ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें 2024 में (Online Business Kaise Kare)

Online Business Kaise Kare: अगर आप अपने Business को दुनियाभर में फैलाना चाहते है, तो आपको अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाना चाहिए। बिज़नेस को ऑनलाइन शुरू करने से आपका ब्रांड पॉपुलर तो होता ही है। इसके साथ में ग्राहको को भी घर बैठे सेवा या सर्विस मिलती है।

इसी कारण आज कई सारे लोग अपने बिज़नेस को ऑनलाइन शुरू करना चाहते हैं लेकिन उन्हे पूरी जानकारी न होने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं। इसलिए आज हम इस लेख ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करें इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानने वाले है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें । Online Business Kaise Kare

जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि आप किसी भी बिज़नेस को ऑनलाइन दो तरीको से ला सकते हैं। पहला तरीका खुद की वेबसाइट या ऐप बनाकर तथा दुसरा तरीका मौजुदा प्लेटफॉर्म का उपयोग करना। इसमें मुख्य रुप से ई-कॉमर्स वेबसाइट को शामिल किया जाता है। जैसे – अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मितंरा आदि।

आप ऊपर बताए गए दोनो तरीको से अपने Business को Online ला सकते है। अगर आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन शुरू करना चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Table of Contents

खुद की वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करें

जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि ऑनलाइन बिजनेस के लिए वेबसाइट दो तरह की होती है। 1. बेसिक वेबसाइट, 2. एडवांस वेबसाइट

1. बेसिक वेबसाइट – यह वेबसाइट काफी साधारण होती है। इसमे केवल एक पेज़ होता है। इस पेज़ में आपकी कंपनी की जानकारी, मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर, सोशल मिडिया लिंक्स, पता, गूगल मैप इत्यादि जानकारी होती है। इसे बनाने में शुरूआत में सालाना 300 रुपये का खर्च आता है।

अगर किसी व्यक्ति को इंटरनेट की थोड़ी सी जानकारी है तो वह खुद मात्र 30 मिनट में बेसिक वेबसाइट बना सकता है। डोमेन व होस्टिंग बेचने वाली कंपनियां बेसिक वेबसाइट की सुविधा भी देती है। इसमें ऑफिशियल बिज़नेस ईमेल भी शामिल है।

2. एडवांस वेबसाइट – एडवांस वेबसाइट में बेसिक वेबसाइट के फीचर्स के अलावा भी बहुत सारे फीचर्स और ऑप्शन होते हैं। इसमें बहुत सारे पेज़ होते है। इसे सामान्य व्यक्ति द्वारा नहीं बनाया जा सकता है।

इस तरह की वेबसाइट कोई एक्सपर्ट या वेब डेवलपर या फिर डोमेन और होस्टिंग देने वाली कंपनियां बना सकती है। इस तरह की वेबसाइट को बनाने तथा उसके रखरखाव में काफी खर्च होता है। इसमें शुरूआती खर्च लगभग 2,000 रुपये सालाना आता है।

अगर आप Website बनाकर Online Business शुरू करना चाहते है, तो इसके लिए आपको निम्न चरणों को पालन करना होगा। ये चरण निम्न हैं-

1. सही ऑनलाइन बिज़नेस का चुनाव करें

अगर आप अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको सही ऑनलाइन बिज़नेस का चुनाव करना होगा। यह आपके बिज़नेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम होता है। इसमें आपको यह तय करना होगा कि आप कौनसा ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना चाहता है? और क्या बेचना चाहते है? आप किस तरह के ग्राहकों पर फोकस करेंगे? आपको इसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर लेनी चाहिए।

अक्सर लोग ऑनलाइन बिज़नेस का चुनाव करते समय में यह गलती करते है कि वे बिज़नेस का चुनाव प्रोफिट को ध्यान में रखकर करते है। जबकि Business का चुनाव बिजनेस शुरू करने के लिए लागत, जोखिम, लोन इत्यादि बातो को ध्यान में रखकर करना चाहिए। अगर आप इन सभी बातो को ध्यान में रखकर बिज़नेस शुरू करते है तो आपका बिज़नेस में सफल होने के चांस काफी बढ़ जाते है।

2. ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के लिए धन जुटाए

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए पैसा काफी जरुरी होती है। इसी तरह से ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के लिए भी पैसो की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आपके पास ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है, तो आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं।

3. अपनी वेबसाइट के लिए डॉमेन खरीदे

अगर आप खुद की वेबसाइट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक डोमेन खरीदना होगा। आप Godaddy.com, Squarespace.com, Hostinger.in, Domains.google, Bigrock.com  आदि  प्लेटफॉर्म से डॉमेन नेम खरीद सकते है। आपका डोमेन नेम हमेशा आपके बिज़नेस से संबधित होना चाहिए।

इस बात का ध्यान रखे कि अगर आपने कोई डोमेन नेम पसंद किया है, लेकिन उसे पहले ही किसी दुसरे ने खरीद लिया है, तो आप उसे खरीद नहीं सकते है। हालांकि अगर वह व्यक्ति उस डोमेन नेम को बेचने के लिए इच्छुक है, तो आप उससे संपर्क करके खरीद सकते है। अगर आप जानना चाहते है कि आपका डोमेन नेम मौजुद है या नहीं? तो आप इन वेबसाइट से पता कर सकते है।

डोमेन नेम की कीमत: सामान्यत: डोमेन नेम की पहले साल की कीमत लगभग 140 रुपये होता है। हालांकि अलग अलग वेबसाइट पर डोमेन की कीमत भी अलग अलग हो सकती हैं। इसकी कीमत कई शर्तों पर निर्भर करती है। इसमें डोमेन नेम को कम से कम दो साल के लिए लेना, इसके साथ में हॉस्टिंग लेना इत्यादि शामिल हैं। इसके अलावा डोमेन नेम को हर साल रिन्यू भी कराना पड़ता है।

 डोमेन नेम कब खरीदे: कई सारे लोगो के मन में यह सवाल आता हैं कि डोमेन नेम कब खरीदे? इस संबध में विशेषज्ञो का कहना है कि जब आप अपनी कंपनी और ब्रांड रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करे, उससे पहले डोमेन नेम खरीद लेना चाहिए।

डोमेन नेम कितने खरीदे: इसका मतलब है कि एक ही नाम से किस किस तरह के डोमेन नेम खरीदने चाहिए? चलिए विस्तार से समझते है। आपने कई वेबसाइट के पीछे .com, .in, .co.in, .info इत्यादि लिखा होगा। भारत में वेबसाइट के पीछे सामान्यत: .com, .in, .co.in लिखा होता है। अगर आपके ब्रांड के नाम से तीनो डोमेन नेम मौजुद है तो आपको उन तीनो डोमेन नेम को खरीद लेना चाहिए।

मान लीजिए कि आपकी कंपनी या ब्रांड का नाम abcd है। आपने abcd.com डोनेम नेम खरीद लिया है। इसके बाद अगर आप देखते है कि abcd.in, abcd.info, abcd.co.in भी मौजुद है और सस्ते में मिल रहे है तो आपको इन्हे भी खरीद लेना चाहिए। इससे अगर भविष्य में आपका ब्रांड फेमस होता है तो उस समय कोई अन्य व्यक्ति उसी नाम से मिलता जूलता डोमेन नेम नहीं खरीद पाएगा।

4. वेब हॉस्टिंग खरीदें

वेबसाइट बनाने के लिए आपको Domain Name के साथ Hosting भी खरीदनी होगी। इसमें आपकी वेबसाइट का डाटा होता है। हॉस्टिंग में 1 जीबी से 50 जीबी तक या इससे ज्यादा डेटा स्टोरेज मिलता है। अगर आप वेबसाइट पर अधिक फोटो या विडियो का उपयोग करते है तो आपको अधिक डेटा स्टोरेज की जरुरत होगी।

इसके अलावा अगर आप Payment Getway रखते है, तो आपको अधिक सुरक्षा की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको SSL Certificate की आवश्यकता होती है। इसे आप Domail बेचने वाली कंपनी से खरीद सकते है। होस्टिंग दो प्रकार की होती है-

1. डेडिकेटेड होस्टिंग: इसे वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (VPS) के नाम से भी जाना जाता है। फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी वेबसाइट इसी होस्टिंग का प्रयोग करती है। इसमें आपको पूरा सर्वर दे दिया जाता है। इसमें स्पेस की कोई सीमा नहीं होती है।

2. शेयर्ड होस्टिंग: इस प्रकार की होस्टिंग में एक ही सर्वर से बहुत सारी वेबसाइट कनेक्ट होती हैं। इसमें स्पेस अनलिमिटेड नहीं होता है। आप 200 जीबी तक के स्पेस की होस्टिंग खरीद सकते हैं।

चलिए इसे हम एक उदा. से समझते है। आप डेडिकेटेड होस्टिंग को इस तरह समझ सकते है कि मान लीजिए कि कोई जमीन है जिस पर कोई मकान बना है। डेडिकेटेड होस्टिंग में आपको यह पूरा मकान दे दिया जाता है अर्थात पूरा स्पेस आपको मिल जाता है। जबकि शेयर्ड होस्टिंग की तुलना आप मकान के कमरें से कर सकते है। यानि कि आपको उस मकान का कुछ हिस्सा मिलता है।

5. वेब डिज़ाइनिंग करना

वेबसाइट के लिए Domain Name और Hosting खरीदने के बाद अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन करें। अगर आपको कंप्यूटर तथा इंटरनेट की जानकारी है तो आप स्वंय डिज़ाइनिंग कर सकते हैं। इंटरनेट पर पहले से तैयार टेम्पलेट मौजुद है। आप उनका इस्तेमाल कर सकते है।

वहीं अगर आपको डिज़ाइनिंग करना नहीं आता है या फिर आप वेबसाइट डिज़ाइनिंग में अपना समय नहीं लगाना चाहते है तो आप वेब डेवलपर को हायर कर सकते है। वेबसाइट डिज़ाइन कराने में 5 हजार से 5 लाख रुपये तक खर्च हो सकते है।

6. सर्च इंजन ऑप्टिमाइज का ध्यान रखें

अगर किसी व्यक्ति को ऑनलाइन खरीदारी करनी होती है तो सबसे पहले वह Google पर सर्च करता है। उसके बाद वह वेबसाइट पर जाकर किसी प्रोडक्ट को खरीदता है। अगर आप सर्च के इस गणित को समझ जाते है तो आपको बिज़नेस में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

अगर आप चाहते है कि आपकी वेबसाइट गूगल सर्च में सबसे पहले दिखे तो इसके लिए आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइज (SEO) टूल के बारे में जानना होगा। इसका प्रयोग करके आप अपने बिज़नेस के लिए सर्च इंजन से ट्रैफिक ला सकते है।

7. बिज़नेस मार्केटिंग करें

Online Business Kaise Kare a marketing demo

अगर आप Online Business में सफल होना चाहते है तो इसके लिए Marketing काफी महत्वपूर्ण है। मार्केटिंग से अधिक से अधिक लोगो को आपके बिज़नेस के बारे में पता चलेगा। आप नीचे दिए गए तरीको से अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते है।

1. सोशल मिडिया

बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा जरिया सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है। आप फेसबुक पर अपने ब्रांड का पेज़ बनाकर हजारों-लाखों लोगों को अपने बिज़नेस के बारे में बता सकते है। इससे अच्छा रिजल्ट न मिलने पर आप फेसबुक पेज़ को प्रमोट भी करवा सकते है। हालांकि इसके लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा आप इंस्टाग्राम पर बिज़नेस प्रोफाइल बनाकर भी बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है।

2. गूगल विज्ञापन

आप अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए Google Ads का प्रयोग कर सकते है। इसे Adwords भी कहा जाता है। इसके माध्यम से आपकी वेबसाइट गूगल के सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर आती है। यानि कि इसमें आपको गूगल को कुछ पैसे देने (लगभग 7 हजार रुपये महीना) होते है। इसके बदले में गूगल आपकी वेबसाइट को प्रमोट करता है।

इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट के बारे में गूगल पर सर्च करता है और किसी भी वेबसाइट को ऑपन करता है, उसे वेबसाइट के साइड में विज्ञापन के रुप में आपका प्रोडक्ट दिखाई देगा। इसके अलावा आप 1800-572-8309 पर संपर्क करके Google Ads के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

3. SEO (Search Engine Optimize)

वेबसाइट में कंटेंट डालते समय बिज़नेस या प्रोडक्ट संबधित कुछ Keyword का इस्तेमाल करें। इससे Google को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चलता है। कंटेंट में सही तरीके से Keyword का प्रयोग होने से जब कोई व्यक्ति Google पर आपके प्रोडक्ट संबधित कुछ सर्च करता है तो गूगल सर्च में आपकी Website सबसे ऊपर आ जाती है।

4. आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस से संबधित शॉर्ट विडियो बनाकर इंस्टाग्राम या फेसबुक पर पोस्ट कर सकते है।

5. आप अपने प्रोडक्ट या बिज़नेस से संबधित क्रिएटिव फोटो और क्रिएटिव कंटेंट तैयार करके उन्हे फेसबुक व इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते है।

6. आप ईमेल मार्केटिंग की मदद से भी अपने प्रोडक्ट या बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है। ईमेल मार्केटिंग के लिए Mailchimp.com, sendinblue.com आदि की मदद ले सकते है।

7. अपने ऑनलाइन बिज़नेस को सफल बनाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग के साथ ऑफलाइन मार्केटिंग भी करें। जैसे – अखबारों में विज्ञापन देकर, समय समय पर अलग अलग स्थानों पर इवेंट करवाकर, किसी चैरिटी को स्पॉन्सर करके आदि।

खुद का ऐप बनाकर अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करें

a animation image man hand slide mobile screen to pop up apps

आज के समय में कई सारे लोग ऐप की मदद से अपना बिज़नेस कर रहे हैं। ऐप का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को ऑर्डर कर सकता है और साथ में उसका भुगतान भी कर सकता है।

अगर आप भी अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाना चाहते है तो आप अपना ऐप बनवा सकते है। खुद का ऐप बनाने के लिए आपके पास वेबसाइट होना जरुरी नहीं है। लेकिन अगर आपने वेबसाइट बना ली है तो इससे कस्टमर का भरोसा बढ़ जाता है।

अगर आप अपने बिज़नेस के लिए बेसिक ऐप बनाना चाहते है तो आप खुद ही बना सकते है। वहीं अगर आप एडवांस ऐप बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी ऐप डेवलपर या एक्सपर्ट की सहायता लेनी होगी। इसके अलावा आप ऐप बनाने के लिए निम्न प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते है-

  • buildfire.com
  • appmysite.com
  • apphive.io
  • appypie.com
  • andromo.com
  • appsgeyser.com

मौजुदा प्लेटफॉर्म की मदद से ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करें

अगर आप स्वंय की वेबसाइट या ऐप नहीं बनाना चाहते है तो आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंतरा, स्विगी, जोमेटो आदि प्लेफॉर्म का इस्तेमाल करके भी ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है। इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है। अगर आपके पास स्वंय का प्रोडक्ट नहीं है तो आप किसी कंपनी से थोक भाव में सामान खरीदकर भी इन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते है।

अगर आप इन प्लेटफॉर्म के जरिए अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्न चीजो की जरुरत पड़ेगी-

  • फोन नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर
  • ईमेल आईडी

इसके फायदे

  • यहां पर आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रमोशन के लिए पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
  • इन प्लेटफॉर्म पर समय समय पर ऑफर आते रहते है जिससे आपकी बिक्री काफी बढ़ जाती है।
  • आप ऑनलाइन बिज़नेस को घर पर भी शुरू कर सकते है।

इसके नुकसान

  • ये प्लेटफॉर्म कमीशन के रुप में कमाई का एक हिस्सा (लगभग 30%) लेती है।
  • प्रोडक्ट की बिक्री से मिले पैसे तुरंत आपके खाते में ट्रांसफर नही किए जाते है। 15 दिन या 1 महीने तक की कुल कमाई में से अपना कमीशन काटने के बाद बचे हुए पैसे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते है।

पॉपुलर ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज

चलिए अब हम आपको कुछ बेहतरीन ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज के बारे में बताते है जिनसे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

  • ऑनलाइन हैंडमेट चीजो को बेचने बिजनेस
  • ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाए
  • अपना यूट्यूब चैनल बनाए
  • कंटेंट राइटिंग का बिजनेस शुरू करें
  • ब्लोगिंग
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • एफ्लिएट मार्केटिंग
  • ऐप बनाने का बिज़नेस
  • डोमेन व होस्टिंग खरीदने तथा बेचने का बिजनेस
  • सर्वे करने का बिजनेस
  • ऑनलाइन होस्ट बनकर
  • ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस

FAQs – Online Business Kaise Kare

सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है?

बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज

1. यूट्यूब चैनल
2. ब्लोगिंग
3. पैड कंटेंट राइटिंग
4. एफ्लिएट मार्केटिंग
5. डिजिटल मार्केटिंग
6. डोमेन व होस्टिंग खरीदने तथा बेचने का बिजनेस
7. ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस आदि।

क्या ऑनलाइन कमाई संभव है?

हां, ऑनलाइन कमाई करना संभव है। आप स्वंय का ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है।

खुद का ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?

खुद का ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें

• सही बिजनेस का चुनाव करें
• पैसो की व्यवस्था करें
• कंपनी रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस प्राप्त करें
• डोमेन खरीदे
• होस्टिंग खरीदे
• वेब डिजाइनिंग करें
• SEO का ध्यान रखे
• मार्केटिंग करें

क्या घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस किया जा सकता है?

हां, आप घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते है। हम बता दे कि अधिकांश ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज को घर बैठे शुरू किया जा सकता है।

Conclusion – ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें

दोस्तो, आज हमने इस लेख Online Business Kaise Kare से संबधित सभी महत्वपूर्ण बातो के बारे में जाना। अगर अभी भी आपके मन में ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें से संबधित कोई शंका या प्रश्न है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है। इसके अलावा अगर हमारा लेख आपके लिए फायेदमंद साबित हुआ है तो इसे अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करें।

मेरा नाम Prem Jatol है और मैं राजस्थान के बाड़मेर में रहता हूँ। मैंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और इसके अलावा मैंने वेब डेवलपमेंट का कोर्स भी किया है। मैं पिछले 4 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं। मुझे SEO का भी पूरा ज्ञान है

Leave a comment