वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए – (Video Dekhkar Paise Kamane Wala Apps)

Video Dekhkar Paise Kamane Wala Apps: अगर आप आपने खाली टाइम में इंस्टाग्राम रील या यूट्यूब वीडियो देखते हैं तो काभी न काभी आपने भी सोच ही होगा की वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए? तो आज इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ही वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप बताने वाला हूँ।

आज के समय में इंटरनेट से पैसा कमाना कितना आसान हो चुका है। बस आप अपने मोबाइल में वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ अपने सही सुना। आज के इस आर्टिकल में मै आपको 7 video देखकर पैसे कमाने वाले ऐसे App के बारें में बताने वाला हूँ जहां पर आप केवल वीडियोज़ देखकर हर दिन के 200 से 500 रुपये तक कमा सकते है।

अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में हर दिन 2-4 घंटे केवल रील्स, गेम्स खेलते है तो यह बंद करके आप उस टाइम को पैसे कमाने कमाने में इस्तेमाल कर सकते है। आपको ज्यादा कुछ नहीं करन होगा। बस आपको अपने स्मार्टफोन में वीडियोज़ देखना होगा। इसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे।

आज के इस आर्टिकल “video dekh kar paise kamane wala app” में जीतने भी एप के बारें में बताने वाला हूँ सब एप जेन्युइन है। और आपको लगभग सभी एप गूगल प्लेस्टोर पर मिल जाएंगे।

Video dekhkar paise kamane wala app | वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप

आज के समय में भारत में इंटरनेट बाकी देशों से काफी सस्ता है। इसलिए काफी लोग अपना सारा इंटरनेट डाटा केवल एनर्टैन्मन्ट के लिए रील देखने में इस्तेमाल करते है। अगर मै आपसे कहूँ कि आप वीडियोज़ देखकर भी पैसे कमा सकते है। तो आपमें से काफी लोगों को अचंभा होगा कि भला वीडियोदेखने के हमे कौन पैसा देगा।

तो आपको बता दूँ कि यह बात बिल्कुल सही है। आपको इंटरनेट पर काफी सारे ऐसे एप मिल जाएंगे, जहां पर आप केवल वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में मै आपको 9 ऐसे app के बारें में बताने वाला हूँ जहां पर आप वीडियो देखकर पैसे काम सकते हैं।

इसके अलावा Google से पैसे कमाने के तरीके भी बहुत हैं और हमने इस ब्लॉग पर इस विषय पर आर्टिकल भी लिखा है।  

चलिए शुरू करते है।

कौन सा ऐप वीडियो देखकर असली पैसा देता है?

आपमे से काफी लोगों को डाउट होता है कि भला वीडियो देखने के पैसे कोई क्यों देगा? तो आपको बता दूँ आपका प्रश्न सही है। यह एप आपको फ्री में पैसे नहीं देंगे। चलिए इसे डिटेल्स में जानते है।

देखिए जब आप उन एप का इस्तेमाल करते है तो कंपनी को कई फायदे होते है। उन्मे से एक फायदा यह है कि कंपनी की एप की डोनलोडिंग और पापुलरिटी बढ़ती है।

इतना ही नहीं जब आप इन एप पर वीडियोज़ देखेंगे तो आपको बीच-बीच में कुछ विज्ञापन भी दिखाई देंगे। और आपको कुछ छोटे-छोटे टास्क भी पूरे करने होते है। हालांकि टास्क बहुत ही आसान-आसान होते है। जैसे कि आपको वीडियोज़ देखना होगा, कुछ विज्ञापन पूरा देखना होगा, कमेन्ट और वीडियोज़ को शेयर करना होगा।

चलिए अब उन एप के बारें में जानते है…

Mobile से वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप के नाम

नीचे कुछ सबसे बढ़िया एप को लिस्ट किया हूँ। जिनकी मदद से आप अपने मोबाईल से Video देखकर पैसे काम सकते हैं। यह सभी एप आपको गूगल प्लेस्टोर पर मिल जाएंगे।

1. Roz Dhan App se Paise Kaise Kamaye?

roz dhan se video dekhkar paise kaise kamaye
App NameRoz Dhan
Rating3.8 स्टार (गूगल प्ले स्टोर )
Downloads2.5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड
Earningरोजाना 500 रुपये तक

Roz Dhan एक Multi Lable एप है। जहां से आप केवल वीडियो ही देखकर पैसे नहीं कमा सकते है, बल्कि आपको इस एप ढेर सारे मेथड्स मिल जाएंगे। जिनकी मदद से आप अपने मोबाईल से पैसे कमा सकते है। और ये एक अभूत ही पॉपुलर और पुराना एप है।

अगर आप एक नए यूजर है तो आप गूगल प्लेस्टोर से एप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाते है तो आपको 50 रुपये बोनस के रूप में मिल जाएंगे। आपको बता दूँ कि अभी तक इस एप को अँड्रॉइड फोन में 2.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और गूगल प्लेस्टोर पर इस एप की 3.8 रेटिंग है। तो इससे आप अंदाज लगा सकते है कि यह एप एक जेन्युइन एप है।

Roz Dhan से पैसे कमाने के तरीके

आप Rozdhan app पर इन तरीकों से पैसे कमा सकते है।

  • गेम खेकर पैसे कमा सकते है
  • वीडियोज़ को देखकर और अपने दोस्तों को शेयर करके
  • कुछ सर्वे और टास्क को पूरा करके
  • डेली न्यूज को पढ़कर
  • App को अपने दोस्तों के साथ रिफर करके
  • पापुलर वेबसाईट पर विज़िट करके

2. mGamer- Earn Money, Gift Card

mGamer app वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए
App NamemGamer- Earn Money, Gift Card
Rating4.3 स्टार (गूगल प्ले स्टोर)
Downloads1 करोड़ से ज्यादा
Earningरोजाना के 200 से 600 रुपये तक + Gift Card

यह आप खासकर उन लोगों के लिए है जो लोग Pubg और freefire कैसे अनलाइन बैटल ग्राउन्ड गेम को खेलते है। क्योंकि mGamer app की मदद से आप कैश और pubg game के लिए UC free और free fire game diamond free में प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा अनेकों गिफ्ट कार्ड मिल जाएंगे।

अगर आप अपने फ्री टाइम में Youtube Short और इंस्टाग्राम रील देखते हैं, तो आपने काभी न काभी सोच ही होगा की मनोरंजन के साथ-साथ Video देखकर पैसे कैसे कमाए? तो इस एप का इस्तेमाल करने पर आप अपने मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते है। आइए जानते है कि mGamer app से पैसे कैसे कमाए?

  • सिम्प्ली आपको इस एप में वीडियोज़ देखने के, विज्ञापन देखने के, और अनलाइन सर्वे को पूरा करने के बदले गिफ्ट कार्ड और paytm cash मिलता है।
  • गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।
  • टूर्नामेंट को जीतकर पैसे कमा सकते है।

अगर आप कोई टूर्नामेंट को जीतते है तो आपको गिफ्ट कार्ड मिलेगा। जिसका इस्तेमाल आप अनलाइन शॉपिंग करने के लिए कर सकते है।

Related Post:

  1. Drawing से पैसे कैसे कमाए
  2. Social Media से पैसे कैसे कमाए
  3. GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए

3. Pocket Money : Earn Wallet Cash से पैसे कैसे कमाएँ?

Pocket money app
App NamePocket Money : Earn Wallet Cash
Rating4.1 स्टार (गूगल प्ले स्टोर )
Downloads2 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड
Earningप्रति दिन के 400 रुपये तक + Gift Card

Pocket Money एक पापुलर एप है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है। जब भी आप पापुलर एप की मदद से किसी दूसरे एप को डाउनलोड करके। उस एप पर अपना अकाउंट बनाते है तो आपको कुछ reward मिलते है। Pocket Money app पर आप छोटे-छोटे अनलाइन सर्वे को कम्प्लीट करके पैसे कमा सकते है।

अगर आपको अनलाइन शॉपिंग करके भी शौक है तो आप pocket money app से शॉपिंग कर सकते है। और इसके बदले आपको कुछ कमिशन भी मिलता है।

इतना ही नहीं आप इस एप पर वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते है। और वीडियो को अपने दोस्तों के शेयर करने पर और विज्ञापन देखने पर आपको रिवार्ड के रूप में पेटम कैश मिलता है। जिसे आप तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रैन्स्फर कर सकते है।

4. Cash Earning App Givvy Videos : वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?

cash earning app givvy videos play store image
App NameCash Earning App Givvy Videos
Rating4.4 स्टार (गूगल प्ले स्टोर )
Downloads50+  लाख से ज्यादा
Earning100-350 रुपये प्रति

Cash Earning App Givvy Videos app एक ऐसा ऐप है जहां से आप मल्टी टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते है। इसका सबसे बेस्ट फीचर है कि आपको यहाँ पर लगभग सभी ट्रेंडिंग शॉर्ट वीडियोज़ मिल जाएंगी। जिसे देखकर और अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आप पैसे कमा सकते है।

अब आप अपने फ्री टाइम में एनर्टैन्मन्ट के साथ-साथ कुछ pocket money भी कमा सकते है।

आइए जानते है कि Cash Earning App Givvy Videos app से किस-किस तरह से पैसे कमा सकते है।

  • ट्रेंडिंग वीडियोज़ को देखकर
  • म्यूजिक सुनकर
  • Ads को देखकर
  • Podcast को सुनकर
  • सर्वे और सिम्पल टास्क को पूरा करके
  • कॉन्टेस्ट में पार्टिसपैट करके

5. Paidwork : Make Money App से पैसे कैसे कमाए?

paid work play stor screenshot
App NamePaidwork Make Money App
Rating4.3 स्टार (गूगल प्ले स्टोर )
Downloads1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड
Earning10 ,000 से 15,000 रुपये प्रति महीने

Paidwork एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप partime या FullTime जॉब कर सकते है। आपको Paidwork प्लेटफॉर्म पर ढेर सारे ऑप्शन मिलते है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है। यहाँ पर आपको इस प्लेटफॉर्म पर टाइम स्पेन्ड करने के पैसे मिलते है।

आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से इस एप से ऑप्शन को चुनकर पैसे कमा सकते है। इस एप पर आपको ढेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। कुछ पैसे कमाने के तरीकों को मैंने नीचे मेन्शन किया है।

  • गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। 
  • अनलाइन सर्वे और सिम्पल टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते है।
  • प्रश्न का जवाब देखकर और पापुलर वेबसाईट पर विज़िट करके।
  • वीडियो को देखकर और अपने दोस्तों को शेयर करके पैसे कमा सकते है।

तो यह कुछ मेथड्स है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है। Paidwork app आपको गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर मिल जाएगा, वहाँ से आपको डाउनलोड कर सकते है।

इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप हर महीने के 10,000 रुपये से 15,000 रुपये प्रति महीने कमा सकते है।

6. Make Real Money Short Videos 

make real money short videos app play store screenshot
App NameReal Make Money Short Video
Rating3.9 स्टार (गूगल प्ले स्टोर )
Downloads1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड
Earning150 से 300 रुपये (प्रति दिन)

Make Real Money Short Videos एप एक रियल और जेन्युइन एप है। इस एप की मदद से आप रियल में पैसे को कमा सकते है। इस Make Real Money Short Videos app से पैसे कमाना बहुत आसान है बस अप

को इस एप पर शॉर्ट वीडियो को देखना है। और अपको उन वीडियोज़ में कुछ विज्ञापन दिखाई देंगे।

इसके बढ़ले अपको कुछ Coin मिलेंगे। जिसे आप कैश या गिफ्ट कार्ड में कन्वर्ट कर सकते है। जिसे आप बड़े ही आसानी से Paypal, Coinbase, Binance, Amazon और अन्य वॉलेट की मदद से अपने कैश को Withdraw कर सकते है।

यह एप अपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। जिसे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते है। अगर आप एक iOS यूजर है तो आप इस एप का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। क्योंकि यह आप App Store पर उपलब्ध नहीं है।

7. ClipClaps App से पैसे कैसे कमाएं?

clip claps - find your intrest app play store screenshot
App NameClipClaps- Find Your Interest
Rating2.9 स्टार (गूगल प्ले स्टोर )
Downloads1.2 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड
Earning100 से 250 रुपये  (प्रति दिन)

Video Dekh Kar Paise kamane wale App लिस्ट का आखरी एप ClipClaps app है। ClipClaps app पर आप videos देखकर Clip Coin कमा सकते है। और आप उस Clip Coin को कैश में बदल सकते है। इस एप पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। आप अपने ईमेल आइडी की मदद से ClipClaps एप पर अकाउंट बना सकते है।

1,00,000 (1 लाख) Clip Coin = 1 यूएस डॉलर यानि कि अगर आपके ClipClaps एप में 1,00,000 कॉइन है तो यह भारतीय करीब 83 रुपये के बराबर है।

इस एप की एक खास बात यह है कि अगर आपके ClipClaps अकाउंट में $0.10 (भारतीय 8 रुपये) है तो आप कैश को अपने Paypal अकाउंट में ट्रैन्स्फर कर सकते है।

वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले कितने ऐप हैं?

Video देखकर पैसे कमाने वाले एप यह है
● Rozdhan
● ClipClaps
● Paidwork
● Pocket Money
● mGamer

क्या सच में Video देखकर पैसे कमा सकते हैं?

हाँ, आप वीडियो देखकर रोजाना के 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक कमा सकते है।

Reel देखकर पैसे कैसे कमाए?

Tick एक ऐसा एप है जहां पर आप रील देखकर पैसे कमा सकते है।

क्या वीडियो देख कर पैसे कमाए जा सकते हैं?

हाँ! ऐसे बहुत से एप्प्स हैं जो वीडियो देखने पर पैसे देते हैं, जैसे के- ClipClaps

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको 7 Video dekh kar paise kamane wala app के बारें में बताया हूँ। इन एप से पैसे कमाने के लिए आपके पास बस एक स्मार्टफोन और उसमे इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

आप ऊपर बताए गए एप की मदद से रोजाना के 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक कमा सकते है। आप इससे ज्यादा भी कमा सकते है। यह आप पर डिपेंड करता है कि आप इन एप पर कितना काम कर रहे है।

अगर आप Social Media से पैसे कमाना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करके उस आर्टिकल को पढ़ सकते है। उस आर्टिकल में मैंने आपको ऐसे 10 तरीकों के बारें में बताया हूँ जिनकी मदद से आप सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते है।

Hi, मेरा नाम प्रिंस यादव है। मैं एक पैशनेट आर्टिकल राइटर हूँ जो इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया से रीलेटेड होता है। मुझे नई चीजों के बारे में लिखना और उनकी खोज करना बहुत पसंद है। अगर आप इंटरनेट और टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं, तो मैं आपको अपने आर्टिकल पढ़ने के लिए आमंत्रित करता हूँ।

1 thought on “वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए – (Video Dekhkar Paise Kamane Wala Apps)”

Leave a comment