Drawing Artist Kaise Bane: कोर्सेज, कॉलेज और फीस पूरी जानकारी हिंदी में

Drawing Artist kaise Bane: अब बदलते समय के साथ लोगों की सोच भी बदल रही हैं। पहले के समय में जब माता-पिता अपने बच्चों के करियर के बारें में सोचते थे तब उनके दिमाग में केवल डॉक्टर या इंजीनियर ही आता था। बहुत से माता-पिता तो अपने बच्चों पर डॉक्टर या इंजीनियर बनने के लिए दबाव भी डालते थे, लेकिन अब समय बदल चुका है। अब करियर बनाने के लिए काफी सारे नए विकल्प आ चुके हैं। इस कारण अब माता-पिता अपने बच्चों को अपनी रुचि के क्षैत्र में करियर बनाने के मौका दे रहे हैं।

यही कारण है कि आज के समय में लोग Drawing के क्षैत्र में करियर बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं। इसी तरह अगर आपको चित्र बनाने का शौक है, तो आप भी इस क्षैत्र में अपना सफल करियर बना सकते है।

आप एक Drawing Artist बन सकते है। आज मैं आपको इस लेख में “Drawing Artist Kaise Bane” से संबधित कंप्लीट जानकारी देने वाला हूँ। इस आर्टिकल में ड्रॉइंग आर्टिस्ट कौन होता है, योग्यता, कोर्सेज, कॉलेज, फीस, कोर्स ड्यूरेशन, आवेदन प्रक्रिया, प्रवेश परीक्षाएं आदि शामिल है। अंत: इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

Table of Contents

Drawing Artist क्या होता है?

Drawing Artist एक ऐसा सख्स होता है जो विभिन्न प्रकार के उपकरणों जैसे पेंसिल, कोयला, पेन इत्यादि का उपयोग करके खूबसूरत चित्र बनाता है। वह अपनी कल्पना तथा तकनीकी नॉलेज का उपयोग करके कागज या किसी अन्य सतह पर चित्र बनाता है। ड्रॉइंग आर्टिस्ट विभिन्न प्रकार के चित्र बना सकता है। जैसे कि पोर्ट्रेट, एनिमल ड्ऱॉइंग, लैंडस्केप, अब्सट्रैक आर्ट, इलस्ट्रेशन आदि।

प्रोफेशनड्ऱॉइंग आर्टिस्ट
न्यूनतम योग्यता10वीं या 12वीं पास
औसत सैलेरी2 लाख से 8 लाख रुपये सालाना
स्किलस्केचिंग, स्टील ड्रॉइंग, कम्यूनिकेशन स्किल, क्रिटिकल थिंकिंग, नेटवर्किंग स्किल्स, टेक नॉलेज, अनुशासन, कठिन मेहनत, प्रजेंटेशन स्किल्स
कार्यक्षैत्रसरकारी क्षैत्र, मैगज़ीन, मिडिया हाउस
कोर्सेजBachelors, Master, Certificate, Diploma

ड्रॉइंग आर्टिस्ट क्यों बने

Drawing Artist बनने के काफी सारे फायदे हैं-

  • इस क्षैत्र में करियर बनाने के लिए काफी सारे विकल्प मौजुद है। जैसे कि ड्रॉइंग टीचर, पेंटर, कॉमिक आर्टिस्ट, आर्ट डायरेक्टर, मुरलिस्ट, पेटिंग डिज़ाइनर, कमर्शियल आर्टिस्ट, विजिटिंग आर्टिस्ट आदि।
  • अगर आप आर्टिस्ट बन जाते है, तो आपकी औसत सालाना आय 2 लाख से 8 लाख रुपये तक होती है।
  • काफी सारे लोग अपना अपना तनाव दूर करने के लिए भी ड्रॉइंग करते है क्योंकि यह तनाव कम करने के लिए एक अच्छा साधन है।
  • Drawing अपनी क्रिएटिविटी को लोगो के सामने लाना एक अच्छा माध्यम है। यानि कि ड्रॉइंग करके आप अपनी क्रिएटिविटी व्यक्त कर सकते है।
  • जब आप एक अच्छा चित्र बनाते है तब आपका आत्मविश्वास बढने लगता है।

ड्रॉइंग आर्टिस्ट बनने के लिए क्या क्या चाहिए

एक सफल Drawing Artistबनने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरुरत पड़ती हैं-

  • क्रिएटिविटी: अच्छा Drawing Artistबनने के लिए आपके अंदर क्रिएटीविटी होनी चाहिए। यानि कि आपके अंदर नए आइडियाज़ और दृष्टिकोण पैदा करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • नियमित अभ्यास: Drawing Artistबनने के लिए आपको नियमित रुप से ड्रॉइंग करनी होगी।
  • टेक्नॉलोजी और उपकरण का ज्ञान: आपको ड्रॉइंग से संबधित विभिन्न टेक्नोलॉजी और उपकरणों की जानकारी होनी चाहिए।
  • एनालाइज करने की क्षमता: आपके अंदर वस्तुओं, दृश्यों और लोगों को बारीकी से देखने की क्षमता होनी चाहिए।
  • धैर्य: एक अच्छा चित्र बनाने के लिए थोड़ा समय लगता है, इसलिए आपको धैर्य रखना आना चाहिए।

Drawing Artist कैसे बनें (Drawing Artist Kaise Bane)

  • Drawing Artistबनने के लिए, आपको सबसे पहले बेसिक ड्रॉइंग स्किल्स सीखनी होगी जैसे कि स्केचिंग, शेप्स, लाइन्स और शेडिंग।
  • इसके बाद ड्रॉइंग सीखने के लिए यूट्यूब विडियो, ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स, ड्रॉइंग किताबे आदि की मदद लें। इसके अलावा आपको किसी अच्छे आर्टिस्ट को फॉलो करना चाहिए। उसके काम को देखना चाहिए और उससे प्रेरणा लें।
  • अब अपने आस-पास की चीजों का अवलोकन करें। उनकी डिटेल्स को समझने का प्रयास करें। इससे आपको अधिक यथार्थवादी चित्र बनाने में मदद मिलती है।
  • किसी भी काम में एक्सपर्ट बनने के लिए अभ्यास काफी जरुरी होता है। इसी तरह एक बेहतरीन ड्रॉइंग आर्टिस्ट बनने के लिए आपको निरंतर प्रेक्टिस करनी पडे़गी।
  • अगर आप इस क्षैत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपको आर्ट क्लासेज या ऑनलाइन कोर्स ज्वॉइन कर सकते है। 12वीं करने के बाद छात्र छात्र फाइन आर्ट्स क्षैत्र में बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री ले सकते है।
  • फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म की मदद से लोगों को अपनी ड्रॉइंग के बारे में बताएं। आप स्थानीय आर्ट प्रदर्शनियों में भाग ले सकते है। इसके अलावा आप
  • अपना ब्लोग शुरु कर सकते है या किसी ऑनलाइन आर्ट मार्केटप्लेस पर अपनी ड्रॉइंग बेच सकते है।
  • अगर आप बेहतरीन Drawing Artistबनना चाहते है, तो उसके लिए आपको अपने अंदर लगातार कुछ नया सीखने की भावना रखनी होगी। नए कलाकारों से जुड़े और उनसे प्रेरणा लें, विभिन्न कला शैलियों का अध्ययन करें और अपनी स्किल्स को बेहतर बनने का प्रयास करें।

Drawing Artist के लिए कौन सा कॉर्स करें

Drawing Artist Kaise Bane“ के बारे में जानने के बाद हम जानते है कि ड्रॉइंग आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए? मैं आपको बता दूं कि ड्रॉइंग क्षैत्र से संबधित कुछ कोर्सेज है जिन्हे कंप्लीट करके आप ड्रॉइंग आर्टिस्ट बन सकते है। ये कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह के होते है। इसमें आपको जीवन ड्रॉइंग, ह्यूमन स्केचिंग, फिगर ड्रॉइंग, ऑइल पेंटिंग, स्केचिंग, डिजिटल आर्ट, और बहुत कुछ सीखाया जाता हैं। ये कोर्स निम्न है-

  • Diploma Course
  • Certificate Course
  • Bachelor of Arts (B.A.)
  • Bachelor of Fine Arts (B.F.A.)
  • Master of Fine Arts

Related Post:
फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए
फोटोग्राफी से पैसे कमाने के तरीके
Online पैसे कमाने का तरीका

ड्रॉइंग कोर्स के लिए योग्यताएं और ड्यूरेशन

वैसे ड्रॉइंग सीखने के लिए कोई आयु निश्चित नहीं है। आप बचपन में ही ड्रॉइंग सीखना शुरु कर सकते हैं लेकिन अगर आप ड्ऱॉइंग क्षैत्र में अपना करियर बनाना चाहते है और उसके कोर्स करना चाहते है, तो आपको कम से कम 12वीं कक्षा पास करनी होगी।

12 वीं कक्षा पास करने के बाद आप ड्रॉइंग क्षैत्र से संबधित विभिन्न कोर्स या डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि कुछ कोर्स ऐसे भी है जिन्हे आप 10वीं पास करने के बाद कर सकते है। यह कोर्स आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते है।

अगर हम कोर्स के ड्यूरेशन के बारे में बात करें तो मैं आपको बता दूं कि सामान्यत: डिप्लोमा कोर्स  करने के लिए 1 से 2 साल, अंडर ग्रेजुएट (यूजी) कोर्स करने के लिए 3 से 4 साल और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कंप्लीट करने के लिए 2 साल तक का समय लग जाता है।

वहीं अगर आप कोई ऑनलाइन कोर्स करते है, तो उसमें आपको कुछ हफ्तों से लेकर 1 साल तक का समय लग सकता है।

क्या मुफ्त में ड्रॉइंग कोर्स कर सकते है

ड्रॉइंग संबधित कोर्स की फीस आपकी संस्थान, कोर्स का प्रकार, कोर्स का ड्यूरेशन, स्थान और अन्य सुविधा इत्यादि कारकों पर निर्भर करती हैं। फिर भी, मैं आपको बता दूं कि “Bachelor of Fine Arts” की अनुमानित फीस 85,000 से 6,00,000 रुपये तक की होती है।

  • Diploma Course: 45,000 से 2 लाख रुपये
  • Under Graduate:  1 लाख से 50 लाख रुपये तक
  • Post Graduate: 2 लाख से 10 लाख रुपये तक

 इसके अलावा कुछ संस्थाएं फ्री में ड्रॉइंग संबधित कोर्स करवाती है जबकि कुछ संस्थाएं मात्र 500 रुपये की फीस लेकर भी यह कोर्स करवाती है।

ड्रॉइंग आर्टिस्ट के लिए पॉपुलर कॉलेज

a student girl standing with books in the background Delhi University (Drawing Artist Kaise Bane)

अब तक हमने इस लेख में ड्रॉइंग आर्टिस्ट कैसे बनें? और उससे संबधित कोर्स के बारे में जान चुके है। तो चलिए अब हम ड्रॉइंग आर्टिस्ट बनने के लिए कुछ कॉलेज के बारे में जानते है। अगर आप भारत में ही रहकर ड्रॉइंग से संबधित कोर्स करना चाहते है, तो आप निम्नलिखित भारतीय यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकते है-

  • द इंडियन कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड ड्राफ्टमेनशिप कॉलकत्ता
  • छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवर्सिटी
  • डॉ. शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिंदू विश्वविद्याल, वाराणसी
  • भारती विद्यापीठ दीमेड यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान
  • कमला नेहरू कॉलेज फॉर वुमेन
  • जीडी गोएंका यूनिवर्सिटी, गुड़गांव
  • महाराजा सयाजीराव यूनिर्सिटी ऑफ बड़ौदा
  • सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिज़ाइन, बैंगलोर
  • तानसेन संगीत महाविद्यालय दिल्ली
  • यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ
  • पटना यूनिवर्सिटी, पटना
  • संदीप यूनिवर्सिटी
  • सावित्री बाई फूले यूनिवर्सिटी
  • शारदा यूनिवर्सिटी
  • निम्स यूनिवर्सिटी
  • पारुल यूनिवर्सिटी
  • कॉलेज ऑफ आर्ट्स, नई दिल्ली

अगर आप विदेशों में जाकर ड्रॉइंग संबधित कोर्स करना चाहते है, तो आप निम्नलिखित फॉरेन कॉलेजो में एडमिशन ले सकते है-

  • University of Tennessee
  • University of North
  • Texas State University of New York
  • Chico California College of Art
  • Georgia Southwestern State University
  • University of the Arts
  • University of Toronto Forest Art
  • University of British Columbia
  • London Yale University
  • Stanford University
  • London Yale University

ध्यान रखें कि यह लेख आपको “Drawing Artist Kaise Bane” के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने से पहले इस क्षैत्र से संबधित लोगों या स्टूडेंट से सलाह जरुर लें।

ड्रॉइंग आर्टिस्ट बनने के लिए भारतीय कॉलेज में आवेदन कैसे करें

अगर आप Drawing Artistबनने के लिए भारत के किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते है, तो उसके लिए आपको कॉलेज में आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है-

  1. Drawing Artistबनने के लिए सबसे पहले ऐसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी का चयन करें जो कि फाइन आर्ट का कोर्स प्रदान करता है।
  2. अब उस चयनित विश्वविद्यालय के ऑफिशियल पोर्टल पर जाए और वहां पर रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन कर लें।
  3. लॉग इन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म ऑपन हो जाएगा। इसमें आपको पूंछी गई सारी जानकारी सही तरीके से भरनी है।
  4. एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होते हैं।
  5. एप्लीकेशन फॉर्म कंप्लीट भरने के बाद अंत में फीस के साथ फॉर्म को जमा कर देना है।

ध्यान दें – अंतराष्ट्रीय कॉलेज में आवेदन करने की प्रक्रिया लगभग समान है, लेकिन छात्रों को आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले कॉलेज में प्रवेश से संबधित निर्देशों के बारे में जान लेना चाहिए।

कॉलेज में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज

आपको Drawing Artist Kaise Bane?, के बारे में जानने के साथ साथ यह भी जान लेना चाहिए कि विदेश के विश्वविद्यालयों के कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरुरत होती है। उसी आधार पर यह तय किया जाता है कि छात्र कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए योग्य है या नहीं। उन सभी दस्तावेजों के बारे में नीचे बताया गया है-

  • बैचलर डिग्री
  • एकेडमिक ट्रांसक्रिप्ट
  • स्टेटमेंट ऑफ परपज (एसओपी)
  • रिकमेंडेशन लेटर (एलओआर)
  • IELTS, TOEFL जैसे इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट के नंबर
  • रिज्यूमे
  • निबंध

कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए एंटरेंस एग्ज़ाम

Drawing Artistबनने के लिए विश्वविद्यालयो में प्रवेश लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। अलग अलग संस्थाएं स्वंय की अलग अलग परीक्षाएं आयोजित करवाती है। इन एग्जाम के माध्यम से स्टूडेंट की ड्रॉइंग की क्षमता, क्रिएटीविटी और कला के प्रति रुचि का मूल्यांकन किया जाता है।

ड्रॉइंग आर्टिस्ट बनकर कहां करियर बनाएं

Drawing Artist कैसे बने?” के बारे में जानने के बाद, चलिए अब हम इसके करियर स्कोप के बारे में जानते है। जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि इस क्षैत्र में काफी ज्यादा स्कोप है। आप इस ड्रॉइंग और पेंटिंग में मास्टर्स कर सकते है, और आगे इस क्षैत्र में पीएचडी भी कर सकते है।

इसके अलावा आप अपनी पढ़ाई करने के बाद ड्रॉइंग आर्टिस्ट के रुप में विभिन्न क्षैत्रों में काम कर सकते है।

  • पेंटर
  • कॉमिक आर्टिस्ट
  • टीचिंग
  • आर्ट डायरेक्टर
  • मुरलिस्ट
  • कमर्शियल आर्टिस्ट
  • पेटिंग इंजीनियर
  • विजिटिंग आर्टिस्ट

Drawing Artist बनकर कितने पैसे कमा सकते है

एक Drawing Artistकी सैलेरी उसके काम की गुणवत्ता पर निर्भर करती है। यानि की आपके काम की क्वालिटी जितनी अधिक होगी आपको अपने काम के लिए उतने ही अधिक पैसे मिलते है। फिर भी, सामान्यत: एक ड्रॉइंग आर्टिस्ट की औसत वार्षिक कमाई 2 लाख से 8 लाख रुपये तक होती है।

वैसे हमने इस विषय पर एक सम्पूर्ण लेख लिखा है “Drawing से पैसे कैसे कमाए” एक बार इस लेख को जरूर पढ़ें।

  • जूनियर आर्टिस्ट – 70,000 रुपये प्रतिमाह
  • सीनियर आर्टिस्ट – 7,15,000 रुपये प्रतिवर्ष
  • लीड आर्टिस्ट -13 लाख रुपये प्रतिवर्ष

FAQs – Drawing Artist कैसे बने

आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है?

उत्तर: आर्टिस्ट बनने के लिए कोई विशेष पढ़ाई नहीं करनी पड़ती है, लेकिन अगर आप अपनी कला को प्रोफेशनल लेवल प्रदान करना चाहते है, तो आप 12वीं के बाद ड्रॉइंग और पेंटिंग से संबधित कोर्स कर सकते है। जैसे कि BA Painting, BFA, MFA, Diploma Course, Certificate Course.

ड्रॉइंग के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

उत्तर: ड्रॉइंग के लिए आप पेटिंग में बीए, बेचलर ऑफ फाइन आर्ट, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट, डिप्लोमा कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स आदि कर सकते हैं।

ड्रॉइंग में करियर क्या है?

उत्तर: ड्रॉइंग क्षैत्र में करियर बनाने के लिए कई विकल्प मौजुद है। जैसे कि आप टीचर, कॉमिक आर्टिस्ट, पेंटिंग, आर्ट डायरेक्टर, मुरलिस्ट, कमर्शियल आर्टिस्ट, पेंटिंग इंजीनियर, विजिटिंग आर्टिस्ट के रुप में काम कर सकते हैं।

क्या कोई फ्री ड्रॉइंग कोर्स है?

उत्तर: हां, कुछ संस्थाएं आपको फ्री में ड्रॉइंग कोर्स करवाती है। इसके अलावा आप यूट्यूब की मदद से भी फ्री में ड्रॉइंग सीख सकते है।

Conclusion – Drawing Artist Kaise Bane

एक ड्रॉइंग आर्टिस्ट बनने के लिए आपको सिर्फ एक पेंसिल और कागज की जरुरत होती है। बाकी सब कुछ आपकी कल्पना शक्ति और मेहनत पर निर्भर करता है। एक महान आर्टिस्ट बनने के लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी।

आज मैने आपको इस लेख में ड्रॉइंग आर्टिस्ट कैसे बनें (Drawing Artist Kaise Bane) से संबधित कंप्लीट जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर अभी भी आपके मन में इस टॉपिक से संबधित कोई प्रश्न है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूंछ सकते है। धन्यवाद…

मेरा नाम Prem Jatol है और मैं राजस्थान के बाड़मेर में रहता हूँ। मैंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और इसके अलावा मैंने वेब डेवलपमेंट का कोर्स भी किया है। मैं पिछले 4 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं। मुझे SEO का भी पूरा ज्ञान है

Leave a comment