Snapchat से पैसे कैसे कमाए: आप सब लोग Instagram, Facebook, Whatsapp और Telegram से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते है, लेकिन क्या आप जानते है कि आप Snapchat से भी पैसे कमा सकते है। जी हां, वही स्नैपचैट जो कि एक लोकप्रिय सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर रोजाना करोड़ो यूजर्स रील्स देखते है। वहां पर आप विज्ञापन, प्रमोशन इत्यादि तरीकों से पैसे कमा सकते है।
हालांकि अधिकांश क्रिएटर्स पैसा कमाने वाला स्नैपचैट एप के बारे में नहीं जानते है, लेकिन यहां पर काफी अच्छी कमाई कर सकते है। इसलिए, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Snapchat Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं। अगर आप सच में स्नैपचैट से पैसे कमाने के तरीकोंके बारे में जानना चाहते है, तो इस लेख को ध्यान से और पूरा पढ़े।
Table of Contents
Snapchat क्या है
Snapchat एक पॉपुलर Social Media App है। इस एप को साल 2011 में इवान स्पीगल और रेगी फेग ने लॉन्च किया था। इस एप को विशेषकर फोटो और विडियोज़ शेयर करने के लिए बनाया गया था। इस App का इस्तेमाल Android और IOS दोनो प्रकार के यूजर्स कर सकते हैं।
Snapchat का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने फोटो और विडियोज़ शेयर कर सकते हैं। उन फोटो और विडियोज़ पर टेक्स्ट के माध्यम से अपनी बात लिख सकते है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आपकी स्टोरीज 24 घंटे बाद अपने आप Snapchat से डिलीट हो जाती है।
इस App में आपको कई तरह के फिल्टर भी मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को बदल सकते है। इस एप में आपको आवाज बदलने के लिए भी फिल्टर्स मिलते हैं। वर्तमान में आप स्नैपचैट का इस्तेमाल करके विभिन्न तरीकों से पैसे भी कमा सकते है।
पैसा कमाने वाला ऐप | Snapchat |
किसने बनाया | रेगी फेग और इवान स्पीगल |
कब लॉन्च हुआ | 2011 |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.3/5 |
कितने लोगो ने डाउनलोड किया | 100 मिलियन से ज्यादा (प्ले स्टोर पर) |
स्नैपचैट से पैसे कैसे कमाए | विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन, एफ्लिएट मार्केटिंग, रिल्स, क्रॉस प्रमोशन, रेफरल प्रोग्राम, प्रोडक्ट और सर्विस सेलिंग आदि। |
कितना कमा सकते है | 35,000 से 1,15,000 रुपये प्रतिमाह |
Snapchat App को डाउनलोड कैसे करें
एंड्रॉयड यूजर्स और आईओएस डिवाइस यूजर्स दोनों Snapchat का इस्तेमाल कर सकते है। एंड्रॉयड यूजर्स Snapchat को Play Store से और आईओएस यूजर्स इस एप को Apple Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। फिर भी, अगर आपको Snapchat को डाउनलोड करने में समस्या आ रही है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-
- सबसे पहले Google Play Store या Apple Store को ऑपन करें।
- इसके बाद यहां पर आपको एक सर्च बार दिखाई देगा जिसमें आपको Snapchat लिखकर सर्च करना है।
- इसके बाद आपको स्नैपचैट के लोगो के सामने “Install” का विकल्प मिलेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- इस पर क्लिक करते ही स्नैपचैट ऑटोमेटिकली आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा। स्नैपचैट को डाउनलोड करके उसे अपने मोबाइल में इंस्टोल कर लें।
स्नैपचैट पर अपना अकाउंट कैसे बनाए
यदि आप सच में “Snapchat Se Paise Kaise Kamaye” के बारे में जानना चाहते है, तो उससे पहले आपको स्नैपचैट अकाउंट बनाना सीखना होगा। बहुत से लोगों को स्नैपचैट पर अकाउंट बनाना नहीं आता है जबकि स्नैपचैट से पैसे कमाने के लिए यह सबसे पहला और महत्वपूर्ण स्टेप है। तो चलिए, अब हम Snapchat पर Account बनाने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप जानते है-
- सबसे पहले स्नैपचैट एप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इंस्टोल कर लें।
- स्नैपचैट एप को इंस्टोल करने के बाद एप को ऑपन करें।
- एप में अपना जीमेल अकाउंट, मोबाइल नंबर एंटर करें।
- इसके बाद ईमेल और मोबाइल नंबर की मदद से वेरिफिकेशन करें।
- इतना करने के बाद स्नैपचैट पर अकाउंट खुल जाएगा जिसके बाद आप स्नैपचैट पर विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
स्नैपचैट से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए
स्नैपचैट एप से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरुरत होगी-
- स्मार्टफोन: Snapchat से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि आपके स्मार्टफोन का कैमरा अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए।
- फास्ट इंटनेट कनेक्शन: स्नैपचैट का उपयोग करने के लिए आपको फास्ट इंटरनेट की जरुरत होगी।
- क्रिएटिविटी: स्नैपचैट के लिए क्रिएटिव कंटेंट बनाने के लिए आपके अंदर क्रिएटिविटी होनी चाहिए।
Snapchat से पैसे कैसे कमाए (Snapchat Se Paise Kaise Kamaye)
हालांकि शुरुआत में Snapchat को फोटो और विडियो शेयर करने के लिए ही बनाया गया था। लेकिन, आज के समय Snapchat पैसा का एक शानदार जरिया बन चुका है। आप स्नैपचैट का इस्तेमाल करके विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब हम सीधा Snapchat Se Paise Kaise Kamaye, के बारे में जानते है।
1. स्नैपचैट स्पॉटलाइन कंटेंट बनाकर
स्नैपचैट से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका Snapchat Spotlight है। स्नैपचैट अपने यूजर्स को Snapchat Spotlight का फीचर देता है। इसकी मदद से कोई भी क्रिएटर अपने शॉर्ट बनाकर स्नैपचैट पर अपलोड कर सकता है। अगर आपका विडियों पर ढे़र सारा एंगेजमेंट आता है और स्नैपचैट का क्राइटेरिया कंप्लीट करता है, तो कंपनी आपको ईनाम देती है।
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि स्नैपचैट अपने एल्गोरिथम के आधार पर सर्वेश्रेष्ट स्पॉटलाइट क्लिप को 1 मिलियन डॉलर का इनाम भी देती है। लेकिन, इसके लिए आपको Engaging और Unique Content पर ध्यान देना होगा। साथ ही ये जरूर पढ़ें वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?।
2. Snapchat Lense बनाकर
अगर आप क्रिएटिव है और आपको Snapchat Lense बनाना आता है, तो आप स्नैपचैट लैंस बनाकर उसे स्नैपचैट लैंस स्टोर पर बेच सकते है। फिर, जब आपका Lens पॉपुलर हो जाता है, तब अगर कोई यूजर आपके लेंस को खरीदता है या लेंस का इस्तेमाल करता है, तो आप उसके लिए पैसे चार्ज कर सकते है।
3. Geofilters का उपयोग करके पैसे कमाए
ऐसे फिल्टर्स जिनका इस्तेमाल यूजर अपनी लोकेशन को दिखाने के लिए करता है, उन्हे Geofilters कहा जाता है। यह विशेषकर ऐसे यूजर्स के लिए फायदेमंद है जिनका स्वंय का बिजनेस है, क्योंकि आप इन फिल्टर्स का इस्तेमाल करके अपने बिज़नेस का प्रमोशन कर सकते है। लेकिन, अपने बिजनेस का प्रमोशन करते समय अपने बिजनेस का लोगो जरुर जोड़े।
4. रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाए
आजकल कई एप कंपनियां अपने एप को पॉपुलर बनाने और डाउनलोड की संख्या बढ़ाने के लिए रेफरल प्रोग्राम चलाती है। इसमें एप यूजर को एक यूनिक रेफरल लिंक मिलती है। User इस लिंक को शेयर करता है और अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक का इस्तेमाल करके एप को Download करता है, तो उस यूजर को गिफ्ट या रिवार्ड मिलता है।
इसी तरह आप अपने स्नैप, स्टोरी या पोस्ट में किसी विश्वसनीय एप की रेफरल लिंक शेयर कर सकते है। फिर, जब कोई व्यक्ति आपकी लिंक पर क्लिक करके एप डाउनलोड करता है, तो आपको इनाम मिलता है। आप रेफर करके स्नैपचैट से पैसे कमाने के लिए निम्न पॉपुलर एप को रेफर कर सकते है-
- Upstox
- Zupee
- MPL
- Meesho
- Google Pay
- Amazon Pay
- Paytm Etc.
5. Snapchat ब्रांडेड लेंस बनाकर
आप बड़े बड़े ब्रांड या कंपनियों के साथ काम कर सकते है। आप उनके लिए क्रिएटिव स्नैपचैट लेंस बना सकते है और उसके बदले उस कंपनी या ब्रांड से काफी अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते है।
6. Affiliate Marketing करके
अगर आप Snapchat Se Paise Kaise Kamaye, के बारे में जानना चाहते है, तो आपको Affiliate Marketing के बारे में जरुर जानना चाहिए। आप विभिन्न कंपनियों के Affiliate Program को ज्वॉइन कर सकते है और उसके प्रोडक्ट को Snapchat पर प्रमोट कर सकते है।
एफ्लिएट मार्केटिंग करके Snapchat से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले अपनी निच से संबधित ब्रांड की तलाश करें।
- उसके बाद उनका एफ्लिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें।
- उसके बाद अपने पसंदीदा प्रोडक्ट की एफ्लिएट लिंक को अपने स्नैपचैट स्टोरिज और विडियोज़ में शेयर करें।
- अगर कोई व्यक्ति आपकी एफ्लिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन के रुप में मिलता है।
Releted Content:
फोटोग्राफी से पैसे कमाने के तरीके
फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए
Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए
7. खुद का प्रोडक्ट या सर्विस प्रमोट करके
क्या आप एक बिजनेसमेन है और अपने व्यवसाय का प्रमोशन करना चाहते है? यदि हां, तो Snapchat आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला है। आप स्नैपचैट का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है। आप अपनी स्नैपचैट पोस्ट में अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है।
हालांकि स्नैपचैट पर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपके पास एक ई-कॉमर्स वेबसाइट होनी चाहिए। ताकि आप अपने प्रोडक्ट की लिंक अपनी पोस्ट में शेयर कर सके। अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक पर क्लिक करता है, तो वह सीधे आपकी ई-कॉमर्स वेबसाइट रिडायरेक्ट हो जाएगा।
इसी तरह अगर आप एक फ्रीलांसर है, तो आप अपनी पोस्ट में अपनी सर्विस के बारे में भी बता सकते है। जैसे कि कंटेंट राइटिंग, वेब डेवलपमेंट, विडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, डाटा एंट्री आदि।
8. स्वंय का Blog या YouTube Channel प्रमोट करके
क्या आपके पास कोई ब्लोग या यूट्यूब चैनल है? लेकिन उससे अच्छी कमाई नहीं हो रही है, तो आप Snapchat की मदद से अपने Blog और Youtube Channel पर ट्राफिक ला सकते है और अपनी कमाई बढ़ा सकते है। इसके लिए आपको अपनी Snapchat के माध्यम से लोगो को अपने ब्लोग और यूट्यूब के बारे में अच्छी अच्छी जानकारी देनी है।
इससे यूजर्स को आपके Blog और YouTube Channel के बारे में पता चलता है और यूजर्स आपके ब्लोग और यूट्यूब चैनल पर ट्राफिक आने लगते हैं। अगर आपके ब्लोग या यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस का अप्रुवल मिल चुका है, तो इससे आपकी कमाई काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।
9. दुसरों का स्नैपचैट अकाउंट प्रमोट करके
आज के समय में Snapchat पैसे कमाने का बेहतरीन जरिया बन चुका है। इस कारण बहुत से लोग Snapchat पर पैसे कमाने के लिए आ रहे है, लेकिन स्नैपचैट से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है, क्योंकि उसके लिए बहुत सारे फॉलोवर्स की जरुरत होती है।
चुंकि फॉलोवर्स बनाना इतना आसान नहीं होता है और उसके लिए काफी समय लगता है। इसी कारण बहुत सारे Snapchat Users, पॉपुलर स्नैपचैट यूजर्स के जरिए अपना अकाउंट प्रमोट करवाते है और इस काम के लिए पॉपुलर स्नैपचैट का मालिक अच्छा खासा भुगतान प्राप्त करता है।
इसी तरह आप भी अन्य लोगों के स्नैपचैट अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है, हालांकि इसके लिए आपको काफी सारे फॉलोवर्स और सभी पोस्ट पर अच्छा खासा एंगेजमेंट आना चाहिए। इसमें आपको सिर्फ उस नए स्नैप यूजर के विडियो को अपनी स्टोरी पर लगाना है।
अगर ऑडियंस को विडियो पसंद आता है, तो वो उसके अकाउंट पर चले जाएंगे। इसी तरह से, आप अपने स्नैपचैट पर अन्य सोशल मिडिया अकाउंट, ब्लोग और यूट्यूब चैनल को भी प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
10. ब्रांड प्रमोशन करके
यदि आपके Snapchat अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोवर्स है, Snapchat Se Paise Kaise Kamaye, के बारे में जानना चाहते है, तो ब्रांड प्रमोशन आपके लिए बेस्ट विकल्प है। ब्रांड प्रमोशन का मतलब किसी ब्रांड के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना होता है जिसके लिए ब्रांड आपको भुगतान करता है।
अगर आपके Snapchat Account पर अच्छे खासे फॉलोवर्स और सभी पोस्ट पर अच्छी एंगेजमेंट आती है, तो आप भी ब्रांड प्रमोशन करके अच्छी कमाई कर सकते है। इस प्रक्रिया में आपको स्नैप, स्टोरिज़ और पोस्ट के माध्यम से लोगों को ब्रांड के प्रोडक्ट और सर्विस और उसके फायदों के बारे में बताना होता है।
11. क्राउडफंडिग से पैसे कमाए
अगर आपके Snapchat Account पर अच्छे खासे Followers और एंगेजमेंट है, तो आप अपने फॉलोवर्स से फंडिग माग सकते है ताकि आप नियमित रुप से कंटेंट तैयार कर पाएं। इसके लिए आप Patreon या अन्य क्राउडफंडिग साइट का इस्तेमाल कर सकते है।
12. स्नैपचैट एड का इस्तेमाल करके
अगर आप कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेच रहे है, तो आप स्नैपचैट पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस की ऐड लगा सकते है और अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ा सकते है।
स्नैपचैट से पैसे कमाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
आप अपनी क्रिएटिविटी और मार्केटिंग स्किल्स का इस्तेमाल करके स्नैपचैट से अच्छी कमाई कर सकते है। लेकिन, अगर आप Snapchat से कम समय में अच्छी कमाई करना चाहते है, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स को फॉलो करना होगा।
- क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करें: यूजर्स के लिए आकर्षक और उपयोगी कंटेंट तैयार करें। इस बात का ध्यान रखें कि आपका कंटेंट आपके पाठकों की रुचियों और जरुरतों के अनुसार हो क्योंकि आपका कंटेंट आपकी फॉलोइंग और इंगेजमेंट का सबसे अधिक प्रभावित करता है।
- अपने दर्शकों की पहचान करें: यानि कि आपको यह पता होना चाहिए कि आपके फॉलोवर्स कौन हैं, रुचियां और किस तरह का कंटेंट पसंद करते है। इससे आप अपनी ऑडियंस के लिए प्रासंगिक कंटेंट बना पाएंगे।
- अगल अलग तरीकों से पैसे कमाए: अगर आप स्नैपचैट से अच्छी कमाई करना चाहते है, तो केवल एक तरीके पर निर्भर ना रहे है। अलग अलग तरीकों से पैसे कमाने का प्रयास करें। जैसे कि ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप, एफ्लिएट मार्केटिंग आदि।
- धैर्य रखें: Snapchat Se Paise Kaise Kamaye, के लिए धैर्य रखना बेहद जरुरी है, क्योंकि स्नैपचैट का इस्तेमाल करके रातोंरात अमीर नहीं बना जा सकता है। इसके लिए काफी समय लगता है।
- अन्य क्रिएटर्स के कोलैबोरेट करें: अगर आप स्नैपचैट पर सफलता प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए कोलैबोरेशन काफी महत्वपूर्ण होता है। अन्य क्रिएटर्स के साथ कोलैबोरेट करके आप उनके फॉलोवर्स के सामने आ सकते है।
Snapchat से कितने पैसे कमा सकते है
Snapchat से कितने पैसे कमा सकते है, यह पूरी तरह से आपके कंटेंट की क्वालिटी, फॉलोवर्स की संख्या और आपके पैसे कमाने के तरीके पर निर्भर करता है। फिर भी, अगर हम अनुमान लगाए तो आप Snapchat पर प्रतिमाह 35,000 से 1,15,000 रुपये आसानी से कमा सकते है।
FAQs – Snapchat Se Paise Kamaye
क्या हम स्नैपचैट से पैसे कमा सकते है?
उत्तर: जी हां, आप स्नैपचैट से पैसे कमा सकते है। स्नैपचैट अपने यूजर्स को पैसे कमाने के लिए कई तरीके प्रदान करता है जिनका उपयोग करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
स्नैपचैट से पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: स्नैपचैट से पैसे कमाने के कई तरीके मौजुद है। जैसे कि एफ्लिएट मार्केटिंग, रेफरल प्रोग्राम, प्रमोशन करके, विज्ञापन दिखाकर, क्रॉस प्रमोशन करके, प्रीमियम कंटेंट देकर, स्नैपचैट लैंस बेचकर इत्यादि।
क्या स्नैपचैट भारत में पैसे देती है?
उत्तर: जी हां, स्नैपचैट भारत में भी पैसे देती है। अगर आप भारतवासी है, तो आप भी उपरोक्त स्नैपचैट से पैसे कमाने के तरीकों से पैसे कमा सकते है।
स्नैपचैट से पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोवर्स होने चाहिए?
उत्तर: स्नैपचैट से पैसे कमाने के लिए कम से कम 1000 हजार फॉलोवर्स होना जरुरी है, लेकिन अगर आपके 10 हजार या उससे अधिक फॉलोवर्स है, तो आप स्नैपचैट से काफी अच्छी कमाई कर पाएंगे।
स्नैपचैट कितना सेफ है?
उत्तर: स्नैपचैट बिल्कुल सुरक्षित ऐप है। आप इसका इस्तेमाल करके रियल में पैसे कमा सकते है।
Conclusion – Snapchat से पैसे कैसे कमाए
Snapchat न केवल मनोरंजन के लिए ब्लिक पैसा कमाने का सुनहरा अवसर है। यहां पर आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके काफी अच्छी कमाई कर पाएंगे। ध्यान रखें कि स्नैपचैट से पैसे कमाने के लिए धैर्य, कठिन मेहनत और क्रिएटिविटी की आवश्यकता होती है।
अंत में, आज हमने इस लेख में स्नैपचैट से पैसे कैसे कमाए (Snapchat Se Paise Kaise Kamaye), के बारे में कंप्लीट जानकारी देने की कोशिश की है। अगर अभी भी आपके मन में इस विषय से संबधित कोई प्रश्न है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बेझिझक पूंछ सकते है।