Student Paise Kaise Kamaye: हर स्टूडेंट एक ही सवाल है की स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए? स्टूडेंट लाइफ व्यक्ति के जीवन का एक अहम पड़ाव होता है। इसमें भी विशेषकर कक्षा 10 वी या 12 वी के बाद। यह वही समय होता है जिसमे उसे नये अनुभव प्राप्त होते है। इसी समय उसे अपने जीवन के कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लेना होता है कि उसे आगे क्या करना है?
कई सारे विद्यार्थी स्टूडेंट लाइफ मजे करते हैं जबकि कुछ विद्यार्थी पढ़ाई पर केंद्रीत रहते हैं, ताकि वे बाद में सरकारी नौकरी प्राप्त करके अच्छे पैसे कमा सके। इनमें से कुछ विद्यार्थी पढ़ाई के साथ पैसे कमाने के बारे में भी सोचते है क्योंकि घर से जितना पैसा आता है, वह उनके रहने, खाने-पीने तथा कॉलेज के खर्चों में ही पूरा हो जाता हैं, लेकिन एक विद्यार्थी को इन सब कार्यों के अलावा भी पैसो की आवश्यकता होती हैं।
अगर आप भी एक विद्यार्थी है और आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए, तो इस सवाल का जवाब पाने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े। आज हम इस आर्टिकल में पैसा कमाने के कुछ बेहतरीन तरीको के बारे में जानने वाले हैं जिसके जरिए आप अपनी स्टूडेंट लाइफ में भी पैसे कमा पाएंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इससे आपकी पढ़ाई पर भी इतना अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए (Student Paise Kaise Kamaye)
अगर आप स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई के साथ पैसा कमाने की सोच रहे है तो आपका फैसला बिल्कुल सही है। इससे पढ़ाई का खर्च आप स्वंय उठा पाएंगे। आपको पैसो के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
कक्षा 10वीं से 12 वीं के बाद स्टूडेंट कई सारे तरीको से पैसे कमा सकता है। इनमें से सबसे बेस्ट तरीको के बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं। तो चलिए, अब बिना देरी किए जानते है कि विद्यार्थी पैसे कैसे कमाए (Student Paise Kaise Kamaye).
Table of Contents
1. 10th या 12th के बाद सरकारी नौकरी लेकर
सामान्यत: 10वीं या 12वीं करने के बाद विद्यार्थी सरकार जॉब करना अधिक पसंद करते है। इसके अलावा ऐसे विद्यार्थी जो 10वीं या 12 वीं के बाद पढ़ाई नहीं कर पाते है तो ऐसे विद्यार्थी भी सरकारी नौकरी की ही तलाश करते है।
आज के समय में ऐसी कई सारी सरकारी जॉब मौजुद है जिन्हे आप 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते है। नीचे हमने कुछ सरकारी जॉब्स के बारे में बताया है जिन्हे आप 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते है।
10वीं या 12वीं के छात्रो के लिए सरकारी जॉब | अनुमानित मासिक सैलरी |
पटवारी | 24,300 रुपये |
टीचर | 20,000 से 25,000 रुपये |
कॉंस्टेबल | 14,600 रुपये |
लैब असिस्टेंट | 20,000 से 30,000 रुपये |
वनपालक | 20,000 रुपये |
स्टेनोग्राफर | 23,700 रुपये |
एसएससी-सीएचएसएल | 19,900 से 81,100 रुपये |
इंडियन नेवी | 25,0000 से 60,000 रुपये |
रेलवे भर्ती | 25,000 से 35,000 रुपये |
फार्मासिस्ट | 40,000 से 60,000 रुपये |
नर्सिंग | 25,000 से 50,000 रुपये |
हाई कॉर्ट में जॉब | 20,000 से 25,000 रुपये |
एलडीसी | 20,000 से 24,000 रुपये |
अगर आप 10वीं या 12वीं पास विद्यार्थी है तो आप ऊपर बतायी गई सरकारी जॉब कर सकते है। सरकारी जॉब प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा। सरकारी जॉब के लिए आवेदन फॉर्म ई-मित्र पर या घर से ऑनलाइन भर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको परीक्षा पास करनी होगी। इनमें से कुछ सरकारी जॉब के लिए दो बार एग्जाम (Pre + Mains Exam) देने होते हैं। इसके अलावा कुछ सरकारी जॉब के लिए मेडिकल व फिजिकल टेस्ट भी देने होते है जिन्हे पास करना जरुरी होता है।
एग्जाम पास करने के बाद आपका इंटरव्यू होता है। उसके बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद आपको सरकारी जॉब मिल जाएगी।
2. प्राइवेट जॉब करके स्टूडेंट पैसे कमा सकता है
कई सारे विद्यार्थी 10वीं या 12वी के बाद प्राइवेट जॉब की भी तलाश करते है। हालांकि इनमें से अधिकतर पार्ट टाइम जॉब की तलाश करते है, ताकि वे अपनी पढ़ाई के साथ कुछ पैसे कमा सके।
अगर आप प्राइवेट जॉब की तलाश कर रहे है, तो मैं आपको बता दूं कि प्राइवेट जॉब लेने के लिए आपके पास कोई स्किल होनी चाहिए। अगर आपके पास स्किल और अनुभव हैं तो आप आसानी प्राइवेट जॉब ले सकते है।
- ड्राइवर बनकर
- गाड़ी रिपेयरिंग का काम करके
- चाय की दुकान पर काम करके
- लाइब्रेरियन बनकर
- कपड़ो की दुकान पर काम करके
- गार्ड बनकर इत्यादि
- माल में जॉब कर के
3. ब्लोगिंग करके स्टूडेंट पैसे कमा सकता है
Blogging आज के समय में बेस्ट पैसा कमाने के तरीको में से एक है। अगर आप 10वीं या 12वीं के बाद पैसा कमाना चाहते है, तो यह आपके लिए बेस्ट पैसा कमाने का तरीका है। मैं आपको बता दूं कि अगर आप Blogging करते है तो आप हर माह 10 से 15 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है।
अगर आप ब्लोगिंग को अधिक समय देते है तो आप इससे कई गुना अधिक पैसे कमा सकते है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ब्लोगिंग कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है। ब्लोगिंग के लिए मुख्य रुप से लैपटॉप, इंटरनेट, हॉस्टिंग और डॉमेन की ही आवश्यकता होती हैं।
ब्लोगिंग से स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
- ब्लोगिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले प्लेटफॉर्म सेलेक्ट करना है। जैसे कि Blogger या WordPress.
- अगर आप Blogger पर अपनी वेबसाइट बनाते है तो आपको इसके लिए पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है।
- इसके अलावा अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लोग बनाते है तो आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ते है।
- ब्लोग बनाने के बाद आपको नियमित रुप से ब्लोग पर आर्टिकल अपलोड करने है।
- इसके बाद जब आपकी वेबसाइट पर अच्छा खासा Traffic आने लगता है, तब आपको Google AdSense के लिए अप्लाई करना है।
- Google AdSense का अप्रूवल मिलने के बाद आप अपनी वेबसाइट पर Google के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है।
- ब्लोगिंग करके आप गूगल एडसेंस के अलावा स्पोंसर्शिप, गेस्ट पॉस्ट, डिजिटल मार्केटिंग, एफ्लिएट मार्केटिंग, बैकलिंक, पैड पोस्ट इत्यादि के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
- ब्लोग बनाते समय Google की गाइडलाइंस और प्राइवेसी पॉलिश का विशेष ध्यान रखें।
Related Post:
• Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए (8 ट्रेंडिंग तरीके)
• वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए
• घर बैठे Online पैसे कमाने का तरीका
• ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें जाने सही तरीका
• 25+ पैसे कमाने वाली वेबसाइट
4. एफ्लिएट मार्केटिंग करके विद्यार्थी पैसे कमाए
Affiliate Marketing करके आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते है। अगर आपको एफ्लिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं पता है तो मैं आपको बता दूं कि Affiliate Marketing में आपको किसी Company के प्रोडक्ट को Promote करना होता है जिसके लिए आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।
एफ्लिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
- एफ्लिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले किसी कंपनी का Affiliate Program को ज्वाइन करें।
- इसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को बिकवाना चाहते है, उसकी लिंक को Social Media पर शेयर करें।
- इसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन के रुप में मिलता हैं।
Best Affiliate Marketing Website In India
- Amazon
- Flipkart
- Shopify
- Reseller Club
- Awin
- ClickBank
- Cuelinks
- BigRock
- Optimise
- Admitad इत्यादि।
5. फ्रीलासिंग करके विद्यार्थी पैसे कैसे कमाए
जब आप अपने ग्राहको को अपनी स्किल्स के बदले पैसे लेते है तो उसे फ्रीलासिंग कहते है। अगर आपके पास कोई स्किल है, जैसे कि कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, ऐप डेवलपमें, वेब डिज़ाइनिंग, फोटो और विडियो एडिटिंग आदि, तो आप फ्रीलासंर बनकर पैसे कमा सकते है।
Freelancing Se Paise Kaise kamaye
Freelancer बनकर पैसे कमाने के लिए आपको Freelancing Website पर अकाउंट बनाना होगा। उसे अपनी Skills के बारे में बताए। इसके बाद आपकी स्किल से संबधित जो भी कार्य है, वो सब आपको दिखाई देंगे।
आप उनके लिए अप्लाई करके उस काम को कम्पलीट कर सकते है। जब आप उस काम को पूरा कर देते है तब आपका क्लाइंट आपको पैसे देता है। हम आपको बता दे कि आप फ्रीलासिंग करके महीने के 15,000 से 35,000 रुपये तक कमा सकते है।
Best Freelancing Website
- Upwork
- Fiverr
- Freelancer
- Pepper Content
- Gigzoe
- Toptal
- Indeed आदि.
6. यूट्यूब चैनल – स्टूडेंट के लिए बेस्ट पैसा कमाने का तरीका
आज के समय में भारत के लाखों-करोड़ो लोग YouTube Channel से लाखों रुपये कमा रहे हैं। अगर आपको किसी टॉपिक में अच्छी जानकारी है तो आप उससे संबधित YouTube Channel बनाकर पैसे कमा सकते है। आप फ्री में यूट्यूब चैनल बना सकते है और हर महीने 12,000 से 90,000 रुपये तक कमा सकते है।
YouTube Se Paise Kaise Kamaye
- सबसे पहले आपको जिस टॉपिक में अच्छी नॉलेज है, उस पर यूट्यूब चैनल बनाए।
- इसके बाद नियमित रुप से चैनल पर विडियो अपलोड करें।
- जब आपका यूट्यूब चैनल यूट्यब का क्राइटेरिया कंप्लीट कर लेगा तब आप Google Adsense के लिए अप्लाई करें।
- गूगल एडसेंस मिलने के बाद आपके यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन दिखाई देने लगेंगे।
- इन्ही विज्ञापनों से आपकी कमाई होती है। अर्थात जितने अधिक लोग आपके चैनल पर विज्ञापन देखते है। आपको उतने ही अधिक पैसे मिलते है।
7. मोबाइल ऐप की मदद से पैसे कमाने का तरीका
अगर आप यह सोच रहे है कि घर बैठे 12th Online स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए, तो यह तरीका आपके लिए ही है। आप पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। आपको इंटरनेट पर कई सारे पैसे कमाने वाले ऐप्स मिल जाएंगे जो आपको पैसे कमाने का मौका देते है।
मोबाइल ऐप से पैसे कमाने के अनेको तरीके मौजुद है। इसमें ऑनलाइन सर्वे, क्विज खेलकर, गेम खेलकर, फैंटेसी टीम बनाकर, शॉर्ट्स विडियो देखकर, रिसेलिंग इत्यादि शामिल हैं। मैने एक सारणी तैयार की हैं जिसमें बेस्ट पैसा कमाने वाले ऐप्स के बारे में बताया गया हैं-
- Groww
- MPL
- SwagBucks
- RojDhan
- Dream11
- CoinSwitchCuber
- Meesho
- Upstox
- Rummy
8. सोशल मीडिया से छात्र छात्राएं पैसे कैसे कमाए
आज के समय में हर कोई Social Media App के बारे में जानता है लेकिन यह बहुत कम लोग ही जानते है कि आप सोशल मिडिया से पैसे भी कमा सकते है। वो भी सिर्फ एक नहीं बल्कि ढेर सारे तरीको से। चलिए अब हम सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बात करते हैं-
- एफ्लिएट मार्केटिंग
- फ्रीलासिंग
- स्पोन्सरशिप
- पैड प्रमोशन
- फेसबुक ग्रुप
- फेसबुक ऐप्स
- पीपीडी प्रोग्राम
- पीपीवी प्रोग्राम
- शॉर्ट विडियो आदि।
सोशल मिडिया से कितने पैसे कमा सकते है
जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि आप विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म से हर महीने 10,000 से 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते है। हमने इस विषय पर सम्पूर्ण एक पोस्ट लिखा है Social Media से पैसे कैसे कमाए क्रप्या इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।
9. प्रोडक्ट या ऐप रेफर करके स्टूडेंट पैसे कमाए
आज के समय में ऐसे कई सारे ऐप मौजुद हैं जो आपको Refer And Earn का विकल्प प्रदान करते है। यानि कि अगर आप इन ऐप्स को अपने दोस्तो के साथ शेयर करते है तो आपको इसके बदले कुछ पैसे मिलते है।
यह पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। इस तरीके में आप अपनी पढ़ाई करने के साथ साथ पैसे कमा सकते है। इससे पैसे कमाने के लिए आपको ऐसे ऐप को Download करना है जो आपको Refer & Earn का विकल्प देता है।
इसके बाद आपको उस ऐप की Referral Link को अपने दोस्तो के साथ शेयर करनी हैं। अगर आपका कोई दोस्त आपकी रेफरल लिंक से ऐप डाउनलोड करता है तो आपको इसके बदले पैसे मिलते है। इस प्रकार आप रेफर करके हर महीने 5 से 6 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
बेस्ट रेफर करके पैसा कमाने वाला ऐप
- Upstox
- Meesho
- Paytm
- ySense
- Mobikwik
- Groww
- Winzo
- Amazon Pay
10. Content Writing – Student Paise Kaise Kamaye
अगर आपको नये-नये विषयो पर लिखने अच्छा लगता है तो आप Content Writer बन सकते है। कंटेंट राइटर भी कई प्रकार के होते है, जैसे कि Copy Writing, Blog Post, Ghost Story, Eassy Writing, Creative Content Writing आदि।
कंटेंट राइटिंग का काम लेने के लिए आप Social Media Platform की मदद ले सकते है, जैसे कि Facebook, Whatsapp, Instagram, Twiter, Teligram इत्यादि। आप कंटेंट राइटिंग करके हर महीने 15 से 20 हजार रुपये तक कमा सकते है।
11. वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसे कमाए
अगर आपको Social Media की अच्छी जानकारी है तो आप किसी भी सैलिब्रिटी के लिए वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसे कमा सकते है। यह काफी मजेदार तरीका है। इसमें आपको सिर्फ उस व्यक्ति के अकाउंट को संभालना होता है। इसमें आपको प्रति घंटे के हिसाब से पैसा मिलता है।
जैसे की आप किसी भी Social Media अकाउंट को संभालते हैं तो आपको उसकी पूरी जानकारी होना चाहिए, ताकि जो client की requarment हैं वो पूरी हो सके।
12. डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमाए
आज के समय में कई सारी E-Commerce Website को अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी करने के लिए Delivery Boy की आवश्यकता होती है। इसलिए अगर आपके पास एक बाइक और डेली 4-5 घंटे हैं तो आप डिलीवरी बॉय का काम कर सकते है। यह Student के लिए पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है।
Delivery Boy का काम करके आप 10,000 से 15,000 रुपये आसानी से कमा सकते है। डिलीवरी बॉय का काम करने के लिए बाइक और उससे संबधित दस्तावेज होने चाहिए। सारे डॉक्यूमेंट तैयार करने के बाद Amazon, Flipkart, Swigy, Zomato की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।
13. टूरिस्ट गाइड करके पैसे कमाने का तरीका
अगर आपके आस-पास कोई ऐतिहासिक स्थल है जहां रोजाना कई सारे टूरिस्ट आते है तो आप टूरिस्ट गाइड का काम कर सकते है। इसमें आपको सिर्फ घूमने के लिए बाहर से आए टूरिस्टो को गाइड करना होता है। उन्हे उस जगह के इतिहास के बारे में बताना होता हैं।
टूरिस्ट गाइड करने में मजा भी आता है और आप टूरिस्ट गाइड करके प्रति महीने 5,000 से 12,000 रुपये तक कमा सकते है। हालांकि इसके लिए आपको उस जगह तथा उससे संबधित इतिहास के रोचक तथ्यों की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
इसके अलावा आपकी कम्यूनिकेश स्किल अच्छी होनी चाहिए और आपको अंग्रेजी भाषा बोलना तथा समझना आना चाहिए। ताकि आप विदेशो से आए टूरिस्टो को भी गाइड कर सके और उन्हे उस टूरिस्ट जगह के बारे में बता सके।
14. कॉल सेंटर में काम करके पैसे कमाए
आज के समय में ऐसी कई सारी Companies है जो अपने ग्राहको की Calls को उठाने के लिए कॉल सेंटर बनाती है। इसके लिए कंपनियां कई सारे लोगो को कॉल सेंटर की जॉब देती है। इसलिए अगर आपके आस पास कोई कॉल सेंटर है तो आप कॉल सेंटर की जॉब कर सकते है।
इसमें आपको सिर्फ उस कंपनी के ग्राहको की कॉल्स को उठाना होता हैं। उसके बाद उनकी बात को शांतिपूर्वक सुनना होता है। सारी बात सुनने के बाद आपको उन्हे संतोषजनक समाधान बताना होता है। अगर आपके पास उनकी समस्या का समाधान नहीं है तो उन्हे कल तक कॉल होल्ड करने के लिए कहे।
Monthly Income: आप प्रति दिन 4 से 5 घंटे काम करके हर महीने 5 से 6 हजार रुपये कमा सकते है।
15. मोबाइल रिचार्ज करके स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
आज के समय में लगभग सभी के पास मोबाइल है। इनमें से कई सारे लोग दुसरो को पैसे देकर अपने मोबाइल में रिचार्ज करवाते है। ऐसे में आप उन लोगो को मोबाइल रिचार्च की सर्विस दे सकते हैं। मोबाइल रिचार्ज करने के बाद आप सर्विस चार्ज के रुप में कुछ रुपये ले सकते हैं।
इसके अलावा आज के समय में ऐसे कई सारे ऐप्स मौजुद है जो आपको मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Cash Back देते है। इसलिए आप इन ऐप्स के जरिए मोबाइल रिचार्ज करके कैशबैक भी प्राप्त कर सकते है। हालांकि आप इससे ज्यादा नहीं कमा पाएंगे लेकिन स्टूडेंटस के लिए यह काफी हैं।
Related Post: Mobile से पैसे कमाने के तरीके
Best Mobile Recharge Cashback App
- Paytm
- Google Pay
- Phone Pay
- Amazon Pay
16. कॉचिंग सेंटर शुरू करके स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
अगर आपने 12वी पास कर ली है और अब आप कॉलेज की पढ़ाई कर रहे है तो आप अपने आस-पास के बच्चो को कम फीस में पढ़ा सकते है। शुरूआत में आप छोटे बच्चो को पढ़ा सकते है। उसके बाद आप बड़े बच्चो के लिए भी ट्यूशन क्लासेज लगवा सकते हैं।
अगर आप ट्यूशन शुरू करते है तो इससे आप अपनी कॉलेज की पढ़ाई के साथ पैसे भी कमा पाएंगे, बच्चो को पढ़ाना सीख जाएंगे और आपका ज्ञान भी बढ़ेगा। इस तरह आप कॉचिंग शुरू करके हर महीने 5,000 से 10,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
17. ऑनलाइन फोटो सेल करके पैसे कमाने का तरीका
आज के समय में ऐसे कई सारी वेबसाइट हैं, जो आपको फोटो बेचकर पैसा कमाने का मौका देती है। अगर आपको फोटो खीचनें का शौक है तो आप अपने खींचे हुए फोटो को ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच सकते है।
इसके लिए आपको कुछ बेहतरीन और क्रिएटिव फोटो खींचने है। उसके बाद आपको उन्हे फोटो सेलिंग वेबसाइट पर अपलोड करना है। इसके बाद अगर किसी व्यक्ति को आपके फोटो पसंद आते है तो वह उन्हे खरीद लेता है।
फोटो के बदले वह आपको पैसे देता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह हैं कि आप ऑनलाइन फोटो सेल करके डॉलर्स में पैसे कमा सकते है और उसे PayPal की मदद से Withdraw कर सकते है। नीचे हमने कुछ बेस्ट Photo Selling Website के बारे में बताया है जहां पर आप अपने फोटो को बेच सकते हैं।
संबंधित पोस्ट: फोटोग्राफी से पैसे कमाने के तरीके
Best Photo Selling Website
- Adobe Stock
- Alamy
- Cetty Images
- Getty Images
- Shutterstock
- Istock
- Stocksy
- ImagesBazaar etc.
18. OLA या Uber का ड्राइवर बनकर
इन दिनो ये दोनो कंपनियां काफी चर्चा में आ रही हैं। आज कई सारे लोग OLA और Uber से गाड़ी बुक करते है। इसलिए अगर आपके पास खुद की बाइक या कार है तो आप OLA या Uber के ड्राइवर बन सकते है।
आप OLA या Uber के ड्राइवर बनकर रोजाना 1500 रुपये तक आसानी से कमा सकते है। अगर आप एक स्टूडेंट है और आप यह सोच रहे है कि Student Paise Kaise Kamaye तो यह आपके लिए बेस्ट आइडिया है।
19. Quora पर पोस्ट कर के
आपने देखा ही होगा, बहुत से सावल आप जब गूगल पर सर्च करते हैं तो Quora.com के रिजल्ट भी दिखते हैं, क्युकी कई लोग Quora पर भी अपने सवाल करते हैं और उनका सटीक जवाब कुछ लोग देते हैं। अगर आप Quora पर अकाउंट बनाते हैं तो आप भी लोगों को सवाल का जवाब दे सकते हैं।
जीतने जादा लोगों को सवाल का जवाब देंगे उतनी आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और लोग आपको फॉलो करना भी शुरू कर देगे, जीतने जादा आपको फॉलोवर्स होंगे उतने जादा आप पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप सोच रहे हैं की Quora से पैसे कमा सकते हैं, तो आपको बात दूँ Quora पर आप सवाल का जवाब देने के अलावा किसी भी विषय पर पोस्ट भी लिख सकते हैं जैसे ब्लॉग पर लिखते हैं, और कई सारे ब्रांड quora पर sponsored post करवाते हैं, और आप Affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते हैं।
Note- ध्यान दें Students के लिए Online पैसे कमाने के लिए जीतने तरीके हैं उन्मे पैसा कमाने में समय लग सकता है, रिजल्ट तुरंत नहीं मिलता है थोड़ा समय लगता है, इसलिए मेहनत करने के साथ साथ-साथ धैर्य भी रखना होगा।
20. AI Video Translate से पैसे कमाए
जैसे-जैसे आज कल AI technology बढ़ रही है वैसे-वैसे पैसे कमाने के तरीके भी निकल के या रहे हैं, अगर आप स्टूडेंट हैं और परत टाइम पैसे कमाने चाहते हैं, तो आप AI की मदद से किसी भी विडिओ को किसी भी भाषा में ट्रैन्स्लैट कर के पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको Fiverr.com या freelancer जैसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा, और और अच्छी प्रोफाइल बनाने के बाफ Gigs बनाए और उसको अच्छे से optimize करें, Gigs में अच्छे से ये बताएं की आप AI से realistic voice से विडिओ ट्रैन्स्लैट करते हैं किसी भी भाषा में। आइस बहुत से लोग हैं जो अपनी विडिओ को ट्रैन्स्लैट करवाना चाहते हैं सस्ते में, और आप 30 सेकंड से 5 मीनूट के एक विडिओ का Rs. 500 से Rs. 8,000 चार्ज कर सकते हैं।
AI से विडिओ ट्रैन्स्लैट कैसे करे
ऐसे बहुत से AI Tool हैं जो Video translation का फीचर देते हैं जैसे के हाल ही मे लॉन्च हुआ Wondershare का Virbo Ai Tool, इस टूल की मदद से Student पैसे काम सकते हैं, सर्विस बेच कर। वैसे हमने एक पोस्ट लिखा है जिसमे AI से पैसे कमाने के तरीके बताएं हैं, अगर रुचि हो तो क्रप्या ये पोस्ट जरूर पढ़ें।
21. Thumbnail बना कर
अगर आपको फोटो एडिटिंग आती हैं तो आप पढ़ाई के साथ-साथ फोटो एडिटिंग से पैसे कमा सकते हैं, फोटो एडिटिंग से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं, लेकिन सब से जादा अच्छा तरीका है youtubers के लिए Thumbnail बनाना। सब से पहले आप उन youtubers की लिस्ट तयार करें जिनके Thumbnail कुछ खास नहीं है, फिर उनको एक एक कर के मेल करें।
ईमेल में लिखें की आप उनके लिए अच्छे हाई क्वालिटी वाले थम्नैल बना सकते हैं, और उनको कुछ सैम्पल भेजें और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक भेजें जहां आपके बने हुए thumbnail होना चाहिए।
Note- पहले आप अपना इंस्टाग्राम बना कर खुद के डिजाइन किए गए thumbnail का पोस्ट कर दें ताकि क्लाइंट देख सके)
अगर आप 50 youtubers को मेल करते हैं तो 10 के तो रिप्लाइ आएंगे ही, और आप एक Thumbnail का Rs. 200 से Rs. 1200 ले सकते हैं। वैसे फोटो एडिटिंग से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं हमने इस पोस्ट में “Photo Editing से पैसे कैसे कमाए” उन सभी तरीकों के बारे में बात की है एक बार जरूर पढ़ें।
22. Subtitles लिखकर स्टूडेंट पैसे कमाए
आपने देखा होगा यूट्यूब पर कई विडोए में Subtitles लिख कर आते हैं, ये एक ऐसी सर्विस है जो जिस से Student परत टाइम में पैसे काम सकते हैं, बस आपको समझना ये होगा की subtitles कैसे जोड़े जाते हैं हर एक वर्ड के साथ। ये आप यूट्यूब पर ट्यूटोरियल देख लेना।
उसके बाद fiverr और freelancer वेबसाइट पर अकाउंट बनाएं और Subtitles servise देने के लिए Gigs optimise करें। यहाँ से आपको काफी सारे क्लाइंट मिल जाएंगे, जो अलग अलग देशों के हो सकते हैं, और उनसे आप अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हो।
दूसरा तरीका ये है, आप उन youtubers या instagram creators की तलाश करें जिनके विडिओ या रील में सबटाइटल्स नहीं हैं, सबकी एक लिस्ट बनाए, उसके बाद सभी को एक एक कर के E-मेल भेजें, अब जीतने लोगों को रिप्लाइ आएगा उनको अपनी बात समझाओ, की आप उनके विडिओ में जान डाल सकते हो सबटाइटल्स लिख कर, और उनसे भी उनकी विडिओ की डुरैशन के हीसब से पैसे ले सकते हैं।
23- Virtual Products बेचकर
वर्चुअल प्रोडक्टस (Virtual Products) जैसे के Online Bank Account खुलवाना, credit card का बेचना, Loan दिलवाना, Insurance करवाना, और आज के समय मे या बहुत आसान है, ऐसे बहुत से एप हैं जिन में से एक एप है “GroMo App” इस एप को इंस्टॉल कर लेना बस।
इस एप में आप Bank Account खुलवाने के अलावा Credit Crads, Policy, Loan Insurance जैसे प्रोडक्ट बेच सकते हो और एक क्रेडिट कार्ड बेचने पर आपको 3000 रुपए तक मिलते हैं, बस आपको अपनी ऑडियंस टारगेट करना है, इसके लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं।
वैसे अनलाइन कमाने के तरीके बहुत हैं जिनसे Students या Housewife सभी लोग पैसे कमा सकते हैं, और कुछ ऐसी वेबसाइट भी हैं, मैंने 25 पैसे कमाने वाली वेबसाइट बताई हैं, हो सकता है ये वेबसाइट स्टूडेंट के लिए भी लाभकारी हों इसलिए इस पोस्ट को जरूर पढ़ना
Note – आपको बता दूँ Students के लिए पार्ट टाइम जॉब आप LinkedIn पर भी तलाश कर सकते हैं, अपने स्किल के हिसाब से
FAQs – Student Paise Kaise Kamaye
प्र. मैं एक स्टूडेंट हूं पैसा कैसे कमाए?
उ. अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके पास अनेको तरीके है जिससे आप पैसे कमा सकते है। जैसे कि प्राइवेट जॉब, सरकारी जॉब, एफ्लिएट मार्केटिंग, ब्लोगिंग, यूट्यूब चैनल, फ्रीलासिंग, कंटेंट राइटिंग ऐप इत्यादि।
प्र. पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
उ. आज के समय में इंटरनेट पर कई सारे ऐप्स मौजुद है जो आपको पैसे कमाने का मौका देती है। जैसे कि Groww, MPL, SwagBucks, RojDhan, Dream11, CoinSwitchCuber, Meesho, Upstox, Rummy आदि।
प्र. मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?
उ. मोबाइल से पैसे कमाने के अनेको तरीके मौजुद हैं। जैसे कि गेम खेलकर, फैंटेसी टीम बनाकर, रेफर करके, फोटो सेल करके, यूट्यूब चैनल बनाकर, एफ्लिएट मार्केटिंग करके, मोबाइल रिचार्ज करके आदि।
क्या 10th पास स्टूडेंट ऑनलाइन पैसे कमा सकता है?
हाँ बिल्कुल कमा सकता है, Content Writing कर के, Blogging कर के, Freelancing कर के, वर्चुअल असिस्टेंट बनकर, बाकी इस पोस्ट में ऊपर सभी तरीके बताएं हैं।
Conclusion – Student Paise Kaise Kamaye
आज के समय में 10वीं या 12वीं के बाद पैसे कमाने के ढेरो तरीके मौजुद है। इनमें से कुछ विशेष तरीके बारे में आज हमने इस लेख में जाना है जिनसे आप अपनी पढ़ाई के साथ पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप मेरी बात मानते है तो मैं यहीं कहूंगा कि अगर आपको मजबूरी नहीं है, तो आप ऑनलाइन तरीके से ही पैसे कमाने का प्रयास करें, क्योंकिऑनलाइन तरीके से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
अत: मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा आर्टिकल पढ़ने के बाद 10वीं या 12वीं स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए? इस सवाल का जवाब मिल चुका होगा।