Paise Kamane Wali Website: मित्रो, आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने के कई तरीके मौजुद हैं, उनमें से एक लोकप्रिय तरीका पैसे कमाने वाली वेबसाइट (Earning Websites)। आज के समय इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट उपलब्ध हैं जहां पर आप एफ्लिएट मार्केटिंग, फ्रिलासिंग, फोटो सेलिंग इत्यादि तरीको से पैसे कमा सकते हैं।
इसलिए आज हम इस लेख में 25+ Best Paise Kamane Wali Website के बारे में जानने वाले है जिससे आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
पैसा कमाने वाली वेबसाइट ऐसी वेबसाइट होती है जो आपको अलग अलग तरीकों से पैसे कमाने का मौका देती है। जैसे – एफ्लिएट मार्केटिंग, स्पोन्सर्ड कंटेंट, प्रोडक्ट सेल्स, फोटो सेलिंग, फ्रीलासिंग आदि।
Table of Contents
पैसा कमाने वाली वेबसाइट से कितना पैसा कमा सकते है
पैसा कमाने वाली वेबसाइट से होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस वेबसाइट का इस्तेमाल करते है? इसके अलावा कमाई आपके कौशल, अनुभव और आपकी मेहनत पर भी निर्भर करती हैं। अगर आप सही तरीके से मेहनत करते है, तो आप इन वेबसाइट से पैसिव कमाई भी कर सकते है।
लेकिन एक सच ये भी है की पैसा कमाना इतना आसान नहीं होता है, हर फील्ड की तरह यहाँ पर भी आपको थोड़ा समय या जदा समय लग सकता है।
पैसा कमाने वाली वेबसाइट (Paise Kamane Wali Website)
तो दोस्तो, चलिए अब हम सीधा ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट के बारे में जानना शुरू करते है। और बताता हु की ऐसी कितनी वेबसाईट हैं और ये कितना पैसा देती हैं।
सब से पहले आपको नीचे एक लिस्ट दे रहा हूँ, जिसमे सभी वेबसाईट के नाम है इस लिस्ट के नीचे इन सभी पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में विस्तार से बताऊँगा।
- Konigle
- Printful
- User testing
- ShutterStock
- Paybox
- Media.Net
- Freecash
- Quora.com
- Fiverr.com
- ySense
- SEO Clerks
- TourPhotos
- Designhill
- Linkvertise
- Fatllama
- SproutGigs
- Flippa.com
- iWriter
- Swagbucks
- Canva.com
- Amazon
- Meesho
- Flipkart
- Earnkaro
ध्यान रखें- जरूरी नहीं की बताई गई सभी वेबसाईट आपके लिए बिल्कुल सही हो, ये पूरी तरह से निर्भर आप पर करता है की, आप इन मे से क्या बेहतर कर सकते हैं।
1. Konigle – ऑनलाइन स्टोर खोलकर पैसा कमाने वाली वेबसाइट
अगर आप स्वंय का ऑनलाइन स्टोर शुरू करना चाहते है, तो यह वेबसाइट आपके लिए बेस्ट है। यह एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है। इस पर आप अपना ऑनलाइन स्टोर बनाकर अपने प्रोडक्टस बेच सकते है। इस वेबसाइट के जरिए आप अपनी पसंद के अनुसार वेबसाइट बना सकते है।
यह आपको पहले से तैयार टैम्पलेट्स और टूल्स प्रदान करता है। इससे आपके समय और मेहनत दोनो की बचत होती है और बहुत ही कम समय में आप स्वंय का ऑनलाइन स्टोर शुरू कर सकते है।
- वेबसाइट लिंक – क्लिक करें
Related Articles
1. Google से पैसे कमाने के तरीके
2. Social Media से पैसे कमाने के तरीके
2. Printful – कस्टम डिजाइन प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमाने वाली वेबसाइट
यह एक प्रिंड ऑन डिमांड वेबसाइट है। इस वेबसाइट का निर्माण 16 जुलाई 2013 में लॉरेस लिवर्ट्स और डेविस सिक्सनन्स द्वारा की गयी है। यहां पर आप स्वंय के कस्टम डिजाइन किए गए प्रोडक्ट को बेच सकते है। जैसे टी-शर्ट, हुंडीज, मग, फोन केस आदि। इस वेबसाइट के जरिए आप अपने ग्राहको को प्रोडक्ट की जानकारी भी प्रदान कर सकते है।
- वेबसाइट लिंक – https://www.printful.com
3. User testing – Tasting Karke Paise Kamane Wali Website
यह एक टेस्टिंग वेबसाइट है। यहां पर आपको ऐप्स को टेस्ट करने का काम दिया जाता है। यहां पर आपको टेस्ट करना होता है कि वह ऐप कैसा चल रहा है और उसके बाद आपको ऐप का रिव्यू भी करना होता है। इस प्रकार से आप इस वेबसाइट से प्रत्येक घंटे 10 से 15 डॉलर तक कमा सकते है।
यहां पर काम करने के लिए आपको सबसे ईमेल आईडी या फेसबुक अकाउंट से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आपको स्क्रीन रिकॉर्डर प्लगिन डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आपको कुछ दिशा निर्देश मिलते हैं जिसके अनुसार आपको कार्य करना होता है।
वेबसाइट लिंक – क्लिक करें
4. ShutterStock – Photo Sell Karke Paise Kamane Wali Website
अगर आपको फोटो खीचना अच्छा लगता है, तो आप इस वेबसाइट से पैसा कमा सकते है। यह एक फोटो सेलिंग वेबसाइट है। इस वेबसाइट के जरिए आप अच्छे अच्छे फोटो खींचकर उन्हे अच्छे दामों में बेच सकते है।
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे अच्छे फोटो क्लिक करना है और उन्हे इस वेबसाइट पर अपलोड कर देना हैं। इसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपके फोटो को खरीदता है, तो वह आपको उस फोटो के लिए पैसे देता है।
ShutterStock जैसी और भी कई वेबसाईट हैं, जहां पर आप फोटो बेच कर पैसे काम सकते हैं, इस विषय पर हमने पूरी रिसर्च कर के एक लेख लिखा है Photography से पैसे कैसे कमाए क्रप्या इस लेख को भी जरूर पढ़ें।
- वेबसाइट लिंक – क्लिक करें
5. Paybox – टास्क कंप्लीट करके पैसा कमाने का तरीका
यह काफी एक बेहतरीन Paise Kamane Wali Website है। आप इस वेबसाइट से काफी आसान से टास्क कंप्लीट करके पैसे कमा सकते है। जैसे कि डेली लॉगिन करके, स्पिन एंड विन के माध्यम से और Puzzle सुलझाना आदि। इसके अलावा आप अपने कमाए हुए पैसो को पेटीएम के माध्यम से विड्रो भी कर सकते है।
6. Media.Net – Ads Se Paise Kamane Wali Website
अगर आपके पास कोई वेबसाइट है और उस पर यूएसए, कनाडा जैसे देशों से ट्राफिक आता है तो आप Media.net वेबसाइट से पैसे कमा सकते है। यह गूगल एडसेंस की तरह ही एक ऐड कंपनी है। आप इसके विज्ञापन को अपनी वेबसाइट पर दिखाकर पैसे कमा सकते है।
हालांकि Media.net के विज्ञापनों को अपनी वेबसाइट पर लगाने के लिए आपको इसका अप्रूल लेना होगा। इसका अप्रूल लेने के लिए आपकी वेबसाइट पर यूएसए जैसे देशों से ट्राफिक आना चाहिए और आपकी वेबसाइट अंग्रेजी भाषा में होनी चाहिए।
- वेबसाइट – क्लिक करें
7. Freecash – सर्वे करके पैसा कमाए
Freecash भी एक बेहतरीन Paise Kamane Wali Website है। आप यहां पर सर्वे करके, टास्क कंप्लीट करके, साइन अप करके और गेम खेलकर आदि तरीको से पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप अपनी कमाई को Paypal, पेयोनियर, गिफ्ट कार्ड या बिटकॉइन में बदल सकते है।
- वेबसाइट – क्लिक करें
8. Quora.com – उत्तर देकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट
Quora.com सवाल और जवाब वाली एक वेबसाइट है। यहां पर करोड़ो लोग अपने सवालों के जवाब पाने के लिए आते हैं। आप इस वेबसाइट से उन लोगो के सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको Quora Partner Program को ज्वाइन करना होगा। इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आप ज्यादा से ज्यादा लोगो के सवालो के जवाब देकर पैसे कमा सकते है।
- वेबसाइट – क्लिक करें
9. Fiverr.com – फ्रीलासिंग करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट
Fiverr एक फ्रीलासिंग वेबसाइट है। यह फ्रीलासंर और क्लाइंट दोनो के लिए है। इस प्लेटफॉर्म पर आप अपनी स्किल का उपयोग करके पैसे कमा सकते है। जैसे- कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, विडियो एडिटिंग, वेब डेवलपमेंट, ग्राफिक डिज़ाइनिंग आदि।
फीवर डॉट कॉम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद यहां पर आपको अपनी स्किल के बारे में बताना होगा। इसके बाद अगर किसी क्लाइंट के पास आपकी स्किल्स से संबधित काम है, तो वह आपसे संपर्क करता है। जब आप उनका काम कंप्लीट कर देते है, तब वह आपको भुगतान कर देगा।
नोट: ऑनलाइन फीवर जैसी अन्य वेबसाइट भी मौजुद है जहां पर आप अपनी स्किल का प्रयोग करके पैसे कमा सकते है। जैसे- Upwork, PeoplePerHour, Fiverr.
- वेबसाइट – क्लिक करें
10. ySense – सर्वे करके ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका
ySense एक भरोसेमंद पैसे कमाने वाली वेबसाइट है। यह 100% रियल वेबसाइट है। यहां पर आपको बहुत सारे सर्वे मिलते है जिन्हे कंप्लीट करके आप अच्छी कमाई कर सकते है। इसकी अच्छी बात यह है कि आप इससे डॉलर में कमा सकते है। इसके अलावा आप इस वेबसाइट को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है।
अगर आप इस वेबसाइट का लिंक अपने दोस्तो के साथ शेयर करते है और आपकी लिंक से अकाउंट बनाता है, तो आपको 20% तक का कमीशन मिलता है। वहीं अगर आप यूएसए जैसे देशों में इस वेबसाइट की लिंक शेयर करते है और वह आपकी लिंक से अकाउंट बनाता है, तो इसके लिए आपको $1से भी ज्यादा का कमीशन मिलता है।
- वेबसाइट – क्लिक करें
11. SEO Clerks – SEO सर्विस देकर पैसा कमाए
अगर आपको SEO से संबधित अच्छी खासी जानकारी है, तो आप इस वेबसाइट से पैसे कमा सकते है। वैसे आपको इसके नाम से पता चल चुका होगा कि यहां पर आपको SEO से संबधित काम मिलेगा। मैं आपको बता दूं कि आज ऐसी कई सारी कंपनियां मौजुद हैं जो SEO की सर्विस के लिए 1000 डॉलर तक चार्ज करती है।
अगर आपको SEO करना आता है, तो आप भी ग्राहको को SEO सर्विस देकर लगभग 80,000 हजार रुपये तक कमा सकते है। इसके अलावा अगर आपको SEO करना नहीं आता है, तब भी आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप इस वेबसाइट पर कंटेंट राइटिंग, लिंक बिल्डिंग, आर्ट एंड डिज़ाइनिंग, प्रोग्रामिंग इत्यादि तरीको से भी पैसे कमा सकते हैं।
- वेबसाइट – क्लिक करें
12. TourPhotos- Photo Sell Se Paise kamane Wali Website
अगर आपको नयी जगहो पर घूमना पसंद है, तो यह वेबसाइट आपके लिए ही है। यहां पर आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी यात्रा के दौरान कुछ अच्छे फोटो खींचने है और उन्हे इस वेबसाइट पर अपलोड कर देना हैं।
इस वेबसाइट पर बहुत सारे लोग फोटो को खरीदने के लिए आते हैं। अगर उन्हे आपके फोटो पसंद आते हैं, तो वो आपके फोटो को खरीद लेंगे। इसके बदले में वह आपको पैसे देता है। इस बात का ध्यान रखे कि आप किसी भी दुसरे व्यक्ति के फोटो को अपलोड नहीं कर सकते है।
- वेबसाइट – क्लिक करें
13. Designhill – डिज़ाइनिंग करके पैसा कमाए
अगर आप एक अच्छे डिजाइनर है, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी वेबसाइट है। यहां पर आप डिज़ाइनिंग से संबधित काम करके पैसे कमा सकते है। जैसे कि सोशल मिडिया डिज़ाइनिंग, वेबसाइट डिज़ाइनिंग, लोगो डिज़ाइनिंग, पैकेजिंग डिज़ाइनिंग, लेबल डिज़ाइनिंग, ग्राफिक डिज़ाइनिंग इत्यादि।
- वेबसाइट – क्लिक करें
14. miPic – फोटो बेंचकर पैसा कमाने वाली वेबसाइट
यह वेबसाइट Tourphotos, ShutterStock की तरह एक फोटो सेलिंग वेबसाइट है। अर्थात आप इस वेबसाइट पर फोटो सेल करके पैसे कमा सकते है। आप इस वेबसाइट पर फोटो अपलोड करके अपनी तस्वीरो को व्यापक और विस्तृत नेटवर्क में प्रसारित कर सकते है।
वेबसाइट – https://www.mipic.co
15. Linkvertise – link Shortner Se Paise Kamane Wali Website
Linkvertise एक लिंक शॉर्टनर वेबसाइट है। अगर आपको लिंक शॉर्टनर वेबसाइट के बारे में नहीं पता है तो मैं आपको बता दूं कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जो आपको लिंक को छोटा बनाने तथा उन्हे सोशल मिडिया पर शेयर करने की अनुमति देती है।
अगर कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है, तो उसे सबसे पहले विज्ञापन दिखाया जाता है। एक बार जब वह विज्ञापन देख लेता है, तो उसके बाद वह पुन: उसी मूल लिंक पर चला जाता है। इस वेबसाइट से आप लिंक शॉर्ट करके पैसे कमा सकते है। यह आपको आपके द्वारा शेयर किए जाने वाले प्रत्येक लिंक के लिए पैसा देता है।
- वेबसाइट – क्लिक करें
16. Fatllama – सामान किराए पर देकर पैसा कमाए
यह अन्य वेबसाइट से काफी अलग है। यहां पर आप अपने सामानों को दुसरे व्यक्ति को किराए पर दे सकते है और पैसे कमा सकते है। इस वेबसाइट से आप खेल उपकरण, संगीत उपकरण, कैमरा, ड्रोन और भी बहुत कुछ किराए पर दे सकते है।
इसके अलावा, आप इस वेबसाइट की मदद से अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन भी सकते है। इससे अधिक से अधिक लोगो को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चलेगा और आप ज्यादा पैसा कमा पाएंगे। इसके साथ में आपको इस वेबसाइट में अपने सामान की सुरक्षा के लिए सरल और सुरक्षित स्थान मिलता है।
- वेबसाइट – https://fatllama.com/
17. SproutGigs – फ्रीलासिंग करके ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका
SproutGigs भी एक ऑनलाइन फ्रीलासिंग वेबसाइट है। यहां पर आपको माइक्रोटास्क और गिग्स दिए जाते है जिन्हे कंप्लीट करके आप पैसे कमा सकते हैं। ये माइक्रोटास्क काफी आसान होते है। आप इन्हे कुछ मिनटों में पूरा कर सकते है। जबकि गिग्स थोड़े लंबे होते है। इन्हे कंप्लीट करने के लिए थोड़ा सा समय ज्यादा लग जाता है लेकिन इनके लिए पैसे भी ज्यादा मिलते है।
अगर आप SproutGigs वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा। इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने लेने के बाद आपको कई माइक्रोटास्क और गिग्स मिलते है। यहां पर आप अपनी रुचि और कौशल के अनुसार माइक्रोटास्क और गिग्स को चुन सकते है और उन्हे कंप्लीट करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
- वेबसाइट – https://sproutgigs.com/
18. Flippa.com – ऑनलाइन प्रोडक्ट बेंचकर पैसे कमाए
यह काफी Trusted Paise Kamane Wali Website है। आप इस वेबसाइट की मदद से डॉमेन, वेबसाइट, मोबाइल ऐप्स इत्यादि बेच सकते है और पैसा कमा सकते है। जब कोई व्यक्ति इस वेबसाइट से आपकी ऑनलाइन प्रॉपर्टी को खरीदता है, तो वह आपको भुगतान करता है। यह पैसा एक सप्ताह में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
- वेबसाइट – https://flippa.com/
19. iWriter – कंटेंट राइटिंग करके पैसा कमाए
iWriter एक कंटेंट राइटिंग वेबसाइट है। यह कंटेंट राइटर्स के लिए काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। यहां पर कई सारे लोग निंबध, आर्टिकल और ब्लोग आदि लिखवाने के लिए आते हैं। अगर आपको कंटेंट लिखना अच्छा लगता है, तो आप यहां पर कंटेंट राइटिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
अगर आप इस वेबसाइट से अच्छी कमाई करना चाहते है, तो क्वालिटी कंटेंट लिखे, नियमित रुप से काम करें, अधिक से अधिक और अच्छे रिव्यू तथा रेटिंग प्राप्त करें। इससे आपको असाइनमेंट और लगातार काम करने के अवसर मिलते रहेंगे। हमेशा नए अवसरों की तलाश करते है, अपनी क्षमता को बढ़ाए, अपने कौशल में सुधार करें और अपने ग्राहको के साथ सकारात्मक संबध बनाए।
- वेबसाइट – https://www.iwriter.com/
20. Swagbucks – Popular Paise Kamane Wali Website
Swagbucks एक ऑनलाइन रिवॉर्ड प्रोग्राम है। यह काफी पॉपुलर और विश्वनीय है। यहां पर आप ऑनलाइन खरीदारी करके, सर्वेक्षण भरकर और विडियो देखकर पैसे कमा सकते है। यहां पर आपको इन कार्यो को करने के बदले में कुछ अंक मिलते है जिनका इस्तेमाल गिफ्ट कार्ड या नकद प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।
- वेबसाइट – क्लिक करें
21. Canva.com – Editing Se Paise Kamaye
Canva.com एक एडिटिंग वेबसाइट है। इस वेबसाइट की मदद से आप फोटो एडिटिंग, लोगो एडिटिंग, कार्ड एडिटिंग, कार्ड डिज़ाइनिंग, ग्राफिक डिज़ाइनिंग आदि बड़ी आसानी से कर सकते है। आप स्वंय के लिए या फिर किसी अन्य कंपनी के लिए एडिटिंग का काम कर सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते है। यहां पर आपको पहले से तैयार डिज़ाइन और लोगो भी मिल जाते है। यह फ्री और पैड दोनो वर्जन में उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल करके आप एडिटिंग कर सकते है।
हमने इस विषय पर विस्तार से बताया है इस लेख में की फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए? और कितने तरीके हैं, इसलए इस लेख को जरूर पढ़ें।
- वेबसाइट – क्लिक करें
22. Amazon – Affiliate Marketing Karke Paise Kamaye
अमेज़न के बारे में आप जानते ही होगे। यह एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट है। आप इस पर एफ्लिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है। इसमें आपको अमेज़न के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है। अगर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन के रुप में मिलता है।
एफ्लिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अमेज़न पर अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद इसके एफ्लिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें। यहां पर आपको प्रत्येक प्रोडक्ट के लिए एक अलग लिंक मिलती है जिन्हे आप विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते है।
अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक का इस्तेमाल करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है। इस तरह आप अमेज़न से एफ्लिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।
- वेबसाइट – क्लिक करें
23. Meesho – ऑनलाइन स्टोर से पैसे कमाए
Meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है। यहां पर आप बिना पैसे निवेश किए 30 से 40 हजार रुपये हर महीने कमा सकते है। अगर आप स्टूडेंट या महिला है और आप पैसा कमाना चाहते है तो यह आपके लिए बेस्ट वेबसाइट होगी।
इससे पैसे कमाने के लिए आपको मिशो के किसी भी प्रोडक्ट की लिंक को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना है। जब कोई व्यक्ति आपकी लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो आपको उसके लिए कुछ कमीशन मिलता है। इसके अलावा आप इस वेबसाइट को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है।
- वेबसाइट – क्लिक करें
24. Flipkart – एफ्लिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने का तरीका
यह भी अमेज़न की जैसी ही ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट है। यहां पर भी आप एफ्लिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है। ये दोनो वेबसाइट काफी पॉपुलर और विश्वसनीय पैसा कमाने वाली वेबसाइट है।
- वेबसाइट – क्लिक करें
25. Earnkaro – प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
EarnKaro एक ऑनलाइन शेयरिंग वेबसाइट है। इस वेबसाइट के जरिए आप Myntra, Flipkart, JIO आदि ई-कॉमर्स वेबसाइट के प्रोडक्ट को शेयर कर सकते है। आप इसे एफ्लिएट प्रोग्राम की तरह समझ सकते है।
इसमें आपको किसी भी प्रोडक्ट की लिंक को शेयर करना है। इसके बाद जब कोई व्यक्ति आपकी लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उसका कमीशन मिलता है। यह पैसा आपके EarnKaro App के वॉलेट में जुड़ता है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते है।
- वेबसाइट – क्लिक करें
FAQs – इस विषय से जुड़े कुछ सवाल
प्र. पैसा कमाने वाली वेबसाइट कौनसी है?
उ. Konigle, Printful, Usertesting, ShutterStock, Amazon, Flipkart, Meesho, Designhill, SEOClerks इत्यादि पैसा कमाने वाली वेबसाइट है।
प्र. पैसा कमाने वाली वेबसाइट से कितना कमा सकते है?
उ. इस सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे प्लेटफॉर्म, आपकी क्षमता तथा आपके द्वारा लगाए गये समय पर निर्भर करता है।
प्र. सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली वेबसाइट कौन सी है?
उ. ShutterStock, Amazon, FlipKart, Swagbucks, Fiverr, Upwork आदि सबसे ज्यादा पैसा देने वाली वेबसाइट हैं।
Conclusion
आज हमने इस लेख में 25 Best Paise kamane Wali Website के बारे में जाना। मैं उम्मीद करता हूं कि इस लेख में बतायी गई सभी पैसे कमाने वाली वेबसाइट आपको पसंद आयी होगी। आप इनका इस्तेमाल करेंगे और पैसा कमाएंगे।