फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए: कोरोना महामारी के चलते कई सारे लोगो को जॉब से हाथ धोना पड़ा है। हालांकि अब स्थिति में काफी सुधार हुआ है लेकिन अभी भी बेरोजगारी काफी ज्यादा है। अभी भी कई सारे लोग रोजगार पाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। अगर आप भी बेरोजगार है लेकिन आप काम करके पैसा कमाना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए ही लिखा गया है।
आजकल कई सारे लोग सोशल मिडिया पर फोटो डालने के लिए फोटो एडिट करवाते है। कुछ लोग खुद ही फोटो एडिटिंग कर लेते हैं जबकि कुछ लोगो को फोटो एडिटिंग नहीं आती हैं। ऐसे में ये लोग पैसे देकर फोटो एडिटिंग करवाते हैं। अगर आप फोटो एडिटिंग करना पसंद करते हैं तो आप ऐसे लोगो के लिए फोटो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते है।
आज मैं इस लेख में Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने जा रहा हूं। इसलिए लेख को पूरा जरुर पढ़े।
Table of Contents
प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग क्या होती है?
जो फोटो एडिटर अपनी सेवाओं के लिए पैसे लेते है, उन्हे प्रोफेशनल फोटो एडिटर कहा जाता है। इनका काम फोटो को एडिट करना होता है। प्रोफेशनल फोटो एडिटर एडवांस फोटो एडिटिंग में विशेषज्ञ होते हैं। ये फोटो को एडिट करके अपने क्लाइट्स को प्रोफेशनल लेवल की फोटो देते है और इसके लिए फोटो एडिटर हजारो लाखो रुपये लेते है।
फोटो एडिटिंग से कितना पैसा कमा सकते है?
आज के समय में पैसा कमाने के बहुत से तरीके मौजुद है लेकिन उनमें से मुझे फोटो एडिटिंग सबसे अच्छा तरीका लगा। यह बेस्ट पैसा कमाने का तरीका है। क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत कम पैसो की जरुत पड़ती है लेकिन इससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
आप Photo Editing करके प्रतिमाह 20 से 40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है। हालांकि शुरूआत में आपकी कमाई कम हो सकती है लेकिन समय के साथ जब लोगो को आपका काम पसंद आयेगा तब आपकी कमाई भी धीरे धीरे बढ़ने लगेगी।
टॉप फोटो एडिटिंग ऐप्प और वेबसाइट
आज के समय में इंटरनेट पर कई सारे ऐप्स और वेबसाइट मौजुद हैं जिनसे आप एक प्रोफेशनल लेवल की फोटो एडिट कर सकते है। अगर आप Photo Editing करना चाहते है, तो आप विभिन्न एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।
जैसे- Snapseed, PicsArt, Adobe, Colour Marker, Pic Shot आदि। इसके अलावा कुछ वेबसाइट भी हैं जहां पर आप अपनी सर्विस देकर पैसे कमा सकते है। जैसे कि Fiverr, Upwork और Peopleperhour आदि।
फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाएं । Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye
अब तक हमने इस लेख में जाना कि प्रोफेशनल फोटो एडिटर क्या होता है और आप फोटो एडिटिंग से कितना पैसा कमा सकते है। तो चलिए अब हम “फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए” के बारे में जानना शुरू करते हैं।
1. यू्ट्यूब और ब्लोग के लिए Thumbnails बनाकर
आज के लेख “Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye” में बताए गए तरीको में से सबसे शानदार तरीका यूट्यूबर्स और ब्लोगर्स के थम्बनेल बनाना हैं। जैसा कि आप जानते है कि किसी भी Youtube Video और Blog Post के लिए उसका Thumbnails काफी महत्वपूर्ण होता है। उनका थम्बनेल जितना अधिक अच्छा होगा उतना ही अधिक पैसा मिलता है।
लेकिन अधिकतर लोगो को Proper Thumbnail बनाना नहीं आता हैं, इसलिए कई सारे Bloggers और YouTubers ऐसे लोगो को हायर करते हैं जो उन्हे अच्छा थम्बनैल बनाकर दे सके। ताकि उनके विडियो और पोस्ट पर अधिक से अधिक लोग आए। ऐसे में अगर आप Professional Thumbnails बना सकते है, तो आप ऐसे लोगो के लिए थम्बनेल बनाकर उनसे पैसे कमा सकते है।
आप ऐसे लोगो से सोशल मिडिया या फिर ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते है और उनसे Paid Work के लिए पूंछ सकते है। आप शुरूआत में कम पैसो में अपनी सर्विस देने का प्रयास करे और उसके बाद जैसे-जैसे आपका काम पॉपुलर होगा उसी के साथ आप अपनी फीस भी बढ़ा सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।
2. फ्रीलासिंग करके
फ्रिलांसर एक ऐसा तरीका है जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी स्किल के माध्यम से पैसा कमा सकता है। जैसे कि अगर आपको Photo Editing या Designing आती है, तो आप Freelancer Website पर अपना अकाउंट बनाकर फोटो एडिटिंग का काम ले सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।
फ्रिलासिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Freelancing Website पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। इसके बाद आपको अपनी Skills के बारे में बताना होगा कि आप एक Photo Editor या Photo Designer है और आप फोटो एडिटिंग या डिज़ाइनिंग के लिए इतना पैसा चार्ज करेंगे। अगर कोई फोटो एडिट या डिज़ाइन करवाना चाहता है, तो वह मेरे से यानि कि आप से संपर्क करें।
Related Post:
1. Drawing से पैसे कैसे कमाए
2. वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए
3. Google से पैसे कमाने के तरीके
इसके बाद जिन लोगो को फोटो एडिटर की आवश्यकता होती हैं, वे फ्रीलासिंग वेबसाइट पर जाते हैं और अच्छे फोटो एडिटर की तलाश करते हैं। अगर उन्हे आपके काम के सैंपल पसंद आता है, तो वह आपको काम दे देता है। जब आप उनका काम पूरा कर देते है तब वह आपको काम के लिए भुगतान कर देता है।
NOTE: अगर आप फ्रिलांसर बनकर पैसा कमाना चाहते है, तो उससे पहले आपको प्रोफाइल में फोटो एडिटिंग के सैंपल भी देने होंगे। ताकि उन सैंपल को देखकर क्लाइंट्स आपको काम दे सके।
Best Freelancing Websites
- Fiverr
- Upwork
- TruelancerFlexJobs Corporation
- Toptal
- 99designs
- Simply Hired
- Freelancer
- Peopleperhour
3. Making Vector Illustration
अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है और आपको बैसिक एडिटिंग करनी आती है तो आप Vector Art बनाना शुरू कर सकते है। Vector Art एक प्रकार की Graphic designer होती है। इसमें अलग अलग मैथेमेटिक्स रुल्स और ज्यामितिय आकृति का 2 डी और 3 डी Shape बनाकर उन्हे आर्ट का रुप दिया जाता है।
चलिए दुसरे तरीके से समझते है कि जिस प्रकार एक इमेज हजारों पिक्सेल से मिलकर बनता है, ठीक उसी प्रकार से Vector Image छोटे-छोटे Geometric से मिलकर बने होते हैं। जैसे कि वर्ग, वृत, त्रिभुज आदि। इसकी विशेषता यह है कि आप Vector Image को कितना भी बड़ा कर लें लेकिन उसकी क्वालिटी में कोई फर्क नहीं पड़ता है।
आजकल Vector Art काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है। ऐसे में आप Vector Art बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। शुरूआत में आप एक आर्ट के लिए 100 से 200 रुपये चार्ज कर सकते है और बाद में जब लोग आपके काम को पसंद करने लगे, तब आप अपनी फीस बढ़ा सकते है।
4. वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए
अगर आप फोटो एडिटिंग करके पैसा कमाना चाहते है, तो आप स्वंय की वेबसाइट भी बना सकते है। यहां पर आप अपनी एडिट की हुई फोटो को बेच सकते है। इसके अलावा आप फ्री फोटो सेलिंग वेबसाइट बना सकते है जहां पर लोग फ्री में एडिटेड फोटो डाउनलोड कर पाएंगे।
जब भी कोई त्योहार (Festival) आता है तब उस त्योहार की शुभकामनाएं की photo edit कर के उपलोड कर सकते हैं, और जब लोग सर्च कर के आपकी वेबसाईट पर आएंगे तो आपकी कमाई होगी।
ध्यान दें- इसके लिए आपको Google Adsense का अप्रूवल लेना होगा। ये भी एक तरह का ब्लॉग ही होगा।
5. सोशल मिडिया के फोटो एडिटिंग करके
कई सारे लोग अपने Social Media अकाउंट पर फोटो एडिट करके अपलोड करते है ताकि उनकी पोस्ट पर अच्छे लाइक्स आए। ऐसे लोग अक्सर प्रोफेशनल फोटो एडिटर की तलाश करते है जो उनके लिए Photo Edit कर सके। इसलिए अगर आपको Photo Editing करना अच्छा लगता है तो आप ऐसे लोगो को Well Professional Edited Photo देकर अच्छी कमाई कर सकते है।
इस बिजनेस में अधिक कमाई करने के लिए आपको अपनी ऑनलाइन पहचान बनानी होगी क्योंकि आपको जितने अधिक ऑर्डर मिलेंगे आप उतना ही अधिक चार्ज कर पाएंगे। अपनी ऑनलाइन पहुंच बनाने के लिए आप सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म की मदद भी ले सकते है।
6. ऑनलाइन फोटो सेलिंग करके
आज के समय में ऑनलाइन कई सारी वेबसाइट मौजुद हैं जहां पर आप Photo Editing का काम कर सकते है। इन वेबसाइट के साथ दुनियाभर के लोग जुड़े हुए होते हैं। अगर आप उन वेबसाइट के साथ जुड़कर Photo Editing का काम करना चाहते है तो इसके लिए आपको वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको फोटो एडिटिंग से संबधित कई कार्य मिलेंगे। इसके बाद आप फोटो एडिटिंग से संबधित जो भी काम करना चाहते है। आप उस काम को चुन सकते है। किसी भी काम को शुरू करने के लिए आपको वेबसाइट में मैसेज करना होगा कि आप यह काम करना चाहते है।
Best Photo Selling Websites
- iStock
- 500px
- Getty Images
- Sutter Stocks
- Adobe Stock
- Alamy
- Stocks United
- Dreamstime
- SmugMug
7. इवेंट फोटो एडिटिंग करके
आज के समय में चाहे शादी हो या फिर कोई पार्टी हो, उसमें फोटोग्राफर को जरुर बुलाया जाता है। अगर आपके रिश्तेदार में भी कोई शादी या फिर कोई पार्टी है, तो आप उनके लिए फोटो एडिटिंग का काम कर सकते है।
सब से आसान तरीका है उस शादी पार्टी में आए हुए फोटोग्राफर या वीडियोग्राफर से संपर्क करें, और उनसे बोले की आप अच्छी फोटो एडिटिंग कर सकते हैं, वो शयद आपको फोटो एडिटिंग में अच्छी जॉब लगवा दें।
8. ग्राफिक डिज़ाइनिंग करके
आज के समय में ग्राफिक डिज़ाइनिंग का ट्रेंड काफी ज्यादा चल रहा है। वैसे ग्राफिक डिज़ाइनिंग Photo Editing का ही भाग है। हम बता दे कि आप अपने आस-पास जो भी फोटो, लोगो, बैनर और सिंबल इत्यादि देखते है। ये सब Graphics Designing के ही उदाहरण है। लोगो को रचनात्मक इमेज, लोगो काफी आकर्षित करते हैं। इससे किसी भी प्रोडक्ट की बिक्री काफी बढ़ जाती है।
इस कारण आज के समय में ग्राफिक डिज़ाइनर की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। अगर आपको ग्राफिक डिज़ाइनिंग आती है, तो आप ग्राफिक डिज़ाइनिंक करके हर एक ग्राफिक के लिए अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं। आप बड़ी बड़ी कंपनियों के लिए भी ग्राफिक डिज़ाइनिंग का काम कर सकते है। अगर आपको ग्राफिक डिज़ाइनिंग नहीं आती है, तो आप फ्री में यूट्यूब की मदद से भी सीख सकते है।
9. ऑफलाइन फोटो एडिटिंग स्टूडियो बनाकर
अगर आपको Photoshop करना आता है तो आप स्वंय का ऑफलाइन फोटो स्टूडियों शुरू कर सकते है। यह काफी अच्छा बिज़नेस आइडिया है। इससे आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है। इसे आप काफी कम पैसो में शुरू किया जा सकता है। अपना स्वंय का फोटो स्टूडियों शुरू करने के लिए आपको सिर्फ एक लैपटॉप और एक अच्छा इंटरनेट की आवश्यकता होती हैं।
10. Instagra reels पर फोटो एडटींग से पैसे कमाए
आज कल Instagram Reels और YouTube Shorts का चलन है, आप चोटी चोटी विडिओ यानि के reels या shorts फोटो एडिटिंग की बना कर उपलोस कर सकते हैं, अगर आपकी एडिटिंग अच्छी हुई तो लोग आपकी विडिओ देखेंगे और और आपको फॉलो करेंगे।
बस आपको लगातार करते रहना है थोड़ा समय लगता है लेकिन सफलता जरूर मिलती है। जब आपके 5 10 हजार भी फॉलोवर्स या subscribers हो गए और आपके विडिओ पर views अच्छे आते हैं, तो आप reels या Yt shorts पर Photo Editing कर के पैसे काम सकते हैं।
FAQs – फोटो एडिटिंग करके पैसा कैसे कमाए?
प्र. क्या मै फोटो एडिटिंग से पैसे कमा सकता हूं?
उ. अगर आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप, तेज इंटरनेट है और आप क्रिएटिव है तो आप निश्चित ही फोटो एडिटिंग से पैसे कमा सकते है।
प्र. फोटो एडिट करके पैसा कैसे कमाए?
उ. आप यूट्यूब और ब्लोग के लिए थम्बनैल, फ्रीलासिंग करके, वेक्टर आर्ट बनाकर, वेबसाइट बनाकर, सोशल मिडिया के फोटो एडिट करके, ऑनलाइन फोटो सेलिंग करके, इवेंट फोटो एडिटिंग करके, ग्राफिक डिज़ाइनिंग और ऑफलाइन फोटो स्टूडियों बनाकर पैसे कमा सकते है।
प्र. टॉप 1 फोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है?
उ. टॉप फोटो एडिटिंग ऐप-
• Adobe
• PicsArt
• Snapseed
• Pic Shot
• Colour Marker
प्र. फोटो एडिटर कितना पैसा कमाते है?
उ. फोटो एडिटर फोटो एडिटिंग करके हर महीने 20 से 40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
Conclusion – फोटो एडिट करके पैसा कैसे कमाए
तो दोस्तो, आज हमनें इस लेख में 9 फोटो एडिट करके पैसे कमाने के तरीको के बारे में जाना। मैं उम्मीद करता हूं कि अब तक आप सीख चुके होंगे कि Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye?
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आयी है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है। हमारे आर्टिकल को अपने रिश्तेदारों और दोस्तो के साथ शेयर करे ताकि वो भी सीख सके कि फोटो एडिट करके पैसा कैसे कमाए?