अकाउंट बनाएगा तो आपको 1000 GroMo Coins मिलेंगे, और अगर वो भी आपकी तरह Financial Service sell करेगा, तो उसकी पहली कमाई पर आपको 100 रुपए मिलेंगे + 5% उसकी कमाई का हिस्सा भी मिलता रहेगा हमेशा ।

निष्कर्ष

GroMo एक financial Product Reselling app है। इस ऐप पर आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, लोन, डिमैट अकाउंट, इत्यादि जैसे financial सर्विसेज़ का लाभ ले सकते है।

अगर आप इन सर्विस को अन्य लोगों के साथ शेयर करते है तो इसके बदले आपको एक अच्छा कमीशन भी मिलेगा। आप GroMo एप पर एक एजेंट बनकर महीने के 20,000 रुपये से 30,000 रुपये तक कमा सकते है।

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपके साथ GroMo app से जुड़ी लगभग हर जानकारी को शेयर किया हूँ। अगर आपको अभी भी कोई डाउट हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है।

Hi, मेरा नाम प्रिंस यादव है। मैं एक पैशनेट आर्टिकल राइटर हूँ जो इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया से रीलेटेड होता है। मुझे नई चीजों के बारे में लिखना और उनकी खोज करना बहुत पसंद है। अगर आप इंटरनेट और टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं, तो मैं आपको अपने आर्टिकल पढ़ने के लिए आमंत्रित करता हूँ।

1 thought on “GroMo App क्या है और ग्रोमो से पैसे कैसे कमाए (₹1 लाख महिना)”

Leave a comment